mPokket loan app review in hindi | mPocket app review

mPokket App क्या है | MPokket से लोन कैसे लेते है ( Personal Loan ) | MPokket loan aap review in hindi | MPocket से लोन लेने की योग्यता क्या है।

दोस्तों हम सभी लोग अपने जीवन में अपने योग्यता के अनुरूप काम करते हैं और पैसे कमाते हैं, लेकिन जिस प्रकार महंगाई बढ़ रही है ऐसे में हम जितने भी पैसे कमाते हैं। वह सारे पैसे हमारे दैनिक जरूरत को पूरा करने में खर्च हो जाते हैं।

ऐसे में जब हमारे घर में कोई ऐसा बड़ा काम आता है जिसे करने के लिए अधिक पैसे की आवश्यकता होती हैI

तब हमें पैसे किसी दूसरे व्यक्ति से पैसे उधार लेने पड़ते हैं। हम उधार लेने के लिए अपने दोस्त या सके संबंधित के पास जाते हैं, लेकिन जब जाकर वहां पर हम बोलते हैं की हमें इतने पैसे की आवश्यकता है तो वहां से जवाब आता है कि हमारे पास इतने पैसे नहीं है।

ऐसे में हम खाली हाथ अपने घर वापस आ जाते हैं और दिन रात चिंता में डूबे रहते हैं, कि हमें पैसे कहां से प्राप्त हो ताकि जो काम पैसे के अभाव में रुका हुआ हैI

 उसे हम पूरा कर सकें अगर आप भी अपने जीवन में इस प्रकार के परिस्थिति का सामना कर रहे हैं, तो मैं आज आपको एक ऐसे ही लोन देने वाले एप्स के बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम से आप आसानी से घर बैठे लोन ले सकते हैंI

 उस एप्स का नाम है, MPokket loan app. अब आपके मन मे सवाल आएगा कि यहां से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे? ब्याज क्या होगी लोन चुकाने की समय अवधि क्या होगी? 

अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आखिर तक पढ़ते रहेI

mPokket loan app kya hai

MPocket loan aap एक प्रकार का लोन देने वाला ऑनलाइन portal है इसके माध्यम से आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैंI इसका टैग लाइन है “छात्रों और वेतनभोगी पेशेवरों के लिए सुरक्षित और तत्काल व्यक्तिगत ऋण“, तो इसमें हम स्टूडेंट्स और जॉब वाले तुरंत आसानी से लोन ले सकते है।

अगर आप नौकरी करते हैं या स्टूडेंट है तो आप यहां पर आसानी से अपनी जरूरत के मुताबिक लोन ले सकते हैं।

इस एप्स को आज की तारीख में गूगल प्ले स्टोर से 7 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग गूगल प्ले स्टोर में 4+ है।

इस एप्स की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे आरबीआई (RBI) के द्वारा सर्टिफाइड किया गया है. इसलिए यहां पर आपके साथ कोई भी धोखाधड़ी जैसी घटना होने की संभावना बिल्कुल ना के बराबर है।

mPokket से लोन लेने के फायदे क्या है | Benifit of mPokket Loan

mPokket loan app के बारे में कुछ चुनिंदे फायदे निम्न है-

  • ये loan application आपको कुछ घंटों या ये कहें कि कुछ मिनटों में आपको Rs 1000 – Rs 30000 तक का instant Personal loan दे देती है।
  • लोन चुकाने के समय अवधि 4 महीनो तक की होती है।
  • सारा काम आप ऑनलाइन तरीके से कर सकते है।
  • mPokket इंस्टेंट loan आवेदन प्रक्रिया के लिए आपको physical डाक्यूमेंट्स जमा करने की आवश्यकता नहीं है, इसके बजाय बस अपनी सेल्फी और KYC के साथ स्कैन की गई photo अपलोड करें। ऑनलाइन ऋण आवेदन इससे आसान नहीं हो सकते।
  • यहां पर पैसे आपके बैंक अकाउंट में आसानी से आपके बैंक में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो पैसे Paytm के माध्यम से भी आप ले सकते हैं।

MPokket एप से लोन कितना मिलेगा 

MPokket loan आपको आसानी से ₹1000 से लेकर ₹30000 का लोन यहां पर आपको मिल जाएगा। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको यहां पर आसानी से ₹500 से लेकर ₹10000 का लोन आपको यहां पर मिल जाएगा।

mPokket ₹ 10,000 के वेतन से कम के आवेदनों के लिए भी पर्सनल loan प्रदान करता है।

MPokket loan aap कितने प्रकार का लोन देता है?

MPokket loan aap 4 प्रकार का लोन देता है।

2 types के पर्सन को ये लोन देते है पहला जो लोग जॉब करते है और दूसरा जो स्टूडेंट्स है।

MPokket students loan

छात्रों को उनके जीवन की सबसे महत्वपूर्ण time के दौरान मदद करने के लिए mPokket छात्रों के लिए सबसे अच्छा इंस्टेंट लोन ऐप प्रदान करता है। अगर आप एक छात्र हैं और आप पढ़ाई लिखाई करते हैं और आपको तत्काल में पैसे की आवश्यकता है तो आप MPocket loan aap माध्यम से आसानी से पैसे ले सकते हैं।

MPokket Salaried loan

अगर आप एक नौकरी पेशा व्यक्ति हैं और आपको पैसे की तत्काल जरुरत पड़े, तो आप MPokket Salaried loan ले सकते हैं और अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। सबसे खास बात ये है अगर आपकी सैलरी 10,000 से कम भी है तो भी आप इंस्टेंट लोन ले सकते है।

इस प्रकार के लोन में आपको किसी प्रकार के कागजात देने की जरूरत नहीं है, आप ऑनलाइन ही किस कर सकते है

MPokket से लोन लेने पर चुकाने की समय अवधि

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने इस एप्स के द्वारा कितने रुपए का लोन लिया है उसके अनुरूप ही आपको यहां पर लोन चुकाने के लिए समय अवधि दी जाएगी।

अगर आप MPokket लोन एप्स के माध्यम से लोन लेते हैं तो आपको यहां पर चुकाने के लिए 61 दिन से लेकर 120 दिन का समय दिया जाएगा | 

MPokket लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा

दोस्तों अगर आप कहीं से भी लोन ले रहे हैं तो आपको उसके ब्याज दर के बारे में जानकारी हासिल करना काफी आवश्यक होता है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम जो पैसे लोन के तौर पर ले रहे हैंI

उसकी ब्याज दर लोन की राशि से अधिक हो जाती है और हमें अधिक पैसे चुकाने पड़ते हैंI इसके अलावा अगर ब्याज दर अधिक होगा तो लोन की राशि चुकाने में आपको काफी परेशानी या दिक्कत आ सकती हैI जहां तक आप mPokket app लोन ले रहे हैं तो आपको ब्याज दर 2% मासिक से लेकर 6% मासिक तक आपको देना पड़ेगाI

mPocket loan fees और charges 

MPokket लोन ऐप के माध्यम से अगर आप आप पैसा ले रहे हैं, तो आपको यहां पर ₹34 से लेकर ₹230 का प्रोसेसिंग फीस देना पड़ सकता है इसके अलावा भारतीय इनकम टैक्स नियम के अनुरूप आपको यहां पर 18% जीएसटी भी देना होगाI

mPokket से लोन लेने की योग्यता क्या है

  • भारत का स्थाई निवासी होना आवश्यक हैI
  • उम्र सीमा 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिएI
  • आपके पास पहचान पत्र जरूर होना चाहिएI
  • आप नौकरी करते हैं तो आप की मासिक आय ₹9000 होनी चाहिएI
  • अगर आप एक छात्र हैं तो आपके पास कॉलेज का आईडी कार्ड होना चाहिएI

mPokket loan app लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • नौकरी पेशा लोगों के लिए बैंक स्टेटमेंट, जहा नौकरी करते हैं उसका विवरण
  • मेल आईडी
  • छात्रों लिए स्कूल और कॉलेज का आईडी कार्ड

Loan लेने की प्रक्रिया क्या है-

  • सबसे पहले आपको इस एप्स को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगाI
  • इसके बाद अपने मोबाइल में इस ऐप को ओपन करेंगेI
  • अब आप अपना यहां पर अकाउंट मोबाइल नंबर के द्वारा क्रिएट करेंगेI
  • आप अपनी कुछ बेसिक जानकारी यहां पर डालेंगे और साथ में डॉक्यूमेंट भी अपलोड करेंगेI
  • इसके बाद आपको अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करनाI
  • फिर आप यहां पर अपनी Eligibility की जांच करेंगे कि आप यहां पर लोन लेने के योग्य है कि नहींI
  • आप यहां पर लोन लेने के योग्य होंगे तो आपको यहां पर भिन्न प्रकार का लोन ऑफर किया जाएगा उनमें से आप अपनी जरूरत के मुताबिक लोन के ऑफर का चयन करेंगेI
  • आपका यहां पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगाI
  • इसके बाद आपकी लोन की राशि यहां पर approved की जाएगी  और पैसे को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगाI

mPokket loan helpline number 

अगर आपको यहां पर लोन लेने में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं इसका हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं- 

Customer Support:033-6645-2400 (10:00 am to 7:00 pm from Monday to Saturday)
Emailsupport@mpokket.com
Websitewww.mpokket.in

FAQ

mPokket loan app kya hai ?

MPokket loan aap एक प्रकार का लोन देने वाला ऑनलाइन portal है इसके माध्यम से आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैंI इसका टैग लाइन है “छात्रों और वेतनभोगी पेशेवरों के लिए सुरक्षित और तत्काल व्यक्तिगत ऋण“, तो इसमें हम स्टूडेंट्स और जॉब वाले तुरंत आसानी से लोन ले सकते है।

mPokket एप से लोन कितना लोन ले सकते है ?

mPokket loan app से हम ₹10,00 से लेकर ₹30,000 का लोन यहां पर ले सकते है।

mPokket loan fees और charges क्या है ?

mPokket लोन ऐप के माध्यम से अगर आप आप पैसा ले रहे हैं, तो आपको यहां पर ₹34 से लेकर ₹230 का प्रोसेसिंग फीस देना पड़ सकता है इसके अलावा भारतीय इनकम टैक्स नियम के अनुरूप आपको यहां पर 18% जीएसटी भी देना होगाI

mPokket loan helpline number kya hai

Customer Support number: 033-6645-2400 (10:00 am to 7:00 pm from Monday to Saturday)

कॉलेज में रहते हुए मुझे loan कैसे मिल सकता है?

mPokket, भारत में सबसे अच्छे कॉलेज लोन ऐप में से एक है, कॉलेज के छात्रों के लिए इंस्टेंट loan प्रदान करता है, जिसे approve होने के लिए अपने KYC documents के साथ प्रवेश का प्रमाण – मार्कशीट, कॉलेज आईडी, प्रवेश पत्र आदि प्रस्तुत करने होंगे।

Founder of mPokket

Gaurav Jalan is the founder and CEO of mPokket and a member of the Fintech Association for Consumer Empowerment (FACE).

mpokket is rbi registered or not in hindi

हाँ, mPokket भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा अनुमोदित है ।

अन्य पढ़े-


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment