Slice Card क्या है | Slice card review in hindi

Slice credit card kya hota hai, Slice card ke kya kya fayde hai 2022, Slice credit card के क्या क्या फायदे hai.

दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे Slice Card के बारे में, और जानेगे सारी जानकारी इसके बारे में, क्या है, कैसे यूज़ करे आदि। तो चलिए सुरु करते है।

हर कोई चाहता है कि उसके पास Credit Card हो क्योंकि जब भी उसके पास पैसों की कमी हो और उसे पैसे की जरूरत हो वह Credit Card की सहायता से पैसे निकलवा सके लेकिन Credit Card Bank द्वारा उन्हीं का बनता है। जिनकी जिनका कोई अच्छा खासा Income Source हो या फिर जो बड़ी कंपनियों में Employee होते हैं।

काम करने वालों के लिए क्रेडिट कार्ड बनता है‌ लेकिन आज हम आपको इस Article में स्लाइस कार्ड के बारे में बताने वाले हैं जो क्रेडिट कार्ड जैसा होता है। लेकिन अगर आप Unemployed है या कोई Student है कि आप इस कार्ड को बनवा सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

आपको Slice Card के बारे में पूरी जानकारी और Review हम देने वाले हैं। उसके लिए आपको यह Article अच्छे से पढ़ना होगा। जिससे आपको Slice Card के बारे में उसके रिव्यू और पूरी जानकारी मिल सके।

स्लाइस कार्ड क्या है ?

Slice Card क्रेडिट कार्ड की तरह ही होता है और यह एक फिनटैक्स Start Up है जो लोगों को Credit देता है। जिनके पास आय का कोई भी नियमित साधन नहीं है।‌ यह उन्हें जो स्टूडेंट है यह जिनकी की सैलरी कैश में मिलती है। उनके लिए काफी अच्छा साधन है। इसे हम स्लाइस कार्ड को क्रेडिट कार्ड के रूप में ही उपयोग करते हैं।

स्लाइस कार्ड के कुछ फयदे (Slice Card Benefits in Hindi)

Slice Card के कुछ बेनिफिट्स है जो आपको काफी फायदा देने वाले हैं वह निम्नलिखित है।

  • स्लाइस कार्ड को अगर आप लेते हैं तो इसमें कोई भी सालाना फीस नहीं लगती है चाहे आप उसका इस्तेमाल करें या ना करें।
  • स्लाइस कार्ड की लिमिट 2000 से लेकर 1000000 होती है जितनी ज्यादा आमदनी उतनी ज्यादा High Credit Limit इसकी होती है।
  • स्लाइस कार्ड के लिए आप ऑनलाइन Play Store, Apple Store पर अप्लाई कर सकते हैं 5 मिनट के अंदर आपको Digital Card मिल जाता है।
  • स्लाइस कार्ड से आप जो भी लेनदेन करते हैं उसका 2% आपको Cashback मिलता है और जिसे तीन आसान किस्तों में वह Payment करके लौटा सकते हैं।
  • स्लाइस कार्ड से Fuel की Payment करने पर आपको Surcharge Bevor मिल जाता है ₹200 तक लेकिन आपको 4000 से ज्यादा लेन-देन इसमें फिल्में नहीं करना है।
  • स्लाइस कार्ड से Online Shopping Sites पर पेमेंट करने पर आपको No Cost EMI का ऑप्शन मिल जाता है जिसकी लोगों को ज्यादा डिमांड होती है।
  • स्लाइस कार्ड में Refer and Earn कर के ₹500 तक पा सकते हैं काफी ज्यादा Refer and Earn होता है।

स्लाइस कार्ड कांटेक्ट डिटेल (Slice Card Costumer Care Number)

Costumer Care Number+91 80 4709 6430
Costumer Email IDhelp@sliceit.com‌

Slice Card के लिए पात्रता (Slice Card Eligibility)

अगर आप भी Slice Card लेना चाहते हैं तो उसके लिए पात्रता हैं आपको वह बता देते हैं।

  • यह कार्ड स्टूडेंट, सैलरीड प्रोफेशनल, और सेल्फ एंप्लॉयड लोग इस कार्ड को ले सकते हैं।
  • इस कार्ड को लेने के लिए कम उम्र 18 साल होनी चाहिए।
  • इस कार्ड को लेने के लिए Cibil Score 700 से ज्यादा होना चाहिए।

स्लाइस कार्ड का भुगतान कैसे करें (Slice Card Payment)

Slice Card का भुगतान करने के लिए Repayment Section में 5 तारीख से पहले आपको Debit Card, Internet Banking, या UPI Mode में उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं।

स्लाइस कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें (Slice Card Apply)

  • पहले आप को Play Store या App Store से जाकर Slice App Download कर लेना है।
  • Slice App Download करने के बाद उसमें Google ID से Login करना है और Mobile Number डालना है।
  • Slice App में Mobile Number डालने के बाद OTP आएगा उसे Verify करना है।
  • अब आपको उसमें नाम डालना है उसके बाद सामने Student, Salaried, Freelancer में से विकल्प चुन सकते हैं और Click कर देना है।
  • उसके बाद आपको सारी जानकारी डालनी है PEN Number, Address Proof डालना है उसके बाद आधार कार्ड नंबर एड्रेस डालना है आधार कार्ड नंबर डालकर उसे Verify कर देना है।
  • फिर आपको Selfie Upload करनी है उसके बाद लास्ट में I Agree करने के बाद Signature करने के बाद Application Submit हो जाएगी फिर Verification में थोड़ा टाइम लगता है कुछ घंटे लगते हैं।
  • उसके बाद Registration, KYC, Virtual Card Activation बन जाएगा उसका उपयोग आप Online Shopping में कर सकते हैं इसका Physical Card आपके पास आपके घर आ जाएगा जिसकी Delivery को आप Track कर सकते हैं।

स्लाइस कार्ड कंपनी रजिस्टर्ड ऑफिस (Slice Card Office Address)

GaragePreneurs Internet Pvt Ltd
747, Pooja Building,80ft Road, 4th Block, Koramangala
Bangalore – 560034

स्लाइस कार्ड चार्जेस (Slice Card Charges)

Slice Credit Card Cash Withdrawal Fee ₹50 और अगर Payment Money Transfer करते हैं तो ₹25 शुल्क आता है।

Emi Charges ईएमआई पर लागू स्लाइस क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर 12% से लेकर 15% के बीच है।

कार्ड Delivery Charges 0 है।

स्लाइस कार्ड कैसे बंद करें (How to Close Slice Card)

Slice Card अगर आप बंद करवाना चाहते हैं तो आप उनकी Email ID पर ईमेल करके बंद करवा सकते हैं या फिर आप उनके Costumer Care Number पर कॉल करके बंद करवा सकते हैं।

स्लाइस कार्ड रिव्यू (Slice Card Reviews)

Slice Card रिव्यू की बात करें तो आपको इसमें सबसे अच्छी बात देखने को यह मिलेगी आप इसका इस्तेमाल करो या ना करो इसमें कोई भी Charge नहीं लगता और साथ में आपको 2% का Cashback भी देता है।

जब भी आप इसे कुछ खरीदते हैं और अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो जो स्लाइस कार्ड Cashback Marchant है। वहां पर आपको No Cost EMI पर सामान मिल जाता है और जिसके बिल का भुगतान आप तीन आसान किस्तों में कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं। आप भी इस स्लाइस कार्ड के लिए Apply कर सकते हैं।

FAQ

Slice Credit Card क्या है?

Slice Card क्रेडिट कार्ड की तरह ही होता है और यह एक फिनटैक्स Start Up है जो लोगों को Credit देता है। जिनके पास आय का कोई भी नियमित साधन नहीं है।‌ यह उन्हें जो स्टूडेंट है यह जिनकी की सैलरी कैश में मिलती है। उनके लिए काफी अच्छा साधन है। इसे हम स्लाइस कार्ड को क्रेडिट कार्ड के रूप में ही उपयोग करते हैं।

Slice Pay Account Reject क्यों होता हैं?

आपके द्वारा Upload किये गए Documents सही न हो या Edited हो सकते है। या आपका सील स्कोर कम हो, जब आप Form Submit करने से पहले जो Selfie लेते हैं वो हो सकता हैं की अस्पष्ट हो या Official Documents से Match नहीं खाती हो। आपका पहले से ही Slice Pay पर Account मौजद हो।

अन्य पढ़े:


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

2 thoughts on “Slice Card क्या है | Slice card review in hindi”

Leave a Comment