आवाज बेचकर पैसे कैसे कमाएं | How to sell voice online in hindi

आवाज बेचकर पैसे कैसे कमाएं | How to sell voice online, अपनी आवाज से पैसे कमाने के तरीके

दोस्तों, जब बात आती है इंटरनेट से पैसे कमाने की तो आप में से बहुत से लोगों के मन में दो-चार तरीके जैसे- कंटेंट राइटिंग, वीडियो क्रिएटर, एप या वेबसाइट डेवलपमेंट आदि कार्य आते होंगे। लेकिन अगर मैं बोलूं कि आप घर पर बैठकर अपनी आवाज को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। तो आप सोचेंगे कि आखिर यह कैसे हो सकता है, कि हम अपनी आवाज को बेचकर पैसे कमाता सकते है। तो मैं आपको बता दूं कि सच तो यह है कि आप अपनी आवाज को बेच कर पैसा कमा सकते हैं।

आज हजारों – लाखों लोग घर बैठे कर आवाज को बेचकर पैसा कमा पा रहे हैं। और यह करना उतना कठिन भी नहीं है तो आज का हमारा यह लेख आवाज बेचकर कर पैसे कैसे कमाए.? इसी विषय पर है, जहां पर हम आपको उन तरीकों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप अपनी आवाज को बेचकर पैसा कमा पाएंगे। तो चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में-

आवाज बेचकर पैसे कमाने के तरीके –

अगर मैं आप से बोलूं कि आप घर पर बैठ कर अपनी आवाज को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं। तो क्या आप इस बात को मानेंगे, मुझे पता है कि आप में से बहुत से लोग इस बात से सहमत नहीं हैं। लेकिन मैं आपको बता दूं कि आज के इस वर्तमान डिजिटल दौर में कुछ भी संभव है। दोस्तों यदि आपकी आवाज अच्छी है तो आपकी इस आवाज की ऑनलाइन बाजार में डिमांड बहुत ज्यादा है। आज के समय में इंटरनेट का प्रयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है आज लोग हर समय इंटरनेट पर कुछ प्रश्न सर्च करते ही रहते हैं और उनके जवाब देने के लिए इंटरनेट पर हर तरह का कंटेंट मौजूद है।

मान लीजिए अगर आप इंटरनेट पर किसी प्रश्न को सर्च करते हैं तो उसके जवाब के तौर पर आपको हर तरह जैसे की वीडियो, ऑडियो, फोटो तथा टेक्स्ट और वॉइस के रूप में जवाब मिलता है। अब बात आती हैं कि इन सभी का आवाज बेचकर पैसा कमाने से क्या संबंध है। तो चलिए इसे एक आसान उदाहरण के साथ समझते हैं।

दोस्तों आप सभी ने Hollywood तथा South Movies को तो जरूर देखा होगा। इन सभी मूवीस को इंग्लिश तथा तमिल जैसी भाषाओं में बनाया जाता है, लेकिन अब आपके मन में भी एक सवाल जरूर आना चाहिए। कि आखिर यह फिल्म हिंदी में देखने को कैसे मिलती है तो इसके जवाब में मैं आपको बता दूं कि इसे डबिंग करना बोलते हैं। जिसमें किसी मूवी की एक भाषा का दूसरी भाषा में वॉइस आर्टिस्टो की मदद से डब किया जाता है। और इस तरह की सभी फिल्मों में किरदारों की संख्या बहुत ज्यादा होती है। जिनकी आवाज को डबिंग करने के लिए बहुत सारे वॉइस आर्टिस्ट की आवश्यकता होती है।

तो इस तरह से आप यह तो समझ ही गए होंगे। कि आप फिल्मी दुनिया में अपनी वॉइस को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन अब बात आती है कि फिल्मों में काम मिलना कठिन होता है तो क्या आप अपनी आवाज को भी बेच कर पैसे नहीं कमा पाएंगे। तो ऐसा बिल्कुल नहीं है आज के इस लेख में मैं आपको उन तरीकों के बारे में बताऊंगा, जिनकी मदद से आप बिना कहीं जाए घर पर बैठकर ही अपनी आवाज को बेच कर पैसा कमा पाएंगे।

तो चलिए जानते हैं कि अपनी आवाज को बेचकर कैसे पैसे कमाए। बढ़ती हुई ऑडियो कंटेंट की डिमांड को देखते हुए आज इंटरनेट पर बहुत से तरीके मौजूद जिनकी मदद से आप अपनी आवाज बेच कर पैसा कमा पाएंगे। तो चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में –

1. फ्रीलांसिंग से पैसे कमाएं | Freelancing

घर पर बैठकर अपनी आवाज को ऑनलाइन बेचने तथा उसे पैसे कमाने के लिए freelancing एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है आज बहुत से लोग फ्रीलांसर के जरिए अपनी आवाज को घर बैठकर बेचकर महीने के लाखों रुपए कमा पा रहे हैं।

किसी फिल्म या कार्टून चैनल के लिए कंपनियों को आवाज को डब करने के लिए वाइस आर्टिस्ट की जरूरत होती है। तो वे कंपनियां वॉइस खरीदने के लिए freelancer.in या इसी के जैसी बहुत सी freelancing वेबसाइटों पर लोगों को हायर करती हैं। इन सभी फ्रीलांस वेबसाइट पर दिन प्रतिदिन वॉइस तथा अन्य बहुत से कामों के लिए कंपनियों के द्वारा गिग्स पेश की जाती है।

तो यदि आप भी इन वेबसाइटों से काम उठाकर करना चाहते हैं। तो आपको इन वेबसाइट्स पर अपनी एक प्रोफाइल बना लेनी है। इससे जब भी किसी को वॉइस से जुड़ा हुआ कोई काम होगा। तो वह आपसे संपर्क करेगा और आपको काम दे देगा। जिसके लिए आप उस काम के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप और भी वेबसाइट को जानना चाहते हैं जहां आप अपनी आवाज को बेचकर पैसे सकते हैं। तो इसकी जानकारी मैंने हमने आगे लेख में बता रखी है। तो इस तरह अपनी आवाज को बेचने के लिए तथा उसे पैसे कमाने के लिए फ्रीलांसिंग एक बहुत ही शानदार तथा असरदार विकल्प है।

2. पॉडकास्ट से पैसे कमाएं | Podcast –

पॉडकास्ट को अगर आप आसान भाषा में समझे तो यह एक तरह का audio format है जिस पर लोग अपनी स्टोरी तथा इंफॉर्मेशन को ऑडियो फॉर्मेट में लोगों के साथ शेयर करते हैं। बाहर के देशों में Podcast बहुत ही प्रचलित है. लेकिन भारत में पॉडकास्ट के बारे में लोग उतना नहीं जानते हैं, लेकिन अब आपके मन में एक सवाल आता है कि आखिर हम अपनी जानकारियां या स्टोरी को ऑडियो फॉर्मेट में लोगों के साथ साझा करके पैसे कैसे कमाए पाएंगे।

तो मैं आपको बता दूं कि भारत में बहुत से Podcast influencer अपनी स्टोरी तथा इंफॉर्मेशन को ऑडियो फॉर्मेट के रूप में शेयर करके बहुत से तरीके जैसे की sponsored ship, affiliate marketing, monthly subscription तथा बहुत सी तरह के audiobooks को sell करके पैसे कमा रहे हैं. अपनी पॉडकास्ट को शुरू करने के लिए आप बहुत सारे प्लेटफार्म जैसे एंकर, खबरी, गूगल पॉडकास्ट आदि की मदद ले सकते हैं।

3. Cartoon में आवाज बेचकर पैसे कैसे कमाएं –

दोस्तो आप सभी ने बचपन में Doremon तथा बहुत से कार्टून शो को तो जरूर देखा होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि Doremon कार्टून शो जापान में बनाया जाता है। इसमें शो में इसके किरदारों की जापानी लैंग्वेज होती है। तथा भारत में इस कार्टून को हिंदी भाषा में डब करके प्रसारित किया जाता है। जिसके लिए कार्टून शो चलाने वाली कंपनियों को अपने कार्टून के किरदारों की डबिंग करने के लिए ऑडियो आर्टिस्ट की आवश्यकता होती है।

भारत में दिखाया जाने वाले कार्टून शो Doremon में जो आवाज हम लोग सुनते हैं वह भारत की रहने वाली सोनल कौशल नाम की लड़की की आवाज है। अब आपके मन में एक सवाल आता है कि इसके लिए तो आवाज का अच्छा होना जरूरी है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। कई बार कंपनी ऐसी आवाज की तलाश में होती हैं। जिसकी आवाज लोगों से अलग तरह की होती है। इसके अलावा आप कई तरह के 2d तथा 3d ads में यूज की जाने वाली आवाज के लिए भी काम कर सकते हैं।

4. YouTube चैनल शुरू करके –

आज ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको कैमरे के सामने बोलने में शर्म आती है। या किसी कारणवश वे अपना चेहरा यूट्यूब पर नहीं दिखाना चाहते हैं। तो ऐसे लोग इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए अपनी आवाज की मदद ले सकते हैं, अब आप सोचते होंगे कि आखिर यह कैसे होगा। तो चलिए जानते हैं आप में से ज्यादातर लोग यूट्यूब वीडियोस को तो जरूर देखते होंगे। जिसमें कई तरह-तरह के वीडियोस मौजूद है लेकिन आपने एक प्रकार का वीडियो जरूर देखा, जिसमें वीडियो में कुछ चित्र या कार्टून के चित्र आते रहते हैं।

तथा इन चित्रों के अनुसार उस वीडियो की जानकारी को हमें बताया जाता है। यूट्यूब पर मोटिवेशनल बुक, book summery तथा बच्चों की हिंदी कहानियां तथा कार्टून जैसे टॉपिक पर इस तरह के ज्यादातर वीडियो मौजूद हैं। इस तरह के विषयों पर मौजूद चैनल लोगों में काफी ज्यादा पसंदीदा तथा लोकप्रिय हैं, अब बात आती है कि आखिर हम कैसे पैसे कमा पाएंगे। तो इसके दो तरीके हैं।

1. पहले तरीके में यदि आप किसी विषय की जानकारी रखते हैं तो उसकी जानकारी के अनुसार जड़े चित्रों को आप इंटरनेट से उठाकर उसमें आवाज को रिकॉर्ड करके बेहतर तरीके से एडिट करके उसे वीडियो के रूप में अपने यूट्यूब चैनल पर डाल सकते हैं। जिससे आप Adsense, sponsored videos जैसे बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

2. दूसरे तरीके से पैसे कमाने के लिए आप यूट्यूब पर मौजूद, इस तरह के वीडियोस को क्रिएट करने वाले लोगों से संपर्क कर सकते हैं। तथा उन्हें अपना रिकॉर्ड किया हुआ सैंपल भेज सकते हैं जिससे यदि उन्हें अपने वीडियो के लिए वाइस आर्टिस्ट की जरूरत होगी। तो वह आपसे सम्पर्क करेंगे, उसके बाद काम आपको दे सकते हैं। तो इस तरह से आप लोगों की मदद से भी अपनी आवाज को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

5. Voice123.com से आवाज बेचकर पैसे कैसे कमाएं –

इंटरनेट पर वैसे तो बहुत सी वेबसाइट है जिन पर आप अपनी आवाज को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। और इन्ही में से एक प्लेटफार्म है जिसका नाम है voice123.com इस वेबसाइट पर बहुत से लोग आवाज बेचते व खरीदते हैं। चूंकि आपको अपनी आवाज बेचकर पैसे कमाने हैं तो उसके लिए आपको Voice123.com पर साइन अप करके अपना एक अकाउंट बना लेना है। जिसके बाद आपको अपने रिकॉर्ड किए हुए सैंपल को इस वेबसाइट पर डाल देना है।

उसके बाद जब किसी व्यक्ति को किसी आवाज की जरूरत होगी, तो वह अपनी जरूरत के हिसाब से तरह-तरह की आवाजों के सैंपल को देखेगा। ऐसे में यदि उसे कोई आवाज पसंद आती है तो वह उस व्यक्ति से संपर्क करेगा, तथा उसे आवाज रिकॉर्ड करने को कहेगा। जिसके लिए वह काम के हिसाब से पैसे देगा। Voice123.Com वेबसाइट की तरह ही बहुत सी वेबसाइट है जो लोगों को अपनी आवाज बेचकर पैसे कमाने के लिए मदद करतीं हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी ही वेबसाइट के बारे में जहां पर आप अपनी आवाज को बेच सकते हैं।

6. आवाज बेचकर पैसे कमाने के लिए मौजूद वेबसाइट्स –

इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट हैं जिन पर आप घर बैठे अपनी आवाज को बेच कर पैसा कमा सकते हैं। इन सभी वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको इन वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बना लेनी है। जिसके बाद आप इन वेबसाइट पर काम कर सकते हैं ये वेबसाइट कुछ इस प्रकार हैं –

  • Voice123.com
  • Bodalgo
  • Freelancer
  • Fiverr
  • Voices.com
  • Podcast
  • UpWork
  • Voicecrew
  • Thevoicerealm.com

7. Voice Sample कैसे तैयार करें –

यदि आपको भी अपनी आवाज को इंटरनेट पर बेचकर पैसे कमाने हैं। तो इसके लिए आपके पास सैंपल के तौर पर अपनी रिकार्ड की हुई कुछ audio clips उपलब्ध होना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति किसी voice artist से आवाज को खरीदता है। तो उससे पहले वह उसके audio sample को सुनता है।

उसके बाद यदि उसे आवाज पसंद आती है तब वह उस आवाज को रिकॉर्ड करने के लिए पैसे देता है। तो अब बात आती है कि आखिर आप अपनी आवाज के सैंपल को कैसे रिकॉर्ड करेंगे। तो इसके लिए वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे Apps मौजूद हैं। और इनमें से ही एक हैं Lexis audio editor ऐप । इस ऐप को यूज करना बिल्कुल फ्री है। इसको आप Play store से बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। तो तरह-तरह के audio sample को तैयार कर सकते हैं।

मैं अपनी आवाज कैसे बेचूं?

Voice सैंपल रेडी करके आप फ्रीलांसिंग से, पॉडकास्ट, Cartoon में आवाज बेचकर इन सभी तरीको से आप अपनी Voice बेच सकते है.

निष्कर्ष

आज की इस Article में हमने आपको How to sell voice online के बारे में काफी जानकारी दी है। उम्मीद है की आपको साडी डिटेल्स इस पोस्ट में मिली होगी, कैसे voice को सैंपल करना है, कैसे sell करना है आदि। अगर आप ऐसे ही Informative Post पाना चाहते हैं। तब आप हमारे Blog को Follow कर सकते हैं। अगर आप अपना कुछ सुझाव देखना चाहते हैं या फिर कुछ जानना चाहते हैं तब आप मैं Comment कर सकते हैं।प मैं Comment कर सकते हैं।

अन्य पढ़े:

Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment