10 best business idea for women 2023, महिलाओं के लिए कम निवेश में 10 सफल बिज़नेस आइडिया, पार्ट टाइम और फुल टाइम बिज़नेस आइडियाज महिलाओ के लिए 2023
आज के समय में हर महिला अपने पैरों पर खड़ी होकर किसी क्षेत्र में अपना नाम ऊंचा करना चाहती है। और आज देखा जाए तो महिलाएं हर क्षेत्र में अपना योगदान देती आ रही है, और ऐसा ही कुछ है हमारे देश की उन हाउसवाइफ के साथ जो अपने घर को संभालने के साथ ही साथ अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं। जिससे वह पैसे कमा कर अपनी Financial problem को सॉल्व कर पाए।
लेकिन जब बाद आती है बिजनेस को शुरू करने की तो बहुत सी हाउसवाइफ को इस बात की जानकारी नहीं होती। कि आखिर वे कौन से बिजनेस आइडियाज है जिनको वे शुरू कर सकती हैं। और उससे पैसा कमा सकती हैं तो यदि आप भी ऐसी ही महिलाओं में से एक हैं जो किसी बिजनेस को शुरू करना चाहती है। तो आज की यह पोस्ट Best Bussiness Idea for women आपके लिए काफी मददगार हो सकती है। आज की इस पोस्ट में मैंने आपको 10 बिजनेस आइडियाज के बारे में बता रखा है जिनको आप अपने घर से शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन 10 बेस्ट बिजनेस आईडियाज के बारे में।
Table of Contents
1. टेलरिंग business idea for women
यदि आप एक ऐसी महिला हैं जो सिलाई करना जानती है तो अपना खुद का बिजनेस करने के लिए यह एक बहुत बड़ा प्लस पॉइंट है। क्योंकि टेलरिंग बिजनेस को बहुत ही आसानी से शुरू किया जा सकता है और इस तरह के बिजनेस में आपको काम बहुत सारा मिलता है।
क्योंकि कपड़ों की जरूरत आज हर जनरेशन के लोगों को है। आप लोगों के लिए नए-नए डिजाइन के कपड़ों को सिल कर महीने के अच्छे पैसे कमा सकती हैं। और इसमें निवेश के तौर पर आपको सिर्फ एक सिलाई मशीन की आवश्यकता होती है, इसके अलावा आप इसी के साथ महिलाओं को कढ़ाई तथा बुनाई सिखाकर भी पैसा कमा सकती हैं। इसके बदले में आप पीस लेकर भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकती है।
इसके अलावा यदि आप एक ऐसी महिला है जिसे कढाई करना नहीं आता है तो आप इसे बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं और इसके बाद इस बिजनेस को शुरू कर सकती हैं।
2. होम ट्यूशन बिजनेस
यदि आप एक ऐसी महिला जो बिना किसी भी निवेश के किसी व्यापार को शुरू करना चाहती हैं तो ट्यूशन बिजनेस आपके लिए सबसे बेहतरीन बिजनेस में सें एक है। यदि आप एक हाउसवाइफ है और घर पर बैठकर किसी बिजनेस को शुरू करना चाहती हैं तो आपको इस बिजनेस को जरूर करना चाहिए।
यदि आपको बच्चों को पढ़ाने की रुचि है तो आप अपने आस पड़ोस के लड़के- लड़कियों को कई तरह के प्रशिक्षण को देखकर बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आप अपने बच्चों के स्कूली दोस्तों तथा अपने आसपास के लोगों को शुरू में पढ़ा सकते हैं। इसके बाद बच्चों की संख्या को आप धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं मान लीजिए शुरू में आपके पास 20 बच्चे हैं और प्रत्येक बच्चे से आप 1000 रुपए प्रति माह फीस लेती हैं तो इससे महीने के ₹20000 आप बहुत ही आसानी से कमा पाएंगी।
3. केक का बिजनेस
यदि आप अपने घर बैठकर किसी ऐसे बिजनेस को शुरू करना चाहती हूं जिसमें निवेश की जरूरत ना के बराबर हो और आप उस बिजनेस से बहुत ज्यादा पैसे कमा पाए। तो आज मैं आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बता रहा हूं और वह बिजनेस है केक बनाने का बिजनेस है। आप केक बनाना इंटरनेट पर बहुत ही आसानी से सीख सकती हैं, और अपने आस-पड़ोस के लोगों तथा दुकानों पर नई स्टाइल और टेस्टी केक को बनाकर बेच सकती हैं।
क्योंकि आज के समय में केक की डिमांड बहुत ज्यादा है इसके अलावा केक बनाने के लिए आपको बस एक ओवन और उसमें लगने वाली खाद्य सामग्री की आवश्यकता होती है जो आपको बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाती है वर्तमान में बहुत सी हाउसवाइफ इस व्यापार को करके बहुत अच्छे पैसे कमा रही है। इसके अलावा आप केक बनाने के बिजनेस को ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरीकों से कर सकती हैं।
4. योगा क्लासेज का बिजनेस
एक हाउसवाइफ के लिए योगा ट्रेनर का बिजनेस एक बहुत ही बढ़िया बिजनेस मॉडल है। कोविड-19 बाद से ही लोगों ने अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना शुरू किया है और उसी का फायदा आप लेकर आप इस बिजनेस को शुरू कर सकती हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पैसे निवेश की जरूरत भी नहीं होती है इस बिजनेस को करने का सबसे बढ़िया फायदा यह है कि इस बिजनेस को करने से आपको तथा आपके ग्राहक दोनों को ही फायदा मिलता है।
यदि आप कहीं योगा प्रशिक्षण करने जाते हैं तो आप वहां से योगासन को सीख कर लोगों को इसके बारे में ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से सिखा सकती हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप शुरुआत में यूट्यूब पर योगासन के छोटे-छोटे वीडियोस डालकर लोगों को बता सकती हैं इस बिजनेस को शुरू करते वक्त आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि इससे आपके ग्राहकों को सकारात्मक परिणाम मिले।
5. कटेंट राइटिंग का बिजनेस
घर बैठकर बिना किसी निवेश के शुरू होने वाले बिजनेस में यह बिजनेस सबसे अच्छा बिजनेस है। और यह बिजनेस हैं कंटेंट राइटिंग का.., जी हां दोस्तों यदि आप लिखने के शौकीन हैं तो आप घर बैठकर दिन में 4-5 घंटे काम करके दिन के 800 से 1000 रुपये बहुत आसानी से कमा सकती हैं। आज बहुत से लोग ब्लॉगिंग कर रहे हैं और इन दोनों में ही लोगों को कंटेंट राइटर की आवश्यकता होती है। तो आपको इस बिजनेस में काम की कमी तो कभी नहीं आयेगी। कंटेंट राइटिंग को शुरू करके उससे पैसे कमाने के लिए आपको शुरू में फेसबुक, टेलीग्राम जैसे साइट पर लोगों से काम मांगना है।
क्योंकि इन सब प्लेटफार्म पर काम मिलना आसान होता है काम मिलने के बाद आपको Clint के दिए हुए टॉपिक पर एक बेहतरीन आर्टिकल को लिखकर उसे दे देना है। 1000 words हिंदी आर्टिकल के लिए आप 300 से 400 रुपये आराम से चार्ज कर सकते हैं। इसके बाद राइटिंग स्किल इंप्रूव होने के बाद आप और भी ज्यादा चार्ज कर सकतीं हैं।
6. ब्यूटी पार्लर तथा कॉस्मेटिक बिजनेस
फैशन के इस वर्तमान दौर में आज के समय में हर महिला यह चाहती है। कि वह सबसे खूबसूरत दिखें। किसी भी शादी, पार्टी या किसी भी तरह के फंक्शन में जाने से पहले हर महिला ब्यूटी पार्लर जाना पसंद करती है और जिसके लिए उसे परफेक्ट ब्यूटीशियन की तलाश रहती है। तो इस तरह से यदि आप एक हाउसवाइफ तो इस होम बिजनेस आईडिया को आप अपने घर से भी शुरू कर सकती हैं। और यदि मान लीजिए आपके पास जगह नहीं है तो आप मार्केट में जगह किराए पर भी लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकतीं हैं।
इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास निवेश के लिए पैसा होना जरूरी होता है इसी के साथ आप अपने ब्यूटी पार्लर में कॉस्मेटिक के सामान को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं क्योंकि कॉस्मेटिक चीजों की मांग महिलाओं में हमेशा बनी ही रहती है। इस तरह से मुनाफा कमाने के लिए महिलाओं के लिए यह बिजनेस आइडिया बहुत ही बेहतरीन बिजनेस आइडिया हैं।
7. यूट्यूब चैनल
यदि आप एक ऐसी महिला है जिससे वीडियोस बनाना पसंद है तो आप अपने इस शौक को बिजनेस के रूप में बदलकर बहुत ही आसानी से घर बैठकर पैसे कमा सकती हैं। जी हां मैं बात कर रहा हूं यूट्यूब चैनल की क्योंकि महिलाओं के लिए युटुब चैनल बनाकर पैसा कमाना एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है। आपको जिस भी क्षेत्र की जानकारी हो, आप यूट्यूब पर उसके वीडियोस बनाकर लोगों को उसके बारे में बता सकती हैं। मान लीजिए आपको खाना बनाने का शौक है और आप तरह-तरह की रेसिपी बनाना जानती हैं तो आप अपनी इस जानकारी को यूट्यूब पर लोगों से साझा करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकतीं हैं।
यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए आपके पास केवल एक स्मार्टफोन होना चाहिए। आज भारत तथा पूरे विश्व में बहुत सी महिलाएं घर बैठकर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके महीने के लाखों रुपए कमा रहीं हैं। अब आपके मन में सवाल आता है कि आप किस टॉपिक पर यूट्यूब चैनल शुरू करें, इसके लिए हमने आपको महिलाओं की सबसे बेस्ट युटुब चैनल टॉपिक्स के बारे में बता रखा है।
- हेल्थ टिप्स
- मोटिवेशनल विडियोज
- ब्यूटी टिप्स
- शापिंग टिप्स
- रूम डेकोरेशन टिप्स
- योगा टिप्स
- रिलेशनशिप टिप्स
- रेसिपी टिप्स
8. ब्लॉगिंग – Blogging
घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में ब्लॉगिंग एक बहुत ही पसंदीदा और लोकप्रिय तरीका है। यदि आप एक महिला है तो ब्लॉगिंग से भी आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकती हैं। ब्लॉगिंग करने के लिए आपको किसी एक विषय की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। जिससे आप इंटरनेट पर लोगों के साथ आर्टिकल के रूप में साझा करके उन्हें कई विषयों में जानकारी दे सकतीं हैं।
ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको एक ब्लॉक वेबसाइट को बनाना होता है जिसे आप इंटरनेट पर यूट्यूब पर वीडियो को देखकर सीख सकतीं हैं। ब्लॉग बनाने के बाद आपको इस पर आर्टिकल लिखकर पोस्ट करना है यह आर्टिकल किसी भी विषय पर हो सकता है जिसकी अच्छी जानकारी आपको हो। जिसके बाद ब्लॉगिंग से बहुत से तरीके जैसे Adsense, sponsored post आदि बहुत से तरीके से आप पैसे कमा सकतीं हैं।
9. मेहंदी बिजनेस
महिलाओं में किसी भी फंक्शन तथा त्यौहार पर मेहंदी लगाने का चलन पहले से काफी बढ़ चुका है। और आज युवतियों तथा महिलाओं का यह शौक बड़े-बड़े शहरों में एक बहुत ही बड़ा कारोबार खड़ा कर चुका है। जुलाई से दिसंबर में त्यौहारों जैसे ही ईद, हरियाली तीज, रक्षाबंधन तथा करवा चौथ जैसे त्योहारों तथा विशेष उत्सवों में मेहंदी लगाने वालों की मांग बाजार में बहुत ज्यादा होती है।
इसके अलावा शादी पार्टियों में मेहंदी स्पेशलिस्ट को मेहंदी लगाने के लिए बुलाया जाता है। तो ऐसे में यदि आपको मेहंदी लगाना पसंद है और आप तरह-तरह के डिजाइन में मेहंदी लगा लेती हैं तो आप बहुत ही आराम से अपने इस हॉबी को एक बिजनेस में के रूप में बदलकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकतीं हैं।
10. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
महिला उद्यमियों के लिए स्टार्टअप कर खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए यह एक बहुत ही सुनहरा अवसर हो सकता है। क्योंकि इस बिजनेस को करने के लिए आपको कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं होती हैं। आप अपने घर पर बैठकर ही इस बिजनेस को बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं।
और इस बिजनेस को करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको ग्राहकों को ढूंढने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। क्योंकि लोग धार्मिक कार्यों, घरों की सजावट तथा बहुत से कार्यों में मोमबत्ती का इस्तेमाल करते रहते हैं जिस कारण लोगों में इस मोमबत्ती की मांग सदैव बनी रहती है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने हाउसवाइफ महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज के बारे में विस्तार से बताया है आशा करता हूं आपको ऊपर बताये गये बिजनेस आइडियाज की जानकारी पसंद आई होगी। इसके अलावा यदि आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट के माध्यम से पूछ सकती हैं। यदि आपको लगता है कि आज का यह लेख आपकी किसी मित्र के लिए उपयोगी साबित हुआ है तो इसे उनके साथ साझा जरूर करें। इसके साथ ही इसी तरह से बिजनेस से जुड़ी जानकारियों के लिए आप https://hindimebusiness.com को फॉलो भी कर सकते हैं।
अन्य पढ़े:
नमस्कार दोस्तों, मैं विकल सिंह, HMB(Hindi Me Business) का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Post Graduate हूँ. मुझे बिज़नेस में बहुत रूचि है, चाहे Online या Offline. HMB भी Business, Finance, Online Money Making आदि इस सभी विषयो की जानकारी देता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. 🙂 About Us
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Display Attraction हिंदी में जानकारी
Thanks for the comments!