Fairmoney loan app review in hindi

Fairmoney loan app review in hindi : दोस्तों अगर आपके जीवन में जब कोई आवश्यक काम आ जाये तो इसके लिए आपको अपने दोस्तों या रिस्तेदारो से पैसे उधार लेने पड़ सकते हैं। और वहां से पैसे मिल जाएंगे इसकी कोई गारंटी नहीं होगी। तब आप अपने आपको काफी बेबस महसूस करेंगे और आपको समझ में नहीं आएगा कि ऐसे कहां से लें ताकि आप अपने जरूरत को पूरा कर सकें।

मैं आज आपको कैसे लोन एप्स के बारे में बताऊंगा जिससे आप आसानी से घर बैठे तत्काल में लोन ले सकते हैं और अपने जरूरत को पूरा कर सकते हैं। उस एप्स का नाम हैं Fairmoney loan app. अब आपके मन मे सवाल आएगा कि यहां से लोन लेने की प्रक्रिया क्या होगी, डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे, योग्यता क्या होगी, ब्याज दर क्या होगा, लोन चुकाने की समय अवधि क्या होगी, लोन कितना मिलेगा, अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आखिर तक पढ़े- 

Fairmoney loan app

Fairmoney loan app एक प्रकार का तत्काल में लोन देने वाला ऑनलाइन app है। Fairmoney loan app Apollo Finvest (India) Ltd. के साथ पार्टनरशिप में है जो की तुरंत लोन उपलब्ध करते है। इस एप्स को 2018 में गूगल प्ले स्टोर में पब्लिश किया गया था।

अब तक कुल मिलाकर इसे 10+ मिलियन से अधिक लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है। गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 3+ है। इस कंपनी के संस्थापक Laurin Hainy हैं। इसे आप की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे RBI और NBFC के द्वारा सर्टिफाइड किया गया है इसलिए यहां से लोन लेना काफी सुरक्षित है।

Fairmoney loan app के प्रमुख विशेषताएं- 

  • इस ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना आवश्यक है तभी आप यहां पर लोन ले पाएंगे।
  • बिना कागजी कार्रवाई के आपको यहां पर आसानी से लोन मिल जाएगा।
  • Fairmoney loan पूरे भारतवर्ष में लोन प्रदान करता है।
  • यहां पर लोन की राशि तुरंत Approve की जाती है और पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  • इस ऐप से लोन लेना काफी सुरक्षित है।

Fairmoney loan app पर लोन कितना मिलेगा ?

अगर आप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां से आपको न्यूनतम ₹1000 और अधिकतम ₹60000 का लोन आपको यहां पर मिल जाएगा इसके अलावा अगर आपका यहां पर क्रेडिट स्कोर खराबी है तभी आप इस एप्स के माध्यम से लोन ले सकते हैं.

Fair money loan app लोन लेने पर ब्याज दर

अगर आप किसी बैंक का फाइनल कंपनी से किसी प्रकार का भी लोन ले रहे हैं। तो उसके ब्याज दर के बारे में आपको जानकारी हासिल करना अति आवश्यक है। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो कई बार ऐसा होता है, कि आप जो पैसे लोन के तौर पर ले रहे हैं उससे अधिक आपको ब्याज देना पड़ेगा जो आपके लिए एक प्रकार का अधिक नुकसान है।

इसके अलावा अगर ब्याज दर अधिक होगी तो लोन की राशि चुकाने में आपको दिक्कत आएगी इसलिए अगर आप कहीं से भी लोन ले रहे हैं, तो आपको अपने घर में ब्याज दर के बारे में कैलकुलेट कर देना चाहिए कि आपको कितना अतिरिक्त पैसा देना पड़ेगा।

Fairmoney loan app आपको यहां पर न्यूनतम 12% और अधिकतम 36% वार्षिक ब्याज लगेगा। जो की मंथली 1% से 3% तक पड़ेगा। कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करेगा कि आप इस एप से कितने रुपए का लोन ले रहे हैं। उसके अनुसार ही आपको ब्याज दर यहां पर देना पड़ सकता है।

Fairmoney loan app लोन लेने पर चुकाने की समय अवधि

अगर आप लोन ले रहे हैं तो आपको चुकाने के लिए न्यूनतम 90 दिन और अधिकतम 180 दिन का समय दिया जाएगा। लोन कितना लेते हैं उसके अनुसार ही आपको यहां पर लोन चुकाने के लिए समय दिया जाएगा।

Fairmoney loan का उदहारण-

अगर आप ₹5000, 61 दिनों के लिए, 24% वार्षिक ब्याज दर (5% प्रोसेसिंग शुल्क) पर लेते है-

ब्याज = ₹5,000 x 24%/365 x 90 = ₹296
प्रोसेसिंग शुल्क = ₹5,000 x 5% = ₹250 (जिस पर ₹45 का GST लागू होता है)
वितरित कुल राशि ₹4,705 (₹5,000 – ₹295) होगी
चुकाने के लिए कुल राशि ₹2,648 के दो मासिक पुनर्भुगतान में ₹5,296 (₹5,000 + ₹296) होगी
ऋण की कुल लागत ₹546 होगी (जीएसटी के ₹95 सहित)

Loan लेने की योग्यता-

  • भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • उम्र सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमें आपकी सैलरी आती है।
  • नौकरी करने वाले या खुद का बिजनेस करने वाले लोगों को भी यहां पर लोन दिया जाएगा।
  • अगर आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको यहां पर अधिक लोन मिलेगा।

Fairmoney loan app लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल के द्वारा खींचा गया सेल्फी फोटो

Loan लेने की प्रक्रिया-

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा।
  • वहां के सर्च बॉक्स में fairmoney loan app लिखना होगा, यह से क्लिक (fairmoney) करके भी आप ओपन कर सकते हो। जिसके बाद आपके सामने इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना।
  • कुछ मिनट तक आपको इंतजार करना होगा फिर आपके मोबाइल में यह एप्स डाउनलोड हो जाएगा.
  • फिर आप अपने मोबाइल में इस एप्स को ओपन करेंगे
  • इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालकर यहां पर आपको साइन अप करना होगा
  • अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे खाली बॉक्स में दर्ज करेंगे
  • अब आपको यहां पर सिक्योरिटी पिन बनाने के लिए कहा जाएगा जिसके बाद आपको 4 अंकों का सिक्योरिटी पिन यहां पर बना होगा और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • आपने जो भी सिक्योरिटी पि बनाया है उसे आपको कंफर्म करना होगा और आप इसे जरूर याद रखेंगे अगर याद रखने में आपको दिक्कत आ रही है तो इसे कहीं पर लिख ले
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको Get A loan का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी यहां पर देनी होगी जैसे –
  • नाम
  • ईमेल आईडी
  • जेंडर
  • जन्मतिथि
  • विवाहिता है या नहीं
  • शैक्षणिक योग्यता
  • पता
  • सभी चीजों की जानकारी आपको ध्यान पूर्वक देनी होगी. जिसके बाद आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना
  • अब आप अपने मोबाइल के द्वारा अपना खुद का एक सेल्फी फोटो लेंगे और उसे अपलोड कर देंगे
  • आपको अपना डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड करना है
  • इसके बाद आपके सामने लोन का ऑफर आएगा
  • अब आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार यहां पर लोन की राशि का चयन करना होगा और आप लोन कब चुकाएंगे  उसका विवरण देना होगा
  • अब आप लोन के ऑफर को एक्सेप्ट करेंगे
  • इसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट नंबर यहां पर देना होगा जिसके बाद 24 घंटे में आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

FairMoney App Contact Details

अगर आपको यहां पर लोन लेने में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है आप इस कंपनी को मेल प्रकार अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं उसका संपर्क नंबर का विवरण और उसका ईमेल आईडी में आपको नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है-

Email – help@fairmoney.in.

01 7001276 / 01 8885577

Address – Gopala Krishna Complex 45/3, Residency Road, Mahatma Gandhi Rd, Bengaluru, Karnataka 560025

Official Website: https://fairmoney.in

Fairmoney app क्या है ?

Fairmoney एक डिजिटल online App प्लेटफॉर्म है। यह आपके लिए ऋण के लिए आवेदन करना और 24/7 मिनटों में अपने बैंक खाते में अपना ऋण प्राप्त करना आसान बनाते हैं।

मुझे तत्काल ऋण कैसे मिल सकता है?

आपको एक Android फ़ोन, आधार और पैन चाहिए – बस इतना ही! Google Play Store से Fairmoney ऐप डाउनलोड करें। अपने आधार से जुड़े फोन नंबर के साथ साइन अप करें, कुछ सवालों के जवाब दें और ऋण प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए अपनी पहचान की पुष्टि करें। यदि आप इसे स्वीकार करते हैं, तो आप अपना ऋण तुरंत अपने पसंदीदा बैंक खाते में प्राप्त कर लेंगे!

Fairmoney में ब्याज दर क्या है?

ब्याज दर आपकी प्रोफ़ाइल के आधार पर भिन्न होती है, और प्रति माह 1% से 3% तक होती है। फेयरमनी के साथ कई ऋण लेने और समय पर चुकाने से आपको Fairmoney के साथ बेहतर दरें प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

अन्य पढ़ें –

  1. Relevel क्या है – पूरी जानकारी
  2. Nolo App Review in Hindi

Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment