Early Salary Personal Loan Apply Online | Early Salary App Review in Hindi

Early Salary Loan Kaise Liya Jata Hai : Early Salary Personal Loan Apply Online – Early Salary App Review

दोस्तों आज की स्थिति में हर एक व्यक्ति अपने जीवन में अपने क्षमता के अनुरूप पैसे कमाता है और उन पैसों का इस्तेमाल हुआ अपने देने की जरूरत को पूरा करने के लिए करता है लेकिन कई बार हमारे जीवन में ऐसा भी आता है कि जब हमारे घर में कोई ऐसा विशेष काम आ जाए इसे करने के लिए हमें अधिक पैसे की आवश्यकता है।

तो हमारे पास इतने पैसे ही नहीं है कि हम उस काम को कर सके और हम सोचते रहते हैं कि पैसे हमें कहां से प्राप्त होता कि हम अपने उस काम को पूरा कर सकें अगर आप भी इस प्रकार के स्थिति का सामना करते हैं तो आपके लिए आप पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है।

क्योंकि मैं आपको आज एक ऐसे ही एप्स के बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम से आप घर बैठे आसानी से पर्सनल लोन के लिए कर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं उस एप्स का नाम Early Salary Loan app अब आपके मन मे सवाल आएगा कि यहां से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है।

लोन कितना मिलेगा डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे ब्याज दर क्या होगी लोन चुकाने के लिए समय कितना दिया जाएगा योग्यता क्या होगी अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आखिर तक पढ़े आइए जाने- 

Early Salary Loan app क्या है

Early Salary Loan app एक प्रकार का लोन देने वाला ऑनलाइन app है। इसके माध्यम से आप अपनी जरूरत के मुताबिक पर्सनल लोन से ले सकते हैं। इस एप्स को 2016 में गूगल प्ले स्टोर में पब्लिश किया गया था और आज की तारीख में से कुल मिलाकर 50L+ लोगों ने डाउनलोड किया है।

गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 3+ है इस एप्स की सबसे बड़ी खासियत है, कि इसे आरबीआई के द्वारा सर्टिफाइड किया गया है। इसलिए आप इस पर विश्वास कर सकते हैं।

Early Salary Loan app के प्रमुख विशेषताएं

  • यहां पर आपको आसानी ऑनलाइन तरीके से लोन मिल जाएगा।
  • यहां पर आपको अधिक अमाउंट का भी लोन कंपनी के द्वारा दिया जाता है ताकि आप अपने जरूरत को पूरा कर सकें।
  • बहुत ही कम डॉक्यूमेंट आपको यहां पर देने होंगे।
  • लोन की राशि अप्रूव होने से पहले आपको कोई भी Extra पैसा यहां पर नहीं देना पड़ता है। 

Early Salary Loan app पर लोन कितना मिलेगा

यहां पर आप को न्यूनतम ₹3000 और अधिकतम ₹500000 का लोन यहां पर मिल सकता है इसलिए आप यहां पर अपने जरूरत के मुताबिक लोन ले सकते हैं। और आपके सिबिल स्कोर और आपके सैलरी इनकम पर भी डिपेंड करता है।

Early Salary किस – किस शहर में लोन उपलब्ध है-

अभी Early Salary भारत के 49 शहरो में उपलब्ध है-

ग्वालियरजबलपुरभोपालविज़ागविजयवाड़ागुंटूरपटना
चंडीगढ़रायपुरदिल्ली NCRगोवाअहमदाबादराजकोटरांची
बेंगलूरमंगलोरमैसूरहुबलीबेलगाउंकोच्चीतिरुवनंतपुरम
त्रिचानणपल्लीपुणेGreater मुंबईनागपुरऔरंगाबादकोहलपुरनासिक
सोलापुरअमरावती (Mah)इंदौरसूरतबरोदाभुबनेश्वरजालंधर
अमृतसरलुधिअनाजयपुरकोटाचेन्नईकोयम्बटूरमदुरई
सेलमहैदराबादवारंगलकरीमनगरलखनऊदेहरादूनकोलकत्ता

Early Salary Loan app लोन लेने पर ब्याज दर

आज की तारीख में अगर आप किसी भी बैंक या फाइनेंशियल्स कंपनी से लोन ले रहे हैं तो आपको सबसे पहले देखना पड़ता है कि वहां पर आपको कितना ब्याज दर देना होता है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम जो लोन की राशि ले रहे हैं उससे अधिक हमें ब्याज चुकाना पड़ता है।

जो हमारे लिए एक प्रकार का अतिरिक्त नुकसान होता है इसके अलावा अगर ब्याज दर अधिक होगी तो आपको लोन की राशि चुकाने में काफी परेशानी और समस्या का भी सामना करना पड़ता है।

इसके विपरीत अगर आप Early Salary Loan app से लोन लेते हैं तो आपको न्यूनतम 0% और अधिकतम 30% वार्षिक ब्याज की दर से आपको यहां पर ब्याज दर देना पड़ेगा कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आप यहां से कितने रुपए का लोन ले रहे हैं उसके अनुरूप ही आपको यहां पर ब्याज दर देना पड़ेगा।

Early Salary Loan app लोन लेने पर चुकाने की समय अवधि

Early Salary Loan app से अगर आप Loan लेते हैं तो आपको चुकाने के लिए 90 दिनों से लेकर 2 साल का समय दिया जाता है यहां पर आपको लोन कितने दिनों में चुकाना है इस बात पर निर्भर करेगा कि आप यहां से कितने रुपए का लोन ले रहे हैं।

Early Salary App लोन पर लगने fees charge 

Early Salary Loan app अगर आप लोन लेते हैं तो आपको यहां पर प्रोसेसिंग फीस जीएसटी के साथ देना होगा इसके अलावा अगर आप यहां पर लोन की राशि सही वक्त नहीं चुकाएंगे तो आपको इसके लिए प्लांटी चार्ज भी यहां पर देना पड़ सकता है इसलिए आप लोन की राशि सही वक्त पर pay करेंगे।

Early Salary Loan app लोन लेने की योग्यता

  • Early Salary App लोन अगर आप करना चाहते हैं तो भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • उम्र 21 से 55 साल के बीच होनी चाहिए।
  • इनकम का स्रोत होना आवश्यक है।
  • अगर आप महानगर में रहते हैं तो आप की मासिक आय ₹18000 होनी चाहिए और महानगर में अगर आपने ही रहते हैं, तो आप की मासिक आय ₹15000 होनी चाहिए तभी जाकर आपको यहां पर लोन मिल पाएगा।

Early Salary Loan app लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड. वोटर कार्ड पैन कार्ड पहचान पत्र के तौर पर
  • वोटर कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट ऐड्रेस प्रूफ के तौर पर
  • पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप
  • बैंक अकाउंट नंबर

Early Salary Loan app से लोन कैसे लें

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा और वह आपको सर्च बॉक्स में early Salary Loan app लिखना होगा
  • फिर आपके सामने एप्स को डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना है कुछ मिनटों तक आप इंतजार करेंगे और आपके मोबाइल में Early Salary Loan app डाउनलोड हो जाएगा अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • फिर आप इस एप्स को ओपन करेंगे जहां पर आपको परमिशन को allow करना होगा।
  • आपके सामने एक नया page आ जाएगा  जहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल में ओटीपी आएगा उसे आपको verified करना होगा।
  • आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जहां आपको लॉग इन करने का तीन विकल्प दिखाई पड़ेगा  फेसबुक आईडी जीमेल आईडी और साइन इन उनमें से किसी एक का चयन कर लेंगे।
  • आपसे पर्सनल जानकारी यहां पर मांगी जाएगी उसका आपको विवरण देना है।
  • इसके बाद आप आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करेंगे और पर्सनल लोन अप्लाई करने के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • फिर आपको 2 से 3 मिनट तक इंतजार करना होगा क्योंकि एप्स आपके Loan Eligibility की जांच करेगी।
  • अगर आप यहां पर लोन लेने के योग्य हैं तो आपके बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ही ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Early Salary Loan app Helpline Number 

अगर आपको यहां पर लोन लेने में कोई परेशानी है दिक्कत आ रही है तो आप किसके हेल्पलाइन नंबर पर जाकर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं इसका हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है उसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं- 

Customer Care Number – 020-67639797

Email ID – care@earlysalary.com

Official Website – https://www.earlysalary.com/

Address – Office no. 404, The Chambers, (Samrat Chowk), Clover Park, Near Ganpati Chowk, Viman Nagar, Pune, Maharashtra 411014

अर्ली सैलरी की एक झलक (In Terms of Numbers ):

App Downloads1 crore
Loans दिए गए2 लाख 40 हजार
वितरित किया गया पैसा₹5000+ Crores
Happy Customers500,000 +
Corporate Tie-ups700+
ये आंकड़े ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार है (earlysalary.com)

Early Salary Loan app क्या है?

Early Salary एक Instant Personal Loan प्रदान करवाने वाली एप्लीकेशन है जो कि भारत के 49 शहरों में Instant Loan Provide करवाती है। इस एप्लीकेशन को 22 फ़रवरी 2016 को लांच किया गया था। इसके 50Lakh+ से भी जायदा डाउनलोड है।

Early Salary App लोन पर लगने fees charge क्या है?

Early Salary App पर आपको 0 से लेकर 30% पर अनुअल ब्याज के साथ लोन मिल जाता है। अपने Special कस्टमर को Early Salary App 0 प्रतिशत ब्याज पर भी लोन प्रदान करवा देती है।

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि आपको यह महत्वपूर्ण लेख पसंद आया होगा जो हमने लिखा है कि Early Salary Review आपको पसंद आया होगा, शेयर जरूर करें। यदि इस लेख के संबंध में आपके कोई प्रश्न या सुझाव हैं, तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

अन्य पढ़े:


Discover more from

Subscribe to get the latest posts to your email.

Leave a Comment