हेलो दोस्तों, आज हम आप को FlexPay Payments App के बारे में बताने जा रहा हु और इसमें हम इसका फुल रिव्यु करेंगे। तो इस Article को पूरा जरुर पढ़े।
जब भी हम कुछ भी खरीदते हैं तो कभी – कभी हमारे पास Cash की कमी हो जाती हैं जिसके कारण हमे उस सामान को छोड़ना पड़ता हैं, भले ही वो सामान हमे बहुत पसंद था और हम उसे लेना भी चाहते थे।
तो दोस्तों यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो अब आप ऐसा कर भी पाएंगे क्योकि आज मैं आप को एक ऐसे Application के बारे में बताने जा रहा हु जिसका Use करके आप अपने पसंद के सामान को पहले खरीद सकते हैं और फिर आप उस सामन की कीमत को Installments में Pay कर सकते हैं। वो है Flexpay App, तो जानते है इसके बारे में फुल जानकारी
Table of Contents
Flexpay app क्या हैं?
Flexpay app एक बहुत ही तेज डिजिट क्रेडिट भुगतान करने वाली एक लोन एप्लीकेशन है। इस लोन प्लेटफार्म की मदद से नौकरी करने वाले, सेल्फ एंप्लॉयड तथा छोटे बड़े सभी तरह के व्यवसायी तथा दुकानदार अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से लोन को ले सकते हैं। यह लोन एप्लीकेशन आपको डिजिटल वॉलेट की सुविधा प्रदान करवाता है, जिसमें आप मुख्य रूप से किसी भी UPI QR कोड को स्कैन करके अपने भुगतान को कर सकते हैं।
इस ऐप कि मदद से आप scan now and pay later जैसी सुविधा का लाभ ले सकते हैं। Flexpay app पर आप सैलरी लोन के रूप में ₹200000 तक का लोन ले सकते हैं। इस Flex pay app ऐप की शुरुआत 9 सितंबर 2020 को की गई थी। Flex pay app को Vivifi India Finance Private Limited द्वारा लांच किया गया है।
इसकी मुख्य ब्रांच हैदराबाद (तेलंगाना) में है। Flex pay app के फाउंडर Anil Pinapala है। Flex pay APP NBFC द्वारा रेगुलेटेड व्यक्तिगत ऋण प्रदान करने वाली एक कंपनी है। Flex pay app पूरी तरह RBI के नियमों के अंतर्गत काम करता है।
Flexpay app इंस्टेंट लोन प्लेटफार्म की मदद से आप अपने घर पर बैठकर पूरे इंडिया में कहीं से भी लोन ले सकते हैं। जिसके लिए आपको किसी भी तरह के क्रेडिट हिस्ट्री की आवश्यकता नहीं होती है। इसी के साथ Flexpay app से लोन को जल्द से जल्द अप्रूव कर दिया जाता है।
Flexpay app से कितना लोन मिल सकता हैं?
Flexpay app की मदद से आप ₹4000 से लेकर ₹200000 तक के लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Flex pay app से कितने समय के लिए लोन मिलेगा –
जब भी आप किसी लोन एप्लीकेशन से लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको इस बात की जानकारी जरूर करनी चाहिए। कि आखिर कितने समय बाद आपको लोन लिए गए पैसे को चुकाना होगा। अगर आप Flex pay app से लोन लेना चाहते हैं। तो इस लोन राशि को भरने के लिए आपको 10 महीनों से लेकर 36 महीने तक का समय मिलता है।
Flexpay app से मिलने वाले लोन पर ब्याज दर –
किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको लोन पर लगने वाले ब्याज दर की जानकारी जरूर करनी चाहिए। इस प्रकार यदि हम बात करें Flexpay APP से मिलने वाली लोन राशि पर लगने वाले ब्याज की तो Flex pay app से लोन पर आपको 36% की ब्याज दर से सालाना ब्याज देना होता है। इसी के साथ Flex pay APP से लिये गये लोन पर लगने वाला ब्याज आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से कम भी किया जा सकता है।
लोन लेने के लिए योग्यता –
किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी योग्यता होनी चाहिए। इस प्रकार Flex pay APP से लोन लेने के लिए आपके पास क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए। इसकी जानकारी हमने नीचे बता रखी है।
- Flexpay APP से लोन लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए। तभी आप को Flex pay APP से लोन मिला सकता है।
- यदि आप Flexpay app से लोन लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष तो होनी ही चाहिए।
- इसके अलावा आपके पास एक आय का स्रोत होना चाहिए। जिसमें आप का मासिक वेतन कम से कम ₹8000 तो होना ही चाहिए।
Flexpay app से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज –
Flex pay app से लोन लेने के लिए आपको केवल 2 दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं।
- आधार कार्ड
- Identity proof
- PAN card
- Address proof
- Net banking credentials (or) Bank statements & Payslips
Flexpay app से लोन लेने के लाभ –
Flex pay app से लोन लेने पर आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं
- Flex pay app आपको बहुत ही आसानी से लोन की सुविधा मुहैया कराता है।
- Flex pay APP, लोन के लिए अप्लाई करने के बाद आपको जल्द से जल्द लोन मुहैया कराने की कोशिश करता है।
- इस ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि यह लोन एप्लीकेशन कम सैलरी वाले लोगों को भी लोन मुहैया कराती है। जिसके लिए ज्यादा कागज वर्क की जरूरत नहीं होती है।
- इस लोन एप्लीकेशन की मदद से रुपए 2,00,000 तक का लोन ले सकते हैं ।जिसका प्रोसेस पूरी तरह से secure orr safe है।
- इस लोन एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको लेट पेमेंट होने पर चार्ज नहीं देना होता है।
- इसके अलावा इस लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपके पास केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
Flexpay app से लोन कैसे लें –
यदि आप भी Flex pay app से लोन लेना चाहते हैं। तो उसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Step 1: Flex pay app से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Flexpay app को डाउनलोड करना है।
Step 2: इसके बाद आपको इस ऐप को open करके इसमें अपना अकाउंट बना लेना है।
Step 3: इसके बाद आपको apply Now पर क्लिक करना है।
Step 4: उसके बाद आपको मांगी गई सभी जानकारियों को भरना है जैसे-
- First Name
- Last Name
- Email Address
- Password
- Pan Number
- Mobile Number
Step 5: इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको सभी terms और conditions पर क्लिक करके continue पर क्लिक कर देना है।
Step 6: इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए otp को भरकर वेरीफाई करके confirm पर क्लिक कर देना है।
Step 7: इसके बाद आपका account बन जाएगा।
Step 8: इसके बाद ऐप द्वारा आपसे जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां मांगी जाएंगी। जिसको आपको भर देना है।
Step 9: सभी जानकारियों को ठीक से भरने के बाद आपको नीचे बताई गई, बैंक डिटेल्स को भर देना है जैसे-
- बैंक का नाम
- बैंक अकाउंट नंबर
- बैंक का IFSC कोड
- ब्रांच का नाम
Step 10: बैंक डिटेल्स भरने के बाद आपको अपना आधार नंबर भरकर continue पर क्लिक कर देना है।
Step 11: इस तरह आपका लोन अप्लाई का फॉर्म complete हो जाएगा।
Step 12: इसके बाद आपका लोन एप्लीकेशन फॉर्म वेरिफिकेशन के लिए जाएगा। जिसमें यदि आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारियां सही होंगी। और यदि आप लोन लेने के योग्य होंगे। तो आपके लोन राशि को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
FAQ
Flexpay app Real है या Fake.?
Flexpay app की सभी तरह से रिसर्च करने के बाद यह निष्कर्ष सामने आता है, कि Flex pay app एक ऋण प्रदान प्रदान करने वाली एक बिल्कुल Real एप्लीकेशन है। जिसकी मदद से आप रुपए 2,00,000 तक के लोन को ले सकते हैं।
Flexpay app office
5C, Sanali Info Park, Road No 2, Banjara Hills, Hyderabad, Telangana 500034
Flexpay app से कितने समय के लिए लोन मिलेगा
इस लोन राशि को भरने के लिए आपको 10 महीनों से लेकर 36 महीने तक का समय मिलता है।
Flexpay app से कितना लोन मिल सकता हैं?
Flexpay app की मदद से आप ₹4000 से लेकर ₹200000 तक के लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आज का यह लेख Flexpay app क्या है? तथा Flexpay app पर लोन कैसे लें? आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा। इस प्रकार यदि आप इस Flex pay app से लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो उसकी पूरी जानकारी हमने ऊपर बता रखी है।
इसके अलावा यदि आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप उसे हमें नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं इसके साथ ही साथ यदि आज का यह लेख आपके दोस्तों के लिए उपयोगी हो, तो इसे उनके साथ साझा जरूर करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस लोन एप्लीकेशन से लोन सुविधा का लाभ ले सके।
अन्य पढ़े:
- UNI 1/3 Credit Card क्या है
- Navi App kya hai | Navi App review in hindi
- Slice Card क्या है | Slice card review in hindi
नमस्कार दोस्तों, मैं विकल सिंह, HMB(Hindi Me Business) का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Post Graduate हूँ. मुझे बिज़नेस में बहुत रूचि है, चाहे Online या Offline. HMB भी Business, Finance, Online Money Making आदि इस सभी विषयो की जानकारी देता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. 🙂 About Us
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Any pre amount should be paid
Any pre amount should be paid or not
HI Rajnish,
I am not sure about pre amount!!!