Kissht loan app – दोस्तों आज की तारीख में कोई नौकरी करता है तो कोई बिजनेस, सभी लोग अपने समर्थ के अनुरूप महीने में पैसे कमाते हैं और अपने दैनिक जरूरत को पूरा करते हैं। लेकिन कई बार इंसान के जीवन में ऐसा मोड़ आता है, जब उसे अधिक पैसे की आवश्यकता होती है, और उसके पास पैसे नहीं होते है।
तब वह उस स्थिति में किसी दूसरे व्यक्ति या अपने दोस्त के पास पैसे लेने के लिए जाता है और वहां जाकर जब बोलता है कि मुझे इतने पैसे की आवश्यकता है, तब वहां से जवाब आता है कि हमारे पास इतने पैसे नहीं है और हम खाली आज घर वापस आ जाते हैं। और दिन-रात इस चिंता में डूबे जाते है कि पैसे हमें कहां से मिल जाए ताकि जो काम हमारा पैसे के कारण रुका है उसे हम पूरा कर सके।
अगर आप भी अपने जीवन में इस प्रकार के परिस्थितियों का सामना कर रहे है तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है। मै आज आपको एक ऐसे ही लोन देने वाले ऐप के बारे मे बताऊंगा जिससे आप आसानी से लोन ले सकते है और अपनी जरूरत को पूरा कर सकते है।
उस ऐप का नाम kissht loan app है। अब आपके मन मे सवाल आएगा कि इस एप से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है, लोन कितना मिलेगा ब्याज दर कितना होगा लोन चुकाने के समय अवधि क्या होगी। अगर आप इसके बारे में कुछ भी नही जानते है तो कोई बात नही है। मै आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आखिर तक पढ़े।आइए जाने-
Table of Contents
Kissht loan app क्या है?
Kissht loan app एक प्रकार का ऑनलाइन लोन देने वाला वेबसाइट है। इसके माध्यम से आप अपनी जरूरत के मुताबिक पर्सनल लोन ले सकते है।
इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे आरबीआई के द्वारा सर्टिफाइड किया गया है। इसलिए यहां पर आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी होगी उसकी संभावना ना के बराबर है।
इस ऐप को 2014 में गूगल प्ले स्टोर में पब्लिश किया गया था। अब तक इसे कुल मिलाकर 41+ मिलियन लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है। और 10+ मिलियन कस्टमर है।
इसकी रेटिंग गूगल प्ले स्टोर में 3+ है। Kissht loan app स्वदेशी ऐप है, यानी भारतीय कंपनी है।
Company Details
Name | ONEMI TECHNOLOGY SOLUTIONS PRIVATE LIMITED |
Company Identification Number (CIN) | U72900MH2016PTC282573 |
Kissht loan app के विशेषताएं –
- अगर आप ऑनलाइन कोई भी चीज खरीदना चाहते है, तो आप इस ऐप के माध्यम से खरीद सकते है और पैसे आप यहा पर EMI के तौर पर Per month दे सकते है।
- अगर आपको तत्काल में पैसे की जरूरत है तो आप यहां पर आसानी से पैसे ले सकते है।
- Kissht loan app पर आप जो भी पैसे लोन के तौर पर लेते है, तो उसे चुकाने का समय अवधि अपने अनुसार आप यहा पर चयन कर सकते है।
- यहा पर आप आवेदन ऑनलाइन कर सकते है। इसके लिए आपको इसके ऑफिस में जाने की जरूरत नही है।
Kissht loan app से लोन कितना मिलेगा ?
Kissht loan app के ऊपर आपको न्यूनतम हजार रुपए और अधिकतम ₹200000 का लोन मिल जाएगा। लेकिन ये समय – समय पर बदलता रहता है। और ये आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करता है।
Kissht loan app पर लोन लेने पर ब्याज दर –
दोस्तों आज की तारीख में अगर आप कहीं से भी लोन ले रहे हैं तो उसके ब्याज दर के बारे में जानकारी लेना आपके लिए आवश्यक है। इसका प्रमुख कारण यह है कि कई बार ऐसा होता है कि हम जहां से लोन ले रहे है, उससे अधिक हमें ब्याज की राशि चुकानी पड़ती है। तो हमारे लिए एक प्रकार का घाटे का सौदा है। इसके अलावा अगर ब्याज दर अधिक है तो आपको लोन की राशि चुकाने में दिक्कत और परेशानी आएगी।
अगर आप Kissht loan app से लोन ले रहे है तो आपको ब्याज दर न्यूनतम 14% अधिकतम 36% आपको देना पड़ेगा। यहां कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आप यहा से कितने रुपए का लोन ले रहे है। और ये आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करता है। उसके अनुसार ही आपको यहा पर ब्याज दर देनी पड़ेगी। इसमें 6% तक प्रोसेसिंग फीस भी लगेगी।
Kissht loan app पर लोन लेने पर चुकाने की समय अवधि-
अगर आप इस ऐप के माध्यम से लोन ले रहे है तो आपको यहा पर चुकाने के लिए न्यूनतम 3 महीने और अधिकतम 24 महीने का समय दिया जाएगा। कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आप यहां पर कितने रुपए का लोन ले रहे है। उसके अनुसार ही आपको यहां पर लोन चुकाने का समय आपको प्रदान किया जाएगा।
Kissht loan app कितने प्रकार का लोन देता है
Kissht loan app तीन प्रकार के लोन प्रदान करता है उसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे है जो इस प्रकार है-
ऑनलाइन शॉपिंग परचेस लोन
वर्तमान दौर में लोग शोपिंग के दौरान ऑनलाइन भुगतान करना ज्यादा पसंद करते। अगर आप भी ऑनलाइन कुछ खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो आप इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग परचेज लोन ले सकते है।
इस प्रकार का लोन को चुकाने के लिए आपको यहां पर 3 महीने से लेकर 24 महीने का समय दिया जाएगा. कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने रुपए का ऑनलाइन शॉपिंग परचेज लोन ले रहे है उसके अनुसार आपको लोन चुकाने की समय अवधि दी जाएगी।
पर्सनल लोन
अगर आपको अपने घर की मरम्मत करानी है या आपको कहीं घूमने जाना है या बच्चों के स्कूल में एडमिशन कब आना है। ऐसे अनेको व्यक्तिगत जरूरत है और उन जरूरतों को पूरा करने के लिए आपको पैसे की आ सकता है। तो आप Kissht loan app के द्वारा आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है। यहा पर आपको आज न्यूनतम 1000 और अधिकतम 200000 का पर्सनल लोन मिल जाएगा। इस प्रकार के लोन को चुकाने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 24 महीने का समय दिया जाएगा और ब्याज दर न्यूनतम 14% अधिकतम 36% होगा।
रिवॉल्विंग लाइन ऑफ क्रेडिट
Kissht loan app के द्वारा आप रिवॉल्विंग लाइन ऑफ क्रेडिट लोन ले सकते है यहां पर आपको ₹30000 की राशि क्रेडिट के तौर पर दी जाएगी और आप उन पैसों का इस्तेमाल किसी प्रकार की जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते है।
Kissht loan app पर लोन लेने की योग्यता
- भारत का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
- उम्र सीमा 21 वर्ष न्यूनतम होनी चाहिए।
- इनकम का एक स्रोत होना आवश्यक है।
- महीने की आप की मासिक आय ₹12000 कम से कम होनी चाहिए।
Kissht loan से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट हाल के दिनों का
- मोबाइल से खींचा हुआ सेल्फी फोटो
Kissht loan app से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा और वहां के सर्च बॉक्स में Kissht loan app लिखना होगा।
- इसके बाद आपके सामने ऐप को इंस्टॉल करने का ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना है।
- फिर आप कुछ मिनटों तक इंतजार करेंगे आपके मोबाइल में Kissht loan app डाउनलोड हो जाएगा।
- अब आप अपने मोबाइल में इस ऐप को ओपन करेंगे वहां पर आपको sign up करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद आप अपना यहां पर मोबाइल नंबर डालेंगे
- फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
- उसके बाद आप खाली बॉक्स में ओटीपी डालेंगे।
- फिर आपसे कुछ परमिशन को यहां पर allow करने के लिए कहा जाएगा उसे कर देंगे।
- फिर आपको यहां पर अपने लोन Eligibility चेक करना होगा अगर आप यहां पर लोन देने के योग्य हैं तो आपके सामने एक आवेदन पत्र आएगा।
- इसके बाद आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देना है आज डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है।
- फिर आप अपना एप्लीकेशन यहां पर जमा कर देंगे
- इसके बाद ऐप के टीम के द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म का वेरिफिकेशन (KYC) किया जाएगा अगर आपका आवेदन पत्र नियम और शर्तों के अनुरूप है तो आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
Kissht loan app Helpline Number
अगर आपको यहां पर लोन लेने में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर जाकर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते है। इसका हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है उसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे है।
Registered Address: 10th Floor, Tower 4, Equinox Park, LBS Marg, Kurla West, Mumbai, Maharashtra 400070
Contact Number- 080 44745884 / 080 62816309
WhatsApp Number- +91 2248913631
Email- care@kissht.com
अन्य पढ़ें –
नमस्कार दोस्तों, मैं विकल सिंह, HMB(Hindi Me Business) का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Post Graduate हूँ. मुझे बिज़नेस में बहुत रूचि है, चाहे Online या Offline. HMB भी Business, Finance, Online Money Making आदि इस सभी विषयो की जानकारी देता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. 🙂 About Us
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.