श्री मंदिर App क्या है: दोस्तों, आज हम एक ऐप के बारे में बताने जा रहे है, जो की बहुत ही अलग है। अभी तक आपने ऑनलाइन Money ऐप, ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप, ऑनलाइन क्लास ऐप आदि के बारे में सुना होगा। लेकिन आज हम बात करेंगे एक ऐसी ऐप की जो की हमारे मंदिर को ऑनलाइन बनता है। और हम अब ऑनलाइन पूजा – पाट भी कर सकते है।
श्री मंदिर ऐप हमे ऑनलाइन मंदिर की सुविधा प्रदान करता है। श्री मंदिर भारत का एक ऐसा ऐप है, जो कि करोड़ों भारतीयों को उनकी आध्यात्मिक और भक्ति यात्रा में सहायता करने के लिए संपूर्ण तरीके प्रदान करता है। वो भी ऑनलाइन। इसके साथ ही भक्त-जनों के भाव और श्रद्धा को पूरा करने के लिए उनका सटीक मार्गदर्शन भी करता है।
श्री मंदिर ऐप के दवारा आप सभी भक्तजन कभी भी, कहीं भी सीधे फोन से अपने ईश्वर की पूजा कर सकते है। श्री मंदिर ऐप के साथ आप कुछ ही क्लिक में अपने फोन पर अपना खुद का सुंदर मंदिर स्थापित कर सकते हैं, और सीधे अपने फोन से अपने इष्ट देवी देवताओं की पूजा कर सकते है।
Table of Contents
श्री मंदिर ऐप की शुरुआत –
सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करके, फिर आपने इसमें रजिस्टर कर लेना है। फिर कुछ इनफार्मेशन भरने के बाद ही आपका मंदिर स्थापित हो जायेगा आपके फ़ोन में। इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल पूरी कर सकते है। अपनी प्रोफाइल में बेसिक जानकारी जैसे जन्म तारिक, सिटी नाम, अपना फुल नाम, आदि।
ऐप के डैशबोर्ड पर आपको दिन के हिसाब से भगवान् का चित्र दिख्ने लगेगा। जैसे सोमवार की शिव जी का चित्र , मंगलवार को हनुमान जी का आदि। और स्क्रीन पर ही आप अपने भगवान् को फूल, दिया जलना, शंक बजाना, घंटी बजाना से सब कर सकते हो। और अपनी पूजा कर सकते हो प्रतिदिन।
श्री मंदिर ऐप के फायदे –
श्री मंदिर ऐप बहुत सी प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है।
- प्रतिदिन पूजा – भगवान के दर्शन करें
- सम्पूर्ण पंचांग
- लोकप्रिय भजन सुनना
- समुदाय से जुड़ें
- अपनी कुंडली बनाना
- सम्पूर्ण हिंदू साहित्य
- हिन्दू धर्म के त्योहारों के बारे में
श्री मंदिर और भी बहुत सारे फायदे प्रदान करता है। और समय – समय पर नयी सेवाएं भी जोड़ता रहता है , जो भी हिन्दू धर्म से रिलेटेड है सभी सेवाएं।
श्री मंदिर की पुण्य मुद्राये –
श्री मंदिर ऐप में पुण्य मुद्राये भी ऐड की है , ये आप एक तरीके से पॉइंट सिस्टम समज सकते है। आपको हर दिन के हिसाब से कुछ पुण्य मुद्राये मिलती है जो आपके अकाउंट में जुड़ जाती है। उनका आप कुंडली बनवाने में या स्पेशल पूजा करने में कर सकते है।
एक तरह से आप इनका उपयोग ऐप में कुछ नयी सेवाएं या नयी जानकारी लेने में कर सकते है।
श्री मंदिर ऐप में नई सेवाएं –
वैसे तो ये ऐप समय – समय पर नई सर्विस / सेवाएं जोड़ता रहता है। लेकिन कुछ महत्वपूर्ण सेवाएं जो ऐड की है वे इस प्रकार है।
1. प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा
आप अब भारत के मुख्य एवं प्रसिद्ध मंदिरों में अपने या अपने प्रियजनों के नाम पर विभिन्न प्रकार की पूजा बुक कर सकते है। इसमें आपको पुरे तरीके से पूजा करने का सौभाग्य मिलेगा। इस फीचर से आप अपने घर रहते ही ऑनलाइन प्रसिद्ध मंदिरों के पूजा कर सकते है।
2. पूजा का अच्छा अनुभव
ऐप में उपस्थित मूल्यवान सामग्री जैसे की ऑडियो/वीडियो/इमेज आदि को साझा करने का बेहतरीन अनुभव पा सकते है। आपके अपने पसंदीदा ऑडियो/वीडियो/इमेज आदि को अपने मित्रों और परिवारजनों के साथ अब आसानी से साझा कर सकते है।
3. अलग – अलग भाषाओ में सपोर्ट
अब आप श्री मंदिर ऐप को अलग – अलग भाषाओ में चला सकते है। जैसे हिंदी, गुजरती, मराठी, राजस्थानी, हरयाणवी, भोजपुरी
कुछ अन्य सेवाएं, जो इस अप्प के माध्यम से मिलती है —
- अपने सबसे प्रिय भगवान का सुंदर मंदिर अपने फोन में स्थापित कर सकते हैं।
- पूजा, दीया, विभिन्न प्रकार के फूल चढ़ाएं, शंखनाद और घंटी बजाने जैसे दैनिक अनुष्ठान करें
- विभिन्न देवी-देवताओं के प्रसिद्ध गीत, भजन और आरती सुनें
- हनुमान चालीसा को सुनें और जप करें
- अपने प्रियजनों के साथ सुविचार साझा करें
- प्रतिदिन शुभ मंत्र सुने
- पूजा विधि देखें
- हिंदू साहित्य पढ़ें
- गीता और उसकी सीख पढ़ें
- पौराणिक कहानियां पढ़ें
- दैनिक पंचांग देखें
- आयुर्वेदिक उपचार देखें
- पुण्य मुद्रा पाएं और श्री मंदिर की अन्य विशेषताओं का आनंद उठाएं
- भारत के प्रसिद्ध देव स्थलों से सीधे जुड़े श्री मंदिर समुदाय द्वारा
श्री मंदिर ऐप से कुंडली बनवाये –
आप इस ऐप से अपनी या अपने प्रियजनों की कुंडली फ्री में बनवा सकते है। बस आपको कुछ पुण्य मुद्राये जमा करनी होगी। उसके बाद आपका कुंडली बनवाने का ऑप्शन खुल जायेगा। और आप अपनी कुछ इनफार्मेशन, जो कुंडली बनवाने में लगती है, जैसे नाम, जन्मदिन, जन्म समय, जन्म का स्थान आदि। और आपकी कुंडली कुछ समय में PDF के format में आ जाएगी। वो भी काफी डिटेल में।
श्री मंदिर App गूगल प्ले स्टोर पर-
आप यह पर क्लिक करके इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है – श्री मंदिर
गूगल प्ले स्टोर पर श्री मंदिर के अभी तक 10M+ downloads हो चुके है।
श्री मंदिर App apple स्टोर पर-
आप यह पर क्लिक करके इसे apple स्टोर से डाउनलोड कर सकते है – श्री मंदिर
Official website: https://srimandir.in/
Official mail: feedback@appsforbharat.com
आप श्री मंदिर की वेबसाइट से भी काफी कुछ सेवाएं ले सकते हो । https://www.srimandir.com/
FAQ
श्री मंदिर App क्या है?
श्री मंदिर भारत का एक ऐसा ऐप है, जो कि करोड़ों भारतीयों को उनकी आध्यात्मिक और भक्ति यात्रा में सहायता करने के लिए संपूर्ण तरीके प्रदान करता है। इसके साथ ही भक्त-जनों के भाव और श्रद्धा को पूरा करने के लिए उनका सटीक मार्गदर्शन भी करता है।
Founder and CEO of श्री मंदिर
Prashant Sachan , founder and CEO of sri mandir App
क्या श्री मंदिर ऐप असली है?
जी हां, श्री मंदिर ऐप असली है और हम उसको एंड्राइड प्ले स्टोर से डाउनलोड करके प्रयोग कर सकते है।
अन्य पढ़े –
नमस्कार दोस्तों, मैं विकल सिंह, HMB(Hindi Me Business) का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Post Graduate हूँ. मुझे बिज़नेस में बहुत रूचि है, चाहे Online या Offline. HMB भी Business, Finance, Online Money Making आदि इस सभी विषयो की जानकारी देता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. 🙂 About Us
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
बहुत ही अच्छी ऐप है, बढ़िया पोस्ट है
धन्यवाद जी !!!
maine 26-6-23 ko services booked kiya tha . usme ek video aaya dusra nahi aaya. uska abii receipt nahi dikh raha hai.
ऐप में नीचे की साइड “सेवाएं” पर क्लिक करे और फिर “संपन्न सेवाएं” पर देखिये, यह पर पूरा विवरण मिल जायेगा आपको !!
मैं ज्योतिषाचार्य हू।मुझे 7 साल का अनुभब है श्री मंदिर एप्प बहुत ही अच्छा लगा । मैं जॉब के लिए इच्छुक हूँ यदि जरूरत हो तो कृपया सूचित करें ।
हम जॉब नहीं प्रदान करते। आप श्री मंदिर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर उनसे संपर्क कर सकते हो।
धन्यवाद !!
श्री मान जी, प्रणाम
मैं पिछले 312दिन से श्री मंदिर में जाकर पुण्य प्राप्त कर रहा हुं ,भक्ति चक्र की श्रेणी में 25वां स्थान है जबकि 13वां ही दिख रहा है।108दिन बाद मुझे 500पुण्य मुद्रा नही मिली 2बार
मिस हुई अभी मेरा पुण्य मुद्रा का आंकड़ा 4403है, कृपया दुरुस्त करें
धन्यवाद विनोद मित्तल
8837713719
श्री मान जी, आप feedback@appsforbharat.com मेल पर संपर्क करो। ये ऑफिसियल मेल है श्री मंदिर अप्प की। आपकी प्रॉब्लम का समाधान मिलेगा.
धन्यवाद !!