Money Tap से लोन कैसे ले | Money Tap Personal Loan App Review in Hindi

Money Tap से लोन कैसे ले – Money Tap Personal Loan App Review In Hindi

दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में हर एक व्यक्ति अपने जीवन में अपने परिश्रम और मेहनत के द्वारा पैसे कमाता है ताकि वह अपने दैनिक जरूरत को पूरा कर सकें लेकिन जिस प्रकार आज महंगाई बढ़ रही है। ऐसे में हम जितने भी पैसे कमाते हैं उन्हें बचा पाना हमारे लिए संभव नहीं है। और ऐसे में अगर आपके घर में कोई बड़ा काम आ जाए उसे करने के लिए अधिक पैसे की आवश्यकता है तो उसके लिए हमें पैसे उधार लेने के लिए अपने दोस्तों या सगे संबंधित के पास जाना होता है।

वहां जाने के बाद हम जब बोलते हैं कि हमें इतने पैसे की आवश्यकता है तो उनकी तरफ से जवाब आता है कि मेरे पास तो इतने पैसे नहीं हैं इसके बाद खाली हाथ घर वापस आ जाते हैं दिन रात इस चिंता में डूबे रहते हैं कि पैसे हमें कहां से प्राप्त हो ताकि जो काम पैसे के अभाव में रुका हुआ है उसे हम पूरा कर सके।

अगर आप भी अपने जीवन में इस प्रकार के इस स्थिति का सामना करते हैं तो मैं आज आपको एक ऐसे ही लोन देने वाले एप्स के बारे में बताऊंगा जिससे आप आसानी से पर्सनल लोन से ले सकते हैं।

अपने जरूरत को पूरा कर सकते हैं उस एप्स का नाम Money Tap loan App. अब आपके मन मे सवाल आएगा कि यहां से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे? लोन कितना मिलेगा? ब्याज दर? लोन चुकाने के लिए समय क्या दिया जाएगा?

अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े आइए जाने- 

Money Tap loan app क्या है

Money Tap एक प्रकार का लोन देने वाला ऑनलाइन वेबसाइट है जहां पर आप आसानी से अपनी जरूरत के मुताबिक पर्सनल लोन ले सकते हैं. अगर आप नौकरी करते हैं और आपके सैलरी अच्छी है तो आपको यहां पर आसानी से लोन मिल जाएगा भारत के 50 से अधिक शहरों में आप इस एप्स के माध्यम से लोन ले सकते हैं।

इस एप्स की सबसे बड़ी खासियत है कि इससे RBI और NBFC के द्वारा सर्टिफाइड किया गया है इसलिए money Tap loan aap विश्वास कर सकते हैं. इस एप्स को कुल मिलाकर गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है इसकी रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर 3+ है। (रेटिंग क्या है जानने के लिए क्लिक करे)

Money Tap loan app के प्रमुख विशेषताएं

  • आपकी सैलरी अच्छी है तो आपको यहां पर आसानी से लोन मिल जाएगा।
  • इस आप की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर आप अगर यहां पर किसी प्रकार का लोन लेते हैं और आप जितना पैसा खर्च करेंगे उसने पैसे का ही आपको यहां पर ब्याज दर देना होगा।
  • व्यापार लोन लेने के लिए किसी प्रकार के गारेंटर की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • यहां पर लोन चुकाने के लिए आपको समय अवधि भी अच्छी दी जाएगी।

Money Tap loan app पर लोन कितना मिलेगा

Money Tap loan app के माध्यम से आप को न्यूनतम ₹3000 और अधिकतम ₹500000 की राशि यहां पर लोन के तौर पर दी जाएगी।

Money Tap loan app लोन लेने पर ब्याज दर

दोस्तों अगर आप कहीं से भी लोन लेते हैं तो आपको उसके ब्याज दर के बारे में जानकारी हासिल करना आवश्यक है। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम जो पैसे लोन के तौर पर किसी बैंक या फाइनेंसियल संस्था से ले रहे हैं। उसकी ब्याज दर अपेक्षाकृत अधिक अगर होती है, तो आपको अधिक पैसे देने पड़ेंगे।

जो कि हम सबके लिए एक अतिरिक्त बोझ होगा। इसके अलावा अगर ब्याज दर अधिक होगी तो आपको लोन की राशि चुकाने में आपको परेशानी और दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। अगर हम बात करें कि आप Money Tap loan app मैं तो आपको यहां पर ब्याज दर न्यूनतम 13% और अधिकतम 36% आपको ब्याज दर प्रति वर्ष देना होगा। यहां कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आप यहां से कितना लोन ले रहा है उसके अनुरूप ही आपको यहां पर ब्याज दर देना पड़ेगा।

लोन की राशि पर लगने वाला ब्याज आपके क्रेडिट स्कोर, ब्याज, अन्य लोन आदि का आकलन करके लगाया जाता है।

Money Tap loan app लोन लेने पर चुकाने की समय अवधि

Money Tap loan app अगर आप लोन लेते हैं तो आपको चुकाने के लिए न्यूनतम 3 महीने और अधिकतम 36 महीने का समय दिया जाएगा यह इस बात पर निर्भर करता है आप यहां से कितने रुपए का पैसा लोन के तौर पर ले रहे हैं। उसके अनुरूप आपके यहां पर लोन चुकाने के लिए समय अवधि प्रदान की जाएगी।

Money Tap loan app लोन लेने की योग्यता

  • आवेदक की उम्र 23 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आप की न्यूनतम सैलरी ₹30000 होनी चाहिए अगर आप की मासिक आय उससे कम है तो आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • खुद का बिजनेस करने वाले या डॉक्टर या वकील भी इस एप्स के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन उसके लिए उनकी महीने की इनकम ₹30000 होनी चाहिए तभी उनको यहां से पर्सनल लोन मिल पाएगा।
  • अभी भारत के कुछ शरहो में ये लोन सुविधा उपलब्ध है – शरहो के नाम आगे देखे-

Money Tap के द्वारा भारत में कहां-कहां से लोन ले सकते हैं

  • अहमदाबाद
  • अंबाला
  • आनंद
  • औरंगाबाद
  • बेंगलुरु
  • भरूच
  • भोपाल
  • भुवनेश्वर
  • चंडीगढ़
  • चेन्नई
  • कोयंबटूर
  • देहरादून
  • दिल्ली
  • इरोड
  • फरीदाबाद
  • गांधीनगर
  • ग्रेटर नोएडा
  • गाजियाबाद 
  • गुंटूर
  • गुड़गांव
  • गुवाहाटी
  • हरिद्वार
  • हैदराबाद
  • इंदौर
  • जयपुर
  • जोधपुर
  • कोच्ची
  • कोल्हापुर
  • कोलकाता 
  • लखनऊ
  • मैंगलोर
  • मोहाली
  • मुंबई
  • मैसूर
  • नवी मुंबई
  • नागपुर
  • नासिक
  • नोएडा 
  • पंचकुला 
  • पुणे
  • रायपुर
  • राजकोट
  • सलेम
  • सिकंदराबाद
  • सूरत
  • ठाणे
  • तिरुपति
  • त्रिची
  • वड़ोदरा
  • विजयवाड़ा
  • विशाखापत्तनम

Money Tap loan app लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सैलरी स्लिप
  • जिस कंपनी में काम करते हैं उसका नाम और उसका ईमेल आईडी
  • Mobile के द्वारा खींचा हुआ सेल्फी फोटो

Money Tap loan app से लोन कैसे ले

Money Tap loan app लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुसरण करना होगा जिसका दुर्गा नाम आपको नीचे देंगे जो इस प्रकार है- 

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना होगा और वहां के सर्च बॉक्स में Money Tap app लिखना होगा।
  • आपके सामने इस एप्स को डाउनलोड करने का लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है और कुछ मिनट आपको इंतजार करना होगा फिर आपके मोबाइल में या एप्स डाउनलोड हो जाएगा आप यहां से भी क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जा सकते है.
  • इसके बाद आपको यहां पर SignUp करने के लिए तीन ऑप्शन दिखाई पड़ेगा Gmail, Facebook या मोबाइल नंबर उनमें आप मोबाइल का चयन कर लीजिएगा, क्योंकि मोबाइल के माध्यम से यहां पर साइन इन करना काफी आसान है।
  • अब आपके सामने एक नया page जाएगा जहां आपको अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल पर 6 अंको का ओटीपी आएगा।
  • इसके बाद आप खाली बॉक्स में ओटीपी को डालेंगे और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आपको अपने G-Mail आईडी को यहां पर लिंक करना होगा और आपसे यह कुछ परमिशन मांगेगा जिसको आपको allows करना होगा।
  • फिर आप अपने यहां पर अपनी कुछ जानकारी डालेंगे और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आपको अपनी मासिक सैलरी का विवरण यहां पर देना होगा और बताना होगा कि आप की सैलरी कितनी आती है और इस बैंक में आती है।
  • इसके बाद आप यहां पर अपनी लोन लेने की Eligibility की जांच करेंगे यहां आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी उसका आपको यहां विवरण देना है।
  • अगर आप यहां पर लोन लेने के योग्य होंगे तो आपके सामने लोन लेने का ऑफर आएगा वहां पर आप अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन का चयन करेंगे और लोन आप कब तक चुकाएंगे उसकी समय अवधि भी यहां पर select कर सकते हैं। 
  • जिसके बाद आपके लोन की राशि अप्रूव कर दी जाएगी और कुछ मिनटों के बाद ही आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Money Tap loan app Helpline Number

अगर आपको हिसाब से लोन लेने में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर जाकर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं इसका हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं- 

mail ID – hello@moneytap.com

Website – https://www.moneytap.com/

Money Tap क्या है ?

Money Tap भारत की पहली ऐसी ऐप है जो आधारित व्यक्तिगत क्रेडिट लाइन लोन देती है। जो बैंकों के साथ साझेदारी करके आपको लोन प्रोवाइड कराती है। एक बटन के टैप से, यह ऐप आपको कम से कम रु. 3000 या अधिक से अधिक रु. हमारे बैंकिंग भागीदारों द्वारा निर्धारित आपकी क्रेडिट सीमा के आधार पर 5 लाख। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आप केवल उस पर ब्याज देते हैं जो आप उपयोग करते हैं।

क्या Money Tap में इंट्रेस्ट रेट हाई(High) है ?

आपको केवल आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले फंड पर ब्याज देना होगा। निकासी के समय, आप लोन चुकाने की शर्तें चुन सकते हैं, जो 2 महीने से 3 साल के बीच कहीं भी हो सकती है। आपके द्वारा चुनी गई अवधि आपकी ईएमआई निर्धारित करेगी।
ब्याज दर किसी भी ‘पर्सनल loan’ के ब्याज दरों के बराबर है। यह भागीदार बैंक और उपयोगकर्ता के क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर प्रति माह 1.25% जितना कम हो सकता है।

Money Tap App से लोन मिलने में कितना समय लगता है?

सारी Information को सबमिट करने के 4 से 5 मिनट बाद Pre Approval मिल जाता है लेकिन KYC को पूरा करने के बाद Final Approval में कुछ दिनों का समय भी लग सकता है।

Money Tap App से कितना लोन मिलता है?

Money Tap App से आप 3 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य पढ़े-


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment