Paysense loan app review in Hindi

Paysense loan app review in hindi :दोस्तों आज की तारीख में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसे पैसे की आवश्यकता ना हो पैसे के बिना कोई भी काम आप नहीं कर सकते हैं चाहे बच्चों की स्कूल फीस देनी हो चाहे घर की मरम्मत करनी हो या आपके घर में शादी है घर में कोई बीमार है।

उसका इलाज करवाना है बाहर घूमने जाना है इत्यादि जैसे जरूरत इसे पूरा करने के लिए पैसे की जरूरत जरूर पड़ेगी और हम सभी लोग अपने जीवन में नौकरी या बिजनेस करते हैं और जो भी पैसा हम कमाते हैं। वह सारे पैसे हमारे जरूरत को पूरा करने में खर्च हो जाते हैं और हम कोई भी पैसा बचा ही नहीं पाते हैं।

ऐसे में जब हमारे घर में कोई बड़ा काम आता है तो उसके लिए पैसे की आवश्यकता होती है और हमारे पास पैसे नहीं होते हैं तब पैसे हमें दूसरे व्यक्ति से उधार लेने पड़ते हैं और वहां से पैसे मिलेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है ऐसे में आम दिला कि इस चिंता में डूब जाते हैं कि पैसे कहां से प्राप्त होता कि हम अपने घर के उस काम को पूरा कर सके जिसे पूरा करने के लिए हमें अधिक पैसे की आवश्यकता है।

अगर आप ही अपने जीवन में इस प्रकार के परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं आज आपको एक ऐसे ही लोन देने वाले एप्स के बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम से आपको तत्काल में लोन मिल जाएगा।

उस एप्स का नाम Paysense loan app अब आपके मन मे सवाल आएगा कि यहां से लोन लेने की प्रक्रिया क्या होगी डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे योगिता क्या होगी लोन कितना मिलेगा लोन को चुकाने की समय अवधि क्या होगी ब्याज दर क्या होगा अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आखिरी तक पढ़ेंगे

Paysense loan app क्या है

Paysense loan app प्रकार का ऑनलाइन लोन देने वाला प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपनी जरूरत के मुताबिक पर्सनल लोन ले सकते हैं। इस एप्स को गूगल प्ले स्टोर में 2016 में पब्लिश किया गया था अब तक कुल मिलाकर इसे 5 मिलीयन लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है। गूगल प्ले स्टोर में इसकी रेटिंग 3+ है इस एप्स को आरबीआई के द्वारा सर्टिफाइड किया गया है इसलिए यहां से लोन लेना काफी सुरक्षित है।

Paysense loan app विशेषताएं

  • अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम भी है तो आप आसानी से यहां पर लोन ले सकते।
  • लोन लेने के लिए आपको बहुत ही कम डॉक्यूमेंट यहां पर देने पड़ते हैं।
  • लोन की राशि यहां पर अगर अप्रूव हो जाती है तो पैसे तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
  • यहां पर आप अधिकतम ₹500000 का लोन ले सकते हैं।
  • इस एप से प्राप्त लोन का इस्तेमाल आप किसी भी काम को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।

Paysense loan app पर लोन कितना मिलेगा

Paysense loan app पर न्यूनतम 5000 और अधिकतम ₹500000 का लोन यहां पर आपको मिलेगा इसलिए यहां पर आप अपनी जरूरत के मुताबिक आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Paysense loan app पर लोन लेने पर ब्याज दर

दोस्तों अगर आप कहीं से भी लोन ले रहे हैं तो आपको ब्याज दर के बारे में जानकारी हासिल करना आवश्यक है क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको लोन की राशि चुकाने में काफी दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ता है।

क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम बिना ब्याज के लिए लोन की राशि ले लेते हैं लेकिन जब हम लोन की राशि को घर में कैलकुलेट करते हैं, तो हमें समझ में आता है कि हमने जो पैसा लिया है उससे अधिक तो हमें ब्याज देना पड़ेगा जो हमारे लिए एक प्रकार का अतिरिक्त नुकसान है।

इसलिए आपको लोन लेते समय ब्याज जरूर चेक करना चाहिए अगर आप Paysense loan app पर लोन दे रहे हैं तो आपको ब्याज दर न्यूनतम 16% और अधिकतम 36% आपको ब्याज दर देना पड़ेगा कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आप इस एप से कितने रुपए का लोन दे रहे हैं उसके अनुसार ही आपको ब्याज दर यहां पर देना पड़ेगा।

Paysense loan app पर लोन लेने पर चुकाने की समय अवधि

Paysense loan app पर अगर आप लोन लेते हैं तो आपको चुकाने के लिए 60 महीने से लेकर 5 साल का समय दिया जाएगा कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आप इस एप से कितने रुपए का लोन ले रहे हैं उसके अनुसार ही आपको यहां पर लोन चुकाने का समय प्रदान किया जाएगा।

Paysense loan app लोन लेने की योग्यता

  • भारतीय नागरिक होना आवश्यक है.
  •  उम्र 21 से 60 के बीच में होनी चाहिए.
  • अगर आप महानगर जैसे दिल्ली या मुंबई में रहते हैं तो आप की मासिक आय ₹20000 कम से कम होनी चाहिए
  • अगर आप मेट्रो सिटी में नहीं जाते हैं तो आप की मासिक आय ₹18000 होनी चाहिए

Paysense loan app पर लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड या पैन कार्ड पहचान पत्र के तौर 
  • वोटर कार्ड आधार कार्ड डाइविंग लाइसेंस पासपोर्ट Rent Agreement , बिजली, पानी और गैस का बिल निवास प्रमाण पत्र के तौर पर
  • पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • एक सेल्फी फोटो जो मोबाइल से खींचा हुआ हो

Paysense loan app कौन-कौन शहरों में लोन प्रदान कर रहा है

अभी 300+ शहरो में –

  • आगरा,
  •  अहमदाबाद, 
  • इलाहाबाद, 
  • आनंद, 
  • बेंगलुरु,
  • भरूच, 
  • भोपाल,
  •  भुवनेश्वर
  • , चंडीगढ़,
  •  चेन्नई,
  •  कोयंबटूर,
  •  कटक,
  •  देहरादून
  • , दिल्ली, 
  • एर्नाकुलम, 
  • फरीदाबाद, 
  • गांधीनगर,
  •  गाज़ियाबाद, 
  • गोवा, 
  • गोरखपुर, 
  • गुंटूर, 
  • गुरुग्राम,
  •  हरिद्वार,
  •  हैदराबाद,.
  •  इंदौर, 
  • जबलपुर, 
  • जयपुर, 
  • जमशेदपुर, 
  • जोधपुर, 
  • करनाल, 
  • कोलकाता,
  •  कोटा,
  •  कोट्टायम
  • , कुरुक्षेत्र, 
  • लुधियाना, 
  • मदुरै, मेडक, 
  • मेहसाणा,
  •  मेरठ, 
  • मोहाली, 
  • मुंबई,
  •  मैसूर, 
  • नागपुर,
  •  नासिक, 
  • नवी मुंबई, 
  • नेल्लोर
  • , रांची, 
  • सहारनपुर,
  •  सलेम, 
  • तिरुपूर, 
  • तिरुचिरापल्ली, 
  • तिरुवल्लुर,
  •  तिरुवनंतपुरम
  • ……….

Paysense loan app की प्रक्रिया

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना है उसके सर्च बॉक्स में Paysense loan App लिखना है। या यहां क्लिक करे
  • फिर आपके सामने इस एप्स को डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना है।
  • कुछ मिनट आप इंतजार करेंगे फिर आपके मोबाइल में यह एप्स डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब आप अपने मोबाइल में इस एप्स को ओपन करेंगे।
  • इसके बाद ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उसे आपको ok करना होगा।
  • इसके बाद आपको create your account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी का यहां पर विवरण देना है।
  • फिर आपको Save and Continue वाले option पर क्लिक करना।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर यहां पर डालना होगा।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा आपको OTP खाली बॉक्स में भरना होगा। 
  • अगर आप यहां पर लोन लेने के योग्य होंगे तभी जाकर आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।
  • इसके विपरीत अगर आपका एप्लीकेशन यहां पर रद्द किया जाता है तब आप 2 महीने बाद दोबारा से लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
  • और आपकी लोन की राशि यहां पर अपलोड की जाती है तो आपके बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Paysense loan app customers support details 

अगर आपको यहां से लोन लेने में कोई परेशानी या आ रही है तो आप इसके कस्टमर सपोर्ट नंबर पर फोन कर कर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है-

support@gopaysense.com

Official Website – https://www.gopaysense.com/

Office Address: Jaivilla Dev Shakti, 49 Tilak Road, Navyug Colony, Santacruz West, Mumbai, 400054

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि आपको यह महत्वपूर्ण लेख पसंद आया होगा जो हमने लिखा है कि Paysense loan App Review आपको पसंद आया होगा, शेयर जरूर करें। यदि इस लेख के संबंध में आपके कोई प्रश्न या सुझाव हैं, तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

अन्य पढ़े:


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment