नया Business शुरू करने के लिए Business loan कैसे मिलेगा, क्या-क्या क्राइटेरिया फॉलो करना है, बिजनेस लोन डॉक्यूमेंट
हम जब बिजनेस करने के लिए जाते हैं तो सबसे पहले हमारे पास एक आईडिया होना चाइये और जब हमें आईडिया मिल जाता है उसके बाद हमें फंड यानी कि पैसों की जरूरत होती है। कभी-कभी किसी बिज़नेस में ज्यादा पैसा लगाना पड़ जाता है और कुछ पैसा हमारे पास नहीं होता तो उसके लिए हम लोन की तरफ देखते हैं। बिजनेस आइडिया कितना भी बेहतर क्यों न हो, जब तक धन नहीं रहेगा, तब तक बिजनेस नहीं चल सकता है। तो आज इस पोस्ट में होगी यही जानेंगे कि बिजनेस लोन कैसे ले सकते हैं।
Table of Contents
बिजनेस लोन क्या है?
बैंक, फाइनेंस कंपनी या सरकारी योजना द्वारा दिया गया पैसा जिससे हम अपने बिजनेस को शुरू या आगे बढ़ाने के लिए यूज करते हैं। उसे बिज़नेस लोन कहते है। हम अपने बिजनेस के लिए मशीनरी खरीदना और अन्य आवश्यक चीजें खरीदना अपने बिजनेस के विस्तार लिए। बहुत से छोटे – बड़े बैंक, फाइनेंस कंपनी और सरकारी योजना हमें ये बिज़नेस लोन देती है। भारत सरकार की तरफ से भी बहुत सारे बिजनेस लोन योजनाएं चल रही है जिसे हम ले सकते हैं।
तो आगे देख़ते है कि कैसे हम लोन ले सकते है और क्या करना होगा।
1. बिजनेस लोन कहा से ले?
भारत के सभी छोटे – बड़े बैंक, फाइनेंस कंपनी और सरकार से भी लोन ले सकते हैं। मुख्यतया ३ जगहों से लोन ले सकते है।
- सरकारी योजना के तहत बिजनेस लोन
- बैंक से लोन
- फाइनेंस कंपनी
2. सरकारी योजना कौन – कौन सी है जो बिज़नेस लोन देती है ?
सरकार द्वारा बहुत सी योजना चल रही है जो बिज़नेस लोन देती है , कुछ योजना निन्मलिखित है।
- MUDRA Loan Scheme – मुद्रा ऋण योजना
- Stand Up India Scheme – स्टैंड अप इंडिया योजना
- Coir Udyami Yojana – कॉयर उद्यमी योजना
- Bank Credit Facilitation Scheme – बैंक क्रेडिट सुविधा योजना
- Market Development Assistance Scheme for MSMEs
- National Bank for Agriculture and Rural Development – NABARD
3. Business Loan के लिए क्या – क्या डाक्यूमेंट्स चाईए ?
- आधार कार्ड
- रासन कार्ड
- पैन कार्ड (PAN Number)
- मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड)
- ITR विवरण
- बैंक विवरण (Bank Statement)
- अपने क्रेडिट स्कोर के बारे में पता करें.
- विस्तृत बिजनेस प्लान (Detailed business plan) बनाएं.
- कंपनी पंजीकरण प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाणपत्र
- एकमात्र प्रोपराइटर घोषणा
- एसोसिएशन का ज्ञापन और लेख की प्रति
- आवेदक की नवीनतम तस्वीर
- गारंटर व्यक्ति का ओरिजिनल पेपर
यहां पर हमने बहुत सारे डॉक्यूमेंट कि लिस्ट बताई। लेकिन हो सकता है इनमे से कुछ की जरुरत ही न पड़े लोन लेने में। ये डिपेंड करता है बैंक लोन या लोन योजना पर। लेकिन अगर आप ये सभी डॉक्यूमेंट रेडी रखते है तो आपको लोन मिलने में आसानी रहेगी
4. Business loan के लिए Apply कैसे करे?
आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से बैंकों से लोन ले सकते हैं अगर कोई बैंक ऑनलाइन लोन देता है तो उसने अपनी वेबसाइट पर सारी प्रक्रिया दी हुई होगी।
online अप्लिकेशन फॉर्म यानी आवेदन पत्र में सभी महत्वपूर्ण जानकारिया भरे, और फिर सब्मिट करे, बैंक की कस्टमर सर्विस टीम से आपको कोई फोन करता है तो अपने फॉर्म को वेरिफिकेशन के लिए डाल दें और फिर यदि लोन के लिए आवश्यक योग्यता मेल खाती हैं तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और थोड़े ही दीनो में आपको लोन का अमाउंट मिल जाएगा।
ऑफलाइन तरीके से बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए steps —
- सबसे पहले बैंक की शाखा पर जाए और अप्लिकेशन फॉर्म प्राप्त करे
- अप्लिकेशन फॉर्म भरे, फॉर्म को अटेस्ट करें और सभी ज़रूरी डॉक्युमेंट्स अटैच करें
- उसके बाद बैंक आपके सभी डॉक्युमेंट्स को वेरिफाइ करेगा
- लोन के एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया को मैच होते है तो लोन अप्रूव हो जाएगा
- फिर थोड़े ही दीनो में आपको लोन प्राप्त हो जाएगा
5. बिजनेस लोन लेने के फायदे क्या हैं?
बिजनेस लोन से हम अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में बहुत ज्यादा हेल्प करता है और हम अपने स्तर से जो अपने बिजनेस में स्ट्रैटेजिस एंड मशीनरी आदि मार्केटिंग में खर्च कर सकते जिससे बदलने से पढ़ा सकते हैं किसी बिजनेस से जुड़े बहुत से व्यावसायिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए लोन ले सकते हैं जैसे-
- बिजनेस का कैश फ्लो बढ़ाने के लिए
- वस्तुसूची या स्टॉक को बढ़ने के लिए
- तकनीकी उन्नयन के लिए
- बिजनेस के लिए नये मशीनरी व उपकरण खरीदने के लिए
- बड़े ऑर्डर्स के लिए रौ मेटीरियल खरीदने के लिए
- दूसरे शहर तक बिज़नेस को बढ़ाने के लिए
- बिजनेस में नये टास्क पर काम करने के लिए
6. बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कौन – कौन कर सकता है ?
- स्वयं का कामकाज स्टार्ट करने के लिए आप बिजनेस लोन ले सकते हैं।
- छोटे उद्योग को बड़ा करने के लिए आप बिजनेस लोन ले सकते हैं।
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां वाले अपने कामकाज को बढ़ाने के लिए बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- पार्टनरशिप फर्म आदि भी बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
FAQ
किसी भी बैंक से business लोन लेने के लिए कितना cibil score होना चाहिए ?
Business लोन के लिए cibil स्कोर कम से कम 750 होना चाईए। तो लोन आसानी से मिल जाता है।
Business लोन में कितने पैसे मिलते है ?
Business लोन लेने पर न्यूनतम लोन राशी 30000 रूपये मिलती हैं। और इससे अधिक राशि आवेदक के अनुसार और business के प्रकार पर भी depend करेगा।
Business loan मिलने में कितना समय लगता है ?
सामान्यतः बिजनेस लोन के अप्रूवल में 10 से 15 दिन का समय लग ही जाता है। सरकारी बैंकों से बिजनेस लोन लेने पर कुछ अपेक्षाकृत ज्यादा समय लगता है।
निष्कर्ष
अगर आप भी अपना काम, कारोबार उद्योग चलाने की सोच रहे हो तो आप बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते अगर आप पहले से ही कोई कारोबार चलाते हैं और आप उसे थोड़ा और ग्रोत करना चाहते हैं तो आप बिजनेस लोन ले सकते और आप किसी भी बैंक से ले सकते हैं और आप अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि आपको यह महत्वपूर्ण लेख पसंद आया होगा जो हमने लिखा है कि “Business Loan kase le” पसंद आया होगा, शेयर जरूर करें। यदि इस लेख के संबंध में आपके कोई प्रश्न या सुझाव हैं, तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
अन्य पढ़े:
नमस्कार दोस्तों, मैं विकल सिंह, HMB(Hindi Me Business) का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Post Graduate हूँ. मुझे बिज़नेस में बहुत रूचि है, चाहे Online या Offline. HMB भी Business, Finance, Online Money Making आदि इस सभी विषयो की जानकारी देता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. 🙂 About Us