Affiliate marketing kya hai – 2022 in Hindi: हेलो दोस्तों, आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट पर !! बहुत से ऐसे लोग भी है जिन्हें Affiliate Marketing के बारे में पता ही नहीं है और वह Blogging भी करते हैं तो मैं इसे एक Articles में Affiliate Marketing kya hai ? और उससे पैसे कैसे कमाए ? सारा कुछ मैं आपको बता दूंगा समझा दूंगा जिससे आपको Affiliate Marketing के बारे में सारा कुछ पता चल जाएगा। Affiliate marketing kya hai – 2022 in Hindi में बताएगे ।
बहुत से लोगों को तो पता होगा Affiliate Marketing kya hai? जो लोग Blogging कर रहे हैं उन्हें तो पता होगा और यह भी पता होगा कि Affiliate Marketing se paise kaise kamaye और वह कमा भी रहे होंगे।
Blogging के बारे में अधिक जानने के लिए यहां click करे
Table of Contents
Affiliate marketing kya hai – 2022 in Hindi
Affiliate marketing एक कमीशन आधारित marketing है। इसमें किसी कंपनी के साथ मिलकर उस कंपनी के Product को online बेचना होता है और जब कोई Product आपके द्वारा बिकता है तो उसका कमीशन आपको मिलता है। इसे ही Affiliate Marketing कहते हैं।
आप को सरल भाषा में समझाऊं तो जैसे कि अगर आपके पास एक Website है या फिर YouTube Channel उस पर आपके काफी व्यू आते हैं और आपको कोई Affiliate Program से संबंधित कोई कंपनी मिलती है। आप उसके साथ जुड़ते हैं और वहां से कोई Product देख करके उसका Link आप अपनी Website पर लगाते हैं या फिर अपने YouTube Channel पर और कोई उस Link से कुछ भी खरीदता है तो आपको उस Product का कमीशन मिलता है यह Affiliate Marketing होती है।
Affiliate marketing कैसे शुरू करें
काफी ऐसे तरीके हैं जिसके जरिए आप Affiliate Marketing कर सकते हैं। जिनमें से सबसे अच्छे तरीके हैं Website बनाकर या फिर YouTube पर Video’s बनाकर आप Affiliate Marketing कर सकते हैं और बहुत से लोग तो सोशल नेटवर्किंग के जरिए Affiliate Marketing करते हैं जैसे कि फेसबुक इंस्टाग्राम हो गया।
आपको सबसे पहले तो यह जान लेना जरूरी है कि आप जो भी Affiliate Program जॉइन कर रहे हैं उसकी प्राइवेसी पॉलिसी में क्या है। क्योंकि कई Affiliate Program Website ऐसी है जिस के Product के Link को आप सीधे किसी व्हाट्सएप टेलीग्राम पर शेयर नहीं कर सकते क्योंकि वह ऐसा करने की परमिशन नहीं देती तो इसलिए आपको उसकी प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ लेनी जरूरी है।
Affiliate marketing से कितना कमीशन कमा सकते हैं
जो भी Affiliate Marketing करना चाहता है। उसके मन में यह सवाल तो जरूर आता है कि Affiliate Marketing से कितना पैसा कमा सकते हैं तो इसका जवाब है यह उस Affiliate Program पर निर्भर करता है वह किस Product पर कितना कमीशन रखता है। इस बारे में आपको सारी डिटेल उस Website पर मिल जाती है जिस Affiliate Program को आप जॉइन कर रहे हो।
Affiliate Marketing Program का कैसे पता करें
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि कौन सी ऐसी कंपनी है। जो Affiliate Program चला रही है तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना सिर्फ कंपनी का नाम Google में Search करना है और उसके आगे Affiliate Program लिख देना है उसकी डिटेल आपको मिल जाएगी।
आप Google पर यह भी Search कर सकते हैं कि Best Affiliate Program कंपनीज तो आपको उसकी भी डिटेल सारी मिल जाएगी और कुछ Best Affiliate Program है। जिसके बारे में मैं आपको नीचे बता ही देता हूं।
Best Affiliate Program
- Amazon Affiliate Program
- Flipkart Affiliate Program
- Snap deal Affiliate Program
- Click Bank Affiliate Program
- EBay Affiliate Program
- Go daddy Affiliate Program
यह जितने भी नाम बताए गए हैं यह ही नहीं सिर्फ और भी बहुत से Affiliate Program है। जो Online चलते हैं तो आप उन्हें जाकर Join कर सकते हैं।
Affiliate Program कैसे Join करें
सबसे पहले तो आपको कोई भी Affiliate Program select करना है। उसके लिए पहले उस कंपनी के नाम के आगे Affiliate लगाकर Google पर Search करना है। उसके बाद साइन अप करके जो भी Information वह मांगता है नाम बैंक अकाउंट से रिलेटेड उसे आप भरकर करके Join कर सकते हैं।
Affiliate marketing कैसे काम करती है
Affiliate Marketing एक कमीशन अधारित Marketing होती है, जैसे कि मान लीजिए आपने किसी कंपनी का Affiliate Program Join किया है। अगर आप उस कंपनी का Product अपनी Website पर लगाते हैं और उसका Link लगाते हैं अगर उस Link पर जाकर कोई आपकी जरिए वह Product खरीदता है तो उसका कितना कमीशन मिलता है वह कंपनी आपको देती है।
अगर आप सोच रहे होंगे कि यह Link कहां से मिलता है। जैसे ही आप कोई Affiliate Program Join करेंगे तो वही उस कंपनी की Website पर Product तो आएंगे ही, और अगर आपको कोई अपनी तरफ से Product Search करना है उसे Search कर सकते हैं उसे Search करने के बाद वहां पर Link भी दिया होगा वह Link आपको जाकर अपनी पोस्ट पर लगाना होता है जिसके जरिए कोई भी आपके Link से वह Product खरीद सकता हैं।
Affiliate marketing se paise kaise kamaye
आपने Affiliate Marketing के बारे में काफी कुछ जान लिया है, और अब जो आप का सबसे अहम सवाल होता है कि Affiliate Marketing se paise kaise kamaye। तो मैं आपको बता देता हूं आप Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए या तो आपको Website बनानी होगी या फिर YouTube पर Channel बनाना होगा।
जिस तरीके का भी आप Affiliate Program जॉइन कर रहे हैं, उस से रिलेटेड आप Website बना लो या फिर YouTube पर Channel बना लो अगर जिस Product का भी Affiliate Program है, तो उसके रिव्यू से रिलेटेड Website बनाओ या फिर उसका रिव्यू करो और उस Product के Link को अपने Website या फिर अपने YouTube Channel के Description में लगा सकते हैं और कुछ ऐसे भी Affiliate Program होते हैं जिनको आप सोशल मीडिया के जरिए भी Link शेयर करके आप आसानी से कमीशन पा सकते हैं।
Affiliate marketing और Google AdSense का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं
आपके दिमाग में यह भी ख्याल आ रहा होगा कि क्या हम Affiliate Marketing या फिर Google AdSense का इस्तेमाल एक ही Website पर कर सकते हैं। कहीं ऐसा तो नहीं होगा कि Affiliate Marketing का इस्तेमाल करते हैं तो Google AdSense अप्रूवल नहीं मिलेगा या फिर Google AdSense का अप्रूवल है तो फिर Affiliate Marketing नहीं कर सकते।
तो ऐसा कुछ नहीं है आप दोनों एक साथ कर सकते हैं क्योंकि Google AdSense की टर्म ऑफ सर्विस इसके बिल्कुल भी खिलाफ नहीं है। बल्कि आप Affiliate Program से Google AdSense के मुकाबले ज्यादा पैसे कमा सकते हैं अगर आपके Website पर ज्यादा ट्रैफिक आते हैं तो ही आप Affiliate Marketing से काफी पैसा कमा सकते हैं क्योंकि जितने ज्यादा व्यूज आएंगे उनमें से ही अगर कोई आपके Link पर जाकर Product खरीदेगा तो यह आपको कमीशन ज्यादा से ज्यादा मिलेगी।
निष्कर्ष
मुझे आशा है कि आप Affiliate Marketing kya hai और Affiliate Marketing se paise kaise kamaye यह सब आपको पता चल गया होगा, यहां तक कि आपको और भी काफी कुछ पता चल गया होगा, अगर आपको हमारा यह Articles पसंद आया तो आप अपने सभी दोस्तों में इसे शेयर कर सकते हैं। ताकि उन्हें भी कुछ सीखने को मिले और हमारे इस Blog को फॉलो जरूर करें ताकि ऐसे ही नई नई Information आपको मिलती रहे।
अगर आपको भी Affiliate Marketing से रिलेटेड कुछ नई जानकारी है। तो हमारे साथ भी शेयर करें कमेंट करके ताकि हमें भी आपसे कुछ सीखने को मिले और ऐसे ही हमारे साथ बने रहना फॉलो करना।
नमस्कार दोस्तों, मैं विकल सिंह, HMB(Hindi Me Business) का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Post Graduate हूँ. मुझे बिज़नेस में बहुत रूचि है, चाहे Online या Offline. HMB भी Business, Finance, Online Money Making आदि इस सभी विषयो की जानकारी देता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. 🙂 About Us
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
nice article buddy Thank you so much to clear my doubt
Thanks!
nice article buddy Thank you so much to clear my doubt
Thanks Jitender!!