UNI 1/3 Credit Card क्या है | UNI Apply कैसे करे, इसके क्या फायदे है | UNI credit card review Hindi

UNI 1/3 Credit Card क्या है, इसको Apply कैसे करे, इसके क्या फायदे है पढ़े पूरी जानकारी | UNI credit card review Hindi

UNI 1/3 Credit Card Review Hindi – नमस्कार दोस्तों, आज कल UNI 1/3 Credit Card का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है इसलिए अगर आप भी के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस post को अंत तक अवश्य पढ़ें।

SBM Bank द्वारा जारी किया गया यूनिकार्ड जो कि एक Credit Card है जो अपने 1/3 Feature के कारण काफी प्रसिद्ध भी है। जो लोग एक बारी में Payment करके लेन-देन नहीं कर सकते उनके लिए यह काफी फायदेमंद है।

यूनी 1/3 कार्ड क्या है (What is 1/3 Uni Card)

UNI Card एक Credit Card की तरह उपयोग किया जाता है। अगर कोई उपभोक्ता इसकी जरिए Shopping करता है तो वह जितनी राशि इसके द्वारा खर्च करता है। वह तीन महीनों में बराबर किस्तों के जरिए चुका सकता है‌ इसके लिए कोई भी उपरोक्त शुल्क नहीं लगता है।

इससे आप कुछ भी लेनदेन कर सकते हैं। जितना भी आपका पैसा लगता है उसको आप 3 महीने की मासिक किस्तों में चुकाया जा सकते हैं और उस पर ब्याज भी नहीं लगता है। अगर एक बारी में आप इस कार्ड की Payment करते हैं तो आपको 1% Cashback मिलता है।

मान लीजिए अगर आपने 30,000 की शॉपिंग की तो आप ₹10000 महीना करके 3 महीनों में चुका सकते हैं। लेकिन विदेशी मुद्रा में भुगतान के लिए मान्य नहीं है। नेपाल और भूटान में विदेशी मुद्रा में भुगतान के लिए भी कोई मान्य नहीं है।

अगर आप 3 महीनो में पेमेंट करना चाहते हैं तो आप इस तरह से कर सकते है, मान लीजिए अगर आपने ₹30,000 की शॉपिंग की तो आप ₹10,000 महीना करके 3 महीनों में चुका सकते हैं। लेकिन विदेशी मुद्रा में भुगतान के लिए मान्य नहीं है। नेपाल और भूटान में विदेशी मुद्रा में भुगतान के लिए भी कोई मान्य नहीं है।

यूनि 1/3 कार्ड के फायदे (Benefits of Uni 1/3 Card)

  • इस कार्ड से अगर आप Shopping करते हो तो वह राशि आप 3 महीने में हर महीने की किस्त के हिसाब से बराबर पैसों में चुका सकते हैं।
  • 3 महीने के बाद आपको इस पर कोई ब्याज (No interest) नहीं देना पड़ेगा।
  • इस कार्ड को ज्वाइन करने की कोई भी Joining Fees नहीं लगती है।
  • इस कार्ड में कोई भी Yearly Fees नहीं लगती है।
  • अगर आप एक साथ सारा भुगतान करते हैं तो आपको 1% Cashback भी प्राप्त होता है।
  • जहां पर Credit Card और Debit Card स्वीकार किए जाते हैं पूरे देश में 99.9 % व्यापारी यूनिकार्ड को स्वीकार करते हैं।
  • आप 5 मिनट के भीतर ही UNI Digital Card प्राप्त कर सकते हैं।
  • UNI 1/3 Credit Card Apply घर बैठे अपने फोन से ही अप्लाई कर सकते हैं।
  • इसके लिए कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
  • किसी भी फिजिकल दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है।

UNI Card के लिए दस्तावेज (Document for Uni Card)

UNI Card को अप्लाई करने के लिए आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। जिसके बाद आप इसे Online Apply कर सकते हैं।

यूनि कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें (How to Apply for Uni Card)

UNI Card को अप्लाई करना बहुत ही आसान है। आप 5 मिनट में अपने हाथ से अपने मोबाइल के अंदर ही यूनी कार्ड अप्लाई कर सकते हैं। यह स्टेप फॉलो करके आप यूनिकार्ड 5 मिनट में ही अप्लाई कर सकते हैं।

आपको एप्स्टोर या फिर play store मोबाइल में UNI Card की सर्च करना है और उसे Download करके Install कर लेना है।

Download करने के बाद आपको Mobile Number Register करना है उसके बाद OTP आएगा और आधार कार्ड या पैन कार्ड की Details उसमें भरनी है और आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन होना चाहिए जिससे आपके OTP आपके मोबाइल में आता है।

उसके बाद आपको Process सारा Complete हो जाएगा और आपका यूनिकार्ड के लिए Apply हो जाएगा।

आपकी यूनिकार्ड का Process Complete हो जाने पर आपको Digital Uni 1/3 Card App पर ही मिल जाएगा।

उसके बाद आपके Physical Uni 1/3 Card को आने में एक हफ्ता लगता है जो आपके दिए गए रजिस्टर पते पर आ जाता है।

यूनि कार्ड बॉक्स में क्या मिलता है (Within The UNI Box)

जब भी आपके पास यूनिकार्ड आता है तो यह एक बॉक्स के अंदर आता है जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। आपको उस Box में एक तो Uni Card, Face Mask, Chocolate और साथ में Personalized Baggage Tag मिलता है जो दिखने में काफी आकर्षक लगता है।

यूनि क्रेडिट कार्ड लिमिट (UNI 1/3 Card Credit Limit)

अगर यूनिकार्ड के Credit Limit की बात की जाए तो ये आपको अच्छी Credit Limit दे देता है। यह 20,000 से लेकर 600000 तक की Credit Limit दे रहा है और यह निर्भर करता है कि आपकी Credit History कैसी है‌ अगर आपकी Credit History बेहतरीन है तो आपको काफी ज्यादा Credit Limit मिलने की संभावना रहती है।

अगर कंपनी किसी Card को Launch करती है तो शुरुआत में वह अपनी लिमिट कम ही रखती है। लेकिन इसके साथ ऐसा नहीं है। यह शुरुआत में भी काफी लिमिट दे देता है।

कैशबैक ऑफर (Cashback Offer)

अगर यूनिकार्ड में Cashback की बात की जाए तो इसमें अभी तक किसी Marchant के साथ कोई भी Connect नहीं किया है। जिससे आपको 5 से 10 % का Online Shopping पर लाभ प्राप्त हो सके लेकिन अगर आप जैसे इसमें 3 महीने में आपको इसके पैसे चुकाने होते हैं। अगर आप उस बिल का भुगतान एक बारी में ही करते हैं तो आपको यह 1% Cashback भी देता है।

यूनिकार्ड चार्जेस (UNI Card Charges)

अगर UNI Card Charges की बात की जाए तो इसमें ना आपकी कोई Yearly Fees लगती है और ना ही कोई Joining Fees लगती है और इसकी कोई Condition भी नहीं है।

ग्राहक देखभाल सहायता (UNI Customer Care Support)

अगर आप यूनिकार्ड के लिए किसी भी सहायता की जरूरत है तो आपके इस के Costumer Care Support के दो Option दिए होते हैं। पहला आप Email care@uni.club पर सहायता ले सकते हैं और दूसरा Phone Number 080 6821 6821 पर 24*7 आप कॉल कर सकते हैं।

यूनि कार्ड रिव्यू (Uni 1/3 Card Review)

UNI Card में सबसे अच्छी बात यह है जो इसकी Packing आती है जो बॉक्स आता है वह काफी बेहतरीन होता है और आपको काफी आकर्षित करता है और दूसरा यह कि है आपको 3 महीने मे आसान तरीके से किस दे चुका सकते है।

अगर आपके पास किसी चीज को Payment करने के लिए एक साथ पैसे नहीं है तो आप इस Card के जरिए खरीद सकते हैं और उसको तीन आसान किस्तों में आप 3 महीने के अंदर चुका सकते हैं और सबसे बड़ी बात यह आपके मोबाइल से 5 मिनट के अंदर ही बन जाता है। अगर आप चाहे तो आप यूनिकार्ड के लिए Apply कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमने आपको इस Article में UNI 1/3 Credit Card क्या है | What is Uni 1/3 Card in Hindi यह बताया है। अगर आप भी अपना खुद का Credit Card पाने का शौक रखते हैं तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं जो कि आपको 5 मिनट के अंदर ही मिल जाता है। अगर आप ऐसी और Informative Post पाना चाहते हैं। आप हमारे Blog को Follow कर सकते हैं। अगर आप हमें अपना कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर हमसे कुछ जानना चाहते हैं तो आप हमें Comment कर सकते हैं।

अन्य पढ़े:


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment