Pocket FM क्या है | Pocket FM से पैसे कैसे कमाए

Pocket FM क्या है | Pocket FM से पैसे कैसे कमाए। Pocket FM – FM Radio, Hindi Audio books and Stories App

नमस्कार दोस्तों आज बात करेंगे Pocket FM क्या है और इससे हम पैसे कैसे कमा सकते हैं और यह कैसे काम करता है और कम्पलीट जानकारी पैसे कमाने की। तो आप इस पोस्ट में बने रहे।

Pocket FM क्या है ?

Pocket FM एक Audiobook App है। जिसके जरिये आप Hindi Audio बुक्स, Best Radio Shows, FM Radio Channels, कहानिया और RJS जैसे Artist का Podcast मुफ्त में सुन सकते है। यह एक मोबाइल app है। इसमें आप जिस भाषा को जानते है उसी भाषा में सुन सकते है जैसे Hindi, Marathi, Bengali, Gujarati आदि।

इसकी Official Site PocketFM.in है। इसे Play Store पर 10,000,000+ से भी ज्यादा बार download किया गया है। इसमें हम regional FM radio stations सुन सकते है, Online Internet के माध्यम से। ये ऐप Specially भारत के लिए बनाया गया है इसमें आप Hindi, Marathi, Bengali, Gujarati आदि भाषाओ में सुन सकते है।

कुछ Popular Live Radio की लिस्ट जो Pocket FM में हम सुन सकते हैं।

  • Vividh Bharti
  • Radio Mirchi
  • Radio City
  • Live Radio

इसके अलावा आप बेहतरीन story सुन सकते है। जैसे “Kitni Mohabbat hai“, “Kaisa Ye Ishq Hai” आदि। हर टाइप के सांग्स, जैसे बॉलीवुड, रीजनल आदि सभी सुन सकते है।

Pocket FM App को Download कैसे करें?

इसे हम गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उसे कर सकते है। और आप Pocket FM App को Download करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर Pocket FM सर्च करना होगा और वहा से भी डाउनलोड कर सकते है।

Pocket FM से पैसे कैसे कमाए?

आपको जानकर खुशी होगी कि आप इसमें एंटरटेनमेंट के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं। अगर आप लिखने की शौकीन हैं तो आप यहां से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आगे हम इस पोस्ट में जानगे कि आप इस app से कैसे पैसे कमा सकते हैं Step By Step समझते हैं।

Pocket FM ने एक प्रोग्राम शुरू किया है जो है “Writer Banefit Program“. इस प्रोग्राम से आप अपनी Writing skill को use करके money कमा सकते है। और अपना career लेखन में आजमा सकते है। आपको इस प्रोग्राम के तहत लिखने का मौका मिलता है वह भी प्रोफेशनल तरीके से। आप इस प्रोग्राम के तहत कोई स्टोरी जो आप लिखना चाहते हैं यह कोई novel टाइप का कोई भी हो आप लिख सकते हैं।

इस प्रोग्राम के अनुसार आप यहां से ₹10 Lakh per year कमा सकते हैं। आपको यहां मौखा मिलता है कि आप अपनी लेखन के जनून (Passion) को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं। और अपने लेखन के जरिए एक अच्छा खासा Fan Base बना सकते हैं।

1. Pocket FM Writer Program मैं अकाउंट कैसे बनाएं

Step 1: इसमें अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, सबसे पहले इस लिंक पर जाये और अपना मोबाइल नंबर एंटर करे।

Step 2: नेक्स्ट स्क्रीन पर आपको OTP enter करना है जो आपके मोबाइल पर आया होगा।

Step 3: अगली स्क्रीन पर आपको अपना नाम, ईमेल (Email Id) और language सेलेक्ट करनी है। जिस भाषा में आप लिखना चाहते हैं उसी भाषा को ही सेलेक्ट करें।

Step 4: और इस तरह से आपका अकाउंट रेडी हो जाता है। और अगली स्क्रीन आपकी “Writing Dashboard” की होगी।

इस स्क्रीन पर आप अपनी story/Novel का टाइटल एंटर करोगे। आप इस टाइटल को बाद में बदल भी सकते है अपनी स्टोरी के हिसाब से। “Title” लिख़ने के बाद “Create Novel & Go To First Chapter” बटन पर क्लिक करे।

Step 5: और अब आप अपनी स्टोरी का पहला चैपटर लिख सकते है। इस स्क्रीन पर ही आपको अपनी पूरी स्टोरी लिखनी है chapter wise.

सबसे पहले अपने Chapter Title देना है और उसके बाद अपने लिखना स्टार्ट कर देना है। आप यह पर Copy-Paste भी कर सकते है अगर अपने अपनी स्टोरी कहीं और डॉक्यूमेंट पर लिखी हुई है तो आप वहां से कॉपी करके यह paste भी कर सकते हैं। और इस प्रकार से आपकी स्टोरी स्टार्ट हो गयी।

Writer Benefit Program के 3 stage

इस प्रोग्राम में 3 stage हैं इनकम तक पहुंचने के लिए और अपने स्टोरी को पब्लिश करने के लिए। तो आइए हम समझते हैं कि ये तीनो stages कैसे काम करते हैं।

STAGE 1: स्टोरी की शुरुआत

इस प्रोग्राम में आपकी स्टोरी कितने words की है यह काफी महत्व रखता है। इसमें एक स्टोरी लगभग 50,000 words से ज्यादा की होनी चाहिए। आपको अपनी स्टोरी chapter wise पूरी करनी है और एक chapter में कम से कम 1500 words होने चाहिए। और जब आपके 50K वर्ड्स की स्टोरी कम्पलीट हो जाएगी तब आप इसे पब्लिश कर सकते हैं और एडिटर आपकी स्टोरी को रिव्यू करेंगे।

अगर रिव्यु सक्सेस हुआ तो वह story Pocket FM पर लाइव कर देंगे। और आपकी पहली स्टोरी लाइव हो जाएगी और इस पर आपकी इनकम ₹5000 होगी। और इस तरह से आपका फर्स्ट स्टेज कम्पलीट हो जायेगा।

STAGE 2: Next स्टोरी की शुरुआत

स्टेज 1 कंप्लीट करने के बाद आप दूसरी स्टेज के लिए select हो जाते हैं। और आप यहां से अपनी अगली स्टोरी या Novel publish कर सकते हैं। इस स्टेज में भी words का ही खेल है लेकिन कुछ नियम और शर्तों के साथ यह स्टेज आगे बढ़ेगी।

  • Second स्टेज में आपको डेली story को अपडेट करना होगा
  • आप एक महीने में केवल 2 बार ही absent कर सकते हो

इस स्टेज के रिवॉर्ड –

Word Count (Monthly)Reward
50,000 – 70,000₹5000
70,000 से अधिक ₹8000

अगर आप Stage-2 को सभी नियम के साथ कंप्लीट नहीं करते हैं तो आप stage-3 में नहीं पहुंच पाएंगे। आप stage-2 में ही रहेंगे । और अगर आपकी स्टोरी रिव्यु success नहीं हुई तो आप उसे एडिट कर सकते है या उसमे कुछ new chapter जोड़ सकते है।

STAGE 3: Next Milestone (अतिरिक्त Reward)

अब आप stage-3 में पहुंच चुके हैं। इस stage में जो रिवॉर्ड है वो stage-2 के अलावा अतिरिक्त है। और इसमें भी आपकी स्टोरी के words count पर डिपेंड करेगा जो आपकी स्टोरी चल रही है। आपके 2.5 लाख words काउंट से अधिक पर आपको पॉकेट VIP Royalty Program में भी एंट्री मिल जाती है जो की आपकी एक बहुत ही बेहतरीन इनकम हो सकती है।

Word Count (Overall)Reward
150,000₹2500
250,000 ₹5000
250,000 से अधिकPocket VIP Roality Program

250,000 लाख वर्ल्ड कंप्लीट होने के बाद आप की स्टोरी ऑडियो बुक में live हो जाएगी और आप पॉकेट रॉयल्टी प्रोग्राम के लिए एलिजिबल हो जाएंगे और आप यहां से 10 lakh per ईयर कमा सकते हैं।

Writer Benefit Program प्रोत्साहन राशि-

इस प्रोग्राम में प्रोत्साहन राशि भी मिलती है , जब हम कोई नया उपन्यास लिखते है और उसे पूरा करते है तो ये राशि मिलती है।

1. नये उपन्यास का बोनस प्लान

न्यूनतम शब्दन्यूनतम इनाम 💰
30,000₹3000

नियम एवं शर्तें :

2. रोज़ाना चैप्टर अपडेट बोनस

यह इनाम 10 पैसे/शब्द की प्रोत्साहन राशि पर, प्रतिदिन 2,000 शब्दों तक के लिए जेनरेट किया जाता है। पाठक रोज़ाना चैप्टर अपडेट करना चाहते है इसलिए, यदि आप नियमित रूप से चैप्टर अपडेट करते है तो PocketFm आपको अधिक भुगतान करेगा। लेकिन यदि आप किसी भी दिन चैप्टर प्रकाशित करने से चूक गए तो भुगतान राशि कम कर दी जायेगी।

प्रोत्साहन प्रकारप्रोत्साहन दर 💰
पूर्ण प्रोत्साहन100% प्रोत्साहन राशि
= 10 पैसे/शब्द
स्ट्रीक प्रोत्साहन150% प्रोत्साहन राशि
= 15 पैसे/शब्द
आधा प्रोत्साहन50% प्रोत्साहन राशि
= 5 पैसे/शब्द
अनुपस्थित दिनकोई भुगतान नहीं

नियम एवं शर्तें :

3. नोवल कम्पलिट करने का बोनस

आपकी नोवल पूरी हो जाने पर, यह इनाम लेखक को तब दिया जाएगा जब PocketFM के संपादकों द्वारा आपके नोवल की समीक्षा पूर्ण कर ली जाएगी।

शब्द गणना (कुल)इनाम 💰
1,00,000 – 2,50,000₹1,000
2,50,000 – 3,50,000₹5000
3,50,000 – 5,00,000₹10,000
More than 5,00,000₹25,000

नियम एवं शर्तें :

Note: ये नियम व् शर्ते समय – समय पर बदलती रही है। आप पूरी जानकारी लेने के िये ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है. – Click Here for Website

Story लिखने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव

  • स्टोरी अपनी रीजनल लैंग्वेज में ही लिखे, जो भाषा आपको अच्छी तरीके से आती है
  • Most trending genres पर ही स्टोरी लिखे जैसे Romance, Crime, Suspense, Thriller, Motivational
  • सही स्पेलिंग के साथ ही अपनी स्टोरी सबमिट करें
  • सही भाषा में ही लिखें, Roman का यूज ना करें। आगे आप इसका उदाहरण देखे-

Example:

  • The Don’ts – Rahul Rina Ke Pass Gaya – Roman
  • The Do’s – राहुल रीना के पास गया – हिंदी

निष्कर्ष

तो इस तरह से आप अपने writing skill से money कमा सकते है। Pocket FM से आप अपनी मनपसंद स्टोरी सुन सकते है और Writing Benefit प्रोग्राम में स्टोरी शेयर करके इनकम भी कमा सकते है। मुझे आशा है कि आप “Pocket FM क्या है | Pocket FM से पैसे कैसे कमाए” बहुत कुछ जान गए होंगे। और हम भविष्य में इसके बारे में और अधिक जानकरी पोस्ट करते रहेंगे।

आप को ये पोस्ट कैसे लगी, कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जो ऑनलाइन मनी के बारे में जानना चाहते है। और कमेंट बॉक्स में हमे बताये इसके बारे में और क्या जानना चाहते है। और हमारे इस Blog को फॉलो जरूर करें ताकि ऐसे ही नई नई Information आपको मिलती रहे।

Pocket FM क्या है ?

Pocket FM एक Audiobook App है। जिसके जरिये आप Hindi Audio बुक्स, Best Radio Shows, FM Radio Channels, कहानिया और RJS जैसे Artist का Podcast मुफ्त में सुन सकते है। यह एक मोबाइल app है। इसमें आप जिस भाषा को जानते है उसी भाषा में सुन सकते है जैसे Hindi, Marathi, Bengali, Gujarati आदि।

Pocket FM से पैसे कैसे कमाए?

Pocket FM ने एक प्रोग्राम शुरू किया है जो है “Writer Banefit Program“. इस प्रोग्राम से आप अपनी Writing skill को use करके money कमा सकते है।

अन्य पढ़े-


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

17 thoughts on “Pocket FM क्या है | Pocket FM से पैसे कैसे कमाए”

  1. Kya hum bich me chod sakte hai kya is pocket novel writing ko matalb kabhi agar hume laga ki hum ye writing nhi kar sakte ya fir koi problems aane per

    Reply
    • hi, bolkar to koi option nahi hai Dashboard me, lekin aap kisi dusre tool se bolkar type karke phir isme copy paste kar sakte ho.
      For ex: aap google translate me bolkar apni story lik sakte ho, phir yha se copy karke apne pocket Fm dashboard me paste kar sakte ho.

      Reply
  2. नमस्ते विकल जी,
    आपका आर्टिकल मुझे बहुत अच्छा लगा कारण इसमें मुझे मेरे शोक और कमाई दोनों रास्ते दिख रहे हैं।
    धन्यवाद…..

    Reply
  3. सच में ये अप्प बहुत अच्छा है मैं इस अप्प को यूज़ भी करती हो और एयरनिंग भी करती हु ..मैंने इस अप्प पर अपनी एक नावेल भी लिखी है …जिसका नाम है ” तेरे रंग में ” आप इस नावेल को अप्प पर “”Tere Rang Mein | तेरे रंग में | Author- savi Maurya ”
    से सर्च कर सकते है |
    इस नावेल का लिंक नीचे दिया हुआ है |
    https://www.pocketnovel.com/novel/ba50d8fa030b4d8f79cc47e2f50776dba7a5b970
    अगर आप इस अप्प को यूज करते है और आप को स्टोरी पढ़ना अच्छा लगता है तो आप ये स्टोरी पढ़ सकते है मुझे उम्मीद है आप को ये स्टोरी बहुत अच्छी लगे गई
    तो प्लीज एक बार स्टोरी पढ़ कर जरूर देखिये गए

    Reply

Leave a Comment