Online Course कैसे बनायें? और इसे बेचकर कमाई कैसे करें। ऑनलाइन कोर्स sell करके पैसे कैसे कमाएँ।
हेलो दोस्तों , आज हम बात करेंगे कि ऑनलाइन कोर्स कैसे बनाये और उसे कैसे sell करके earning करे। एक तरह से देखा जाये तो ये Online Make Money का एक बहुत ही अच्छा सोर्स है।
जैसा कि आप जानते हैं आजकल का समय Digital का समय है। लोग अगर कुछ भी खरीदते हैं तो वह ऑनलाइन ही खरीद लेते हैं। ऑनलाइन कपड़े, जूते, से लेकर ग्रोसरी, का सामान भी ऑनलाइन ही खरीद लेते हैं। और अब तो लोग Online Course Selling कर रहे हैं। अगर लोगों को किसी फिल्ड में काफी नॉलेज है तो उसके कोर्स बनाकर वह Online Selling कर रहे हैं। और अच्छी खासी इनकम भी बना रहे है।
तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे। Online Course Selling से कमाई कैसे करें, Online Course Selling Business कैसे शुरू करें तो उसके लिए आपको यह आर्टिकल अच्छे से पढ़ना होगा। जिससे आपको ऑनलाइन कोर्स के Business से संबंधित सारी जानकारी मिल सके।
Table of Contents
Online Course क्या है ?
ऑनलाइन कोर्स के बारे में अगर हम आपको बताएं तो Online Course एक Digital Course है जो आप एक जगह रह कर मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट, से किसी दूसरी जगह पर रहने वाले स्टूडेंट को अपने डिजिटल कोर्स की सहायता से उसकी स्टडी करा सकते हैं। एक तरह का आप इसे Online Coaching Class कह सकते हैं। जिस क्लास की सहायता से आप Online Digital ही एक जगह बैठे हुए दूसरी जगह भी अपने कोर्स को करा सकते हैं।
Online Course सेलिंग करके पैसे कैसे कमाए
अगर आप भी Online Course की सहायता से किसी स्टूडेंट को अच्छी नॉलेज देना चाहते हैं और उसके साथ आप पैसे भी कमाना चाहते हैं तो हम आपको अब स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि आप कैसे ऑनलाइन कोर्स बनाकर और उसे Online Sell करके पैसे कमा सकते हैं।
1. Online Course का टॉपिक चुने
सबसे पहले एक पिक चुनें जिसमें आप मास्टर हो, उन सभी points को लिखने की कोशिश करें जो आपके course से सम्बंधित हो । कौन सा subject आपके क्लास में interest को जगा सकता है इस बारे में विचार करें।
आपके ideal reader कौन – कौन से लोग और किस age group के लोग हो सकते हैं उसको ध्यान में रखते हुए subject पर विचार करें? कौन से चैप्टर से स्टार्ट करना है, quotes और कौन से image आप use करने वाले हैं जो आपके readers के लिए useful हो , सभी पॉइंट रेडी करने है।
2. Online Course बनाएं
Online Course बेचने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन कोर्स बनाना आवश्यक है। ऑनलाइन कोर्स बनाने के लिए आप को शिक्षक या अध्यापक होना आवश्यक नहीं है। अगर आपके पास सिखाने की कला और किसी भी फील्ड से रिलेटेड भरपूर जानकारी है और आप उसे अच्छे से सिखा सकते हैं।
उसके लिए आपको Tutorial की तरीके से वीडियो के माध्यम से कोर्स बनाना है। अगर यह कोर्स इंग्लिश में हो तो इसे बाहर के फॉरेन कंट्री के लोग भी खरीद सकते हैं। अगर हिंदी में तो भी कोई बात नहीं हिंदी में लेने वाले यह कोर्स तब भी खरीद लेंगे।
Online Course उसके लिए आप अपना topic पीडीएफ फॉर्म में या वीडियो में बनाकर तैयार कर सकते हैं।
3. Online Course के ग्राहकों की पहचान करें
Online Course को बनाने के लिए आपके पास नॉलेज और कौशल दोनों ही है। लेकिन कोर्स बनाने से पहले आपको Market को भी देखना होगा कि आप जो कोर्स बनाने जा रहे हैं उसकी क्या वैल्यू है और उसको कहां के लोग खरीद सकते हैं।
जैसे चीन में लोग अगर इंग्लिश सीखना पसंद करते तो वहां इंग्लिश सीखने के लिए लोग कोर्स खरीदते हैं तो ऐसे ही सबसे पहले आपको यह जानना होगा जो कोर्स आप बनाने जा रहे हैं। उसकी कहां पर वैल्यू है। उसके बाद ही आपको कोर्स बनाना है।
4. Online Course सेलिंग मार्केटिंग प्लान तैयार करना
Online Course के लिए अपने ग्राहकों की पहचान करने के बाद अगला काम आता है। मार्केटिंग करना अगर आप ऐसा कुछ बना रहे हैं जो और भी लोग बना रहे हैं तो आपको काफी प्रतिस्पर्धा करनी पड़ने वाली है। इसके लिए Marketing काफी आवश्यक है।
मार्केटिंग करने के लिए आप या तो अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर कोर्स को सेल कर सकते हैं और उसकी इंस्टाग्राम, फेसबुक, Pinterest, Twitter, LinkedIn, जैसे प्लेटफार्म से मार्केटिंग कर सकते हैं। नहीं तो Udemy, Coursera, स्किल शेयर, ऐसे प्लेटफार्म है। जहां अपना कोर्स अपलोड कर सकते हैं और यह कंपनी आपसे पैसे लेती है और आपके course की मार्केटिंग खुद करती है।
इसके अलावा आप अपने को तो वीडियो फॉर्मेट में है तो यूट्यूब पर प्रसाद ने उसे आप पेमेंट में दायर कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर सकते।
इसके अलावा आप Youtube पर भी अपलोड कर सकते है अगर कोर्स वीडियो फरमाते में है तो , बाद में उसे Paid कर सकते है। और अपनी वेबसाइट बना कर उस पर भी अपलोड कर सकते, आप वेबसाइट किसी से भी बना सकते हो
और अगर आप बना बनाया plateform चाहते हैं तो आप इन पोस्ट को जरूर पढ़े-
5. अपने Course की कीमत तय करें
Online Course बनाने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि आप अपने कोर्स की कीमत क्या तय करना है। उसके लिए आपको उन Website पर जाना है। जहां पहले से ही कोर्स अपलोड होते हैं। फिर आपको अपने कोर्स को कंपेयर करना है कि आप अपने कोर्स का प्राइस उन कोर्स के प्राइस की तुलना में कितना रख सकते हैं। ऐसे आपको आईडिया मिल जाएगा कि आप अपने कोर्स की प्राइस क्या रख सकते हैं।
6. Online Course का ट्रायल करें
Online Course को सीधे अपने लर्निंग पोर्टल पर बेचने से पहले आपको कोर्स का ट्रायल करना जरूरी है या अपने छोटे से समूह में फ्री में कोर्स दे सकते हैं और उन्हें Feedback के लिए कह सकते हैं। जब आपको Feedback मिलेगा तो आपको अपने कोर्स में जो कमी होगी वह पता चलेगी और उसे ठीक करना है। उसके बाद ही बेचना है।
7. Online Course बेचना स्टार्ट करे
अब आपको अपने Online Course को बेचना शुरू करना है। उसके लिए आप अपने शैक्षणिक पोर्टल या फिर ई लर्निंग पोर्टल पर बेचना शुरू कर सकते हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रखना है। आपको कोर्स अच्छे से Upload करना है। ताकि कोई भी आप का मजाक ना उड़ा पाए और उसे अच्छे से खरीद सकता है।
8. Course अपडेट करते रहे
जैसे कि आप जानते हैं समय बदलता रहता है और Online Course भी बदलते रहते हैं। आपको उसमें कुछ न कुछ Update करते रहना है। समय के साथ अगर आप अपने Course को Update करते रहेंगे तो आपके Course की लोकप्रियता बनी रहेगी नहीं तो वह पुराना हो जाएगा और कोई भी उसे नहीं खरीदता है।
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस आर्टिकल में Online Course Selling से कैसे पैसे कमाए, Online Course सेलिंग कैसे करें यह सब बताया है। अगर आप ऐसे ही Informative Post पाना चाहते हैं। आप हमारे Blog को Follow कर सकते हैं। अपना कुछ सुझाव देने चाहते हैं या कुछ जानना चाहते हैं। आप हमें Comment कर सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों, मैं विकल सिंह, HMB(Hindi Me Business) का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Post Graduate हूँ. मुझे बिज़नेस में बहुत रूचि है, चाहे Online या Offline. HMB भी Business, Finance, Online Money Making आदि इस सभी विषयो की जानकारी देता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. 🙂 About Us
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.