NextLevel App क्या है | NextLevel review in हिंदी

NextLevel App क्या है – हेलो दोस्तों, आपका स्वागत है एक नए ब्लॉग पोस्ट में, आज हम रिव्यु करेंगे एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में, जिसका नाम है – NextLevel by Unacademy

अगर आप इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) फील्ड से हो तो ये ऐप आपके लिए बहुत ही महत्तवपूर्ण हो सकती है। तो चलिए लेते है पूरी जानकारी हिंदी में-

NextLevel App क्या है ?

NextLevel आपकी विशेषज्ञता और हुनर दिखाने का मंच है इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी फील्ड में। जो Unacademy के अनुभवी तकनीकी उद्यमियों की टीम के दवारा स्टार्ट किया गया है। Unacademy के बारे में तो आप सभी परिचित ही होंग। ये ऑनलाइन शिक्षा का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। NextLevel के साथ, आप सभी अब न केवल अपने ज्ञान और विशेषज्ञता को साबित कर सकते हैं बल्कि अपने फील्ड में जॉब्स के अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं।

NextLevel में आप एक तरीके से ऑनलाइन क्विज खेलकर, बहुत सरे रिवार्ड्स और वाउचर ले सकते है। और ये क्विज आपके पसदींदा टेक्नोलॉजी से होगा। जैसे HTML, Java, Frontend, Backend टेक्नोलॉजी आदि। और अगर आप इसमें एक लेवल तक जाते हो तो आप बेहतरीन कंपनी में जॉब ऑफर भी ले सकते हो।

NextLevel में कैसे शुरुआत करे –

  • सबसे पहले आपको NextLevel ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। यहां क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते है।
  • उसके बाद रजिस्टर करना है। अपना मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल ये कुछ इनफार्मेशन भरकर, फिर आपको OTP आएगा आपके मोबाइल पर, उसको भरकर आगे बढ़ना है।
  • उसके बाद अपनी प्रोफाइल सेट करनी है। आपकी क्या स्किल है, कौन सी टेक्नोलॉजी में आप हो, ये सब इनफार्मेशन भरनी है।
  • अपनी प्रोफाइल में आप अपनी करंट कंपनी का इनफार्मेशन का नाम, जहां आप जॉब करते हो और कॉलेज नाम, एक्सेपरिएंस कितना है आपको। ये सब भी ऐड कर सकते हो।
  • उसके बाद आपका डैशबोर्ड कुछ इस तरह से दिकने लगेगा –

NextLevel में क्विज कैसे खेले –

जब आप डैशबोर्ड पर पहुँच जाते हो, तो आप क्विज खेल सकते हो, PLAY बटन पर क्लिक करके स्टार्ट कर सकते हो। जैसे ही आप प्ले बटन पर क्लिक करेंगे तो आप नेक्स्ट स्क्रीन पर आपको आपका प्रतियोगी प्लेयर मिलेगा। जिसके साथ आप ने क्विज खेलना है। और आपकी क्या रेटिंग है वो आपको यही पर देखेगी।

क्विज के नियम –

डैशबोर्ड पर PLAY बटन पर क्लिक करते ही, आप नेक्स्ट स्क्रीन पर पहुँचते है, अपने प्रतियोगी का नाम और रैंक दिखती है और आपका क्विज स्टार्ट हो जाता है।

  1. आपको 6 सवाल मिलेंगे, (आपके टेक्नोलॉजी से ही होंगे जो अपने रजिस्टर करते समय ऐड की थी) और वही सेम सवाल आपके प्रतियोगी को दिखेंगे।
  2. और अब आपको हर एक सवाल के लिए कुछ सेकंड का टाइम मिलेगा। टाइम सवाल की कम्प्लेक्सिटी पर निर्भर करेगा कि कितना टाइम देना है। अगर सवाल छोटा (आसान है) है तो उसके लिए आपको लगभग 20 – 30 सेकंड मिल सकते है। और अगर सवाल थोड़ा बड़ा है तो 1 मिनट तक का भी समय मिल सकता है। और ये समय आप और आपके प्रतियोगी दोनों के लिए सेम रहेगा।
  3. आपको सवाल का उत्तर दिए गए टाइम के अंदर ही देना होगा। वरना वह सवाल आपका मिस हो जायेगा।
  4. सारे उत्तर देने के बाद, उसी समय आपका रिजल्ट आ जायेगा, कि आप जीत गए हो या हार गए हो।

अगर आप क्विज जीत जाते हो तो आपकी रेटिंग बढ़ जाएगी। और अगर हार जाते है तो रेटिंग कम हो जाएगी।

NextLevel रेटिंग क्या है –

जैसा की हमने बताया कि यह एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है, जो अभ्यर्थियों को स्वतंत्र रूप से क्विज़ खेलकर अपने श्रेणी के विषय में विशिष्ट कौशल की अपनी पकड़ या समझ प्रदर्शित करने में सक्षम बनाता है।

हमारी एक रेटिंग होती है यह पर, जो हमे डैशबोर्ड पर ही शो होती है। इसी रेटिंग से पता चलता है कि हम अपने विषय में कितने परफेक्ट है। ये रेटिंग हम क्विज खेलकर बढ़ा सकते है, और अगर हम क्विज हारते है तो ये घट जाएगी।

प्रत्येक उम्मीदवार एक आधार रेटिंग के साथ शुरुआत करेगा और प्रत्येक में उनके प्रदर्शन के आधार पर गेम खेला, उनकी रेटिंग बढ़ेगी/घटेगी।
नेक्स्टलेवल प्लेटफ़ॉर्म पर उनकी रेटिंग (“लीडरबोर्ड”) के आधार पर उम्मीदवारों को रैंक कर सकता है। नेक्स्टलेवल लीडरबोर्ड को भी अनुकूलित कर सकता है ताकि यह किसी श्रेणी आदि में अन्य उम्मीदवारों की तुलना में उम्मीदवारों की रैंक दिखा सके।

इसमें हम किसी भी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। बहुत साडी अच्छी कंपनी की लिस्ट आपको इसमें मिल जाएगी। लेकिन अगर आपकी रेटिंग 1300 या इससे ऊपर हो जाती है, तो आप किसी भी कंपनी में जॉब अप्लाई कर सकते है इसी एप्लीकेशन पर।

तो ये एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है जॉब लेने का। अपने फ्री टाइम में क्विज केलकर और अपनी रेटिंग 1300+ ले जाये, और आसानी से जॉब अप्लाई करे।

NextLevel League क्या है –

इसमें League खेलने का भी अवसर मिलता है। और उसमे हमे बहुत ही अच्छे रिवार्ड्स मिलते है। लीग कब स्टार्ट होगी ये इनफार्मेशन app पर आती है। ये app कंपनी के ऊपर है कि लीग कब सुरु करनी है।

लीग के नियम –

  • लीग एक दिन पूरा चलती है। उसका टाइम फिक्स होता है जैसे मॉर्निंग 8 AM से eveing 8 PM तक।
  • इस टाइम के अंदर आपने क्विज खेलने है। और एन्ड टाइम तक जो रेटिंग में सबसे टॉप पर होगा, वो विनर होगा।
  • विनर को लैपटॉप मिलता है रिवार्ड्स मे।
  • नेक्स्ट लेवल जैसे सेकंड और thired… इन सब को भी कुछ रिवार्ड्स मिलता है, वो लीग के नियम में आपको मिलेगा। टॉप 100 प्लेयर को प्राइज मिलेंगे।

निष्कर्ष-

तो इस तरह से आप अपने intrested skill में क्विज खेलकर जॉब ऑफर तक ले सकते है। और बहुत सारे रिवार्ड्स और वाउचर कमा सकते हो। मुझे आशा है कि आप “NextLevel App क्या है ?” बहुत कुछ जान गए होंगे। और हम भविष्य में इसके बारे में और अधिक जानकरी पोस्ट करते रहेंगे।

आप को ये पोस्ट कैसे लगी, कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जो ऑनलाइन मनी के बारे में जानना चाहते है। और कमेंट बॉक्स में हमे बताये इसके बारे में और क्या जानना चाहते है। और हमारे इस Blog को फॉलो जरूर करें ताकि ऐसे ही नई नई Information आपको मिलती रहे।

NextLevel App क्या है ?

नेक्स्टलेवल आपके कौशल को प्रदर्शित करने और साबित करने के लिए बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। यह app हम को प्रभावशाली प्रोफाइल बनाने, अपने कौशल का प्रदर्शन करने और रोमांचक नौकरी के अवसर प्रदान करता है। इसे उसे करके अपने करियर पर नियंत्रण रखें और अनंत संभावनाओं को अनलॉक करे।

NextLevel app से जॉब कैसे ले ?

इसमें रेटिंग का ऑप्शन होता है, और हम अपनी रेटिंग बढ़ा सकते है क्विज जीत कर। और जैसे ही 1300+ रेटिंग हो जाएगी तो हम कंपनी (app लिस्टेड कंपनी) में अप्लाई कर सकते है।

अन्य पढ़ें – 


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment