हेलो दोस्तों, आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट पर !! इस पोस्ट में हम आज बात करेंगे कि YouTube Kya hai और YouTube se paise kaise kamaye, इसके बारे में तो हर किसी को पता ही होगा क्योंकि हर कोई Video तो देखना पसंद करता ही आजकल के टाइम में और यूट्यूब इसका बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है। जिस पर अगर किसी को इंटरटेनमेंट करना होता है तो YouTube का इस्तेमाल करता है। या फिर किसी Problem का सलूशन पाना होता तो वह YouTube पर जाता है।
मुझे तो नहीं लगता कोई ऐसा होगा जिसे YouTube के बारे में ना पता हो अगर किसी को नहीं पता तो YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म है। जहां पर लोग अपनी किसी भी टॉपिक पर Video बनाकर अपलोड करते हैं और दर्शक वहां जाकर उस वीडियो को देखते हैं।
बात की जाए तो online पैसा कमाने के मामले में, तो Blogging और YouTube ही सबसे बेहतरीन तरीके हैं जिसके जरिए Online काफी पैसा कमाया जा सकता है। फर्क सिर्फ इतना है कि Blogging पर Articles लिखते हैं जोकि लोग पढ़ते हैं और YouTube पर Video बनाते हैं जो कि लोग देखते हैं। Blogging क्या है आप यह से पढ़ सकते है।
Table of Contents
YouTube kya hai
YouTube एक वीडियो देखने का मंच है जहां पर कोई भी अपने स्वयं के वीडियो अपलोड कर सकते हैं और दूसरे लोगो के अपलोड किये हुए वीडियो क्लिप देख सकते हैं। यह फरवरी 2005 में तीन पूर्व पेपैल कर्मचारियों, चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम द्वारा बनाया गया था, और नवंबर 2006 में Google द्वारा 1.65 अरब डॉलर में खरीदा गया था।
जैसे कि आप Google पर Search करते हैं आपके सामने Articles आता है आपकी Problem के सलूशन के लिए। वैसे ही YouTube पर भी Search करते हैं और उस पर Video आती है आपके Problem के सलूशन के लिए YouTube भी Google का ही एक प्रोडक्ट है।
YouTube se paise kaise kamaye
Youtube एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। दुनिया में कोई भी वीडियो अपलोड कर सकता है यह एक फ्री प्लेटफॉर्म है। आप बिना पैसे चुकाए इसमें वीडियो अपलोड कर सकते है। इसके लिए आपको यूट्यूब पर एक चैनल बनाकर उस पर वीडियो अपलोड करनी है, वीडियो किसी भी टॉपिक पर हो सकती है जैसे की एजुकेशन से संबंधित, किसी प्रोडक्ट का रिव्यु आदि, कोई भी टॉपिक जिस पर कम्पलीट इनफार्मेशन दे सकते हो, उसकी वीडियो बनाओ और अपलोड कर दो।
जैसे जैसे वीडियो के व्यू बढ़ेंगे उसके बाद आप उसे google से monetization kar सकते है, आपकी वीडियो पर ads आना स्टार्ट हो जायेंगे और आपकी इनकम भी।
Blogging की तरह ही YouTube पर भी पैसा कमाना आसान नहीं है उस पर भी काफी मेहनत करनी पड़ती है। Blogging पर ज्यादा खर्चा नहीं होता लेकिन YouTube पर आपको अपना कंटेंट अच्छा बनाने के लिए अच्छी Quality बनाने के लिए खर्चा करना ही पड़ता है चाहे वह आपका कैमरा हो या फिर माइक।
YouTube पर किन तरीकों से कैसे कमाए जाते हैं
Google AdSense
YouTube पर पैसा कमाने का सबसे पहला तरीका तो Google AdSense ही है । इसमें भी Blogging की तरह ही आप Google AdSense के साथ अप्रूवल करा कर उस पर ऐड रन करवा सकते हैं जिसके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं।
Sponsored Post
अगर आपका YouTube Channel अच्छा चल रहा है तो लोग आपसे ईमेल के जरिए कांटेक्ट करते हैं। और आप के Video पर अपने Product की Video चलाते हैं या फिर आप से प्रमोशन करवाते हैं जिसके जरिए उनके Product की सेल होती है और आपको वह पैसे देते हैं प्रमोशन कराने के, जैसे कि आपने टीवी में देखा ही होगा टीवी में ऐड चलती है ऐड वाले टीवी वालों को पैसे देते हैं वैसे ही YouTube पर स्पॉन्सर्ड आपको प्रमोशन के लिए पैसे देते हैं।
AffiliateMarketing
YouTube भी Affiliate Marketing करने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। जिस पर आप Product के Review से रिलेटेड या फिर जिस Product की आप Marketing कर रहे हैं उसके बारे में बताकर Description में उसका Link डाल कर उसकी Marketing कर सकते हैं और उससे आपका कमीशन भी बहुत ज्यादा बन सकता हैं क्योंकि YouTube पर व्यूज भी काफी आते हैं।
YouTube पर Google AdSense अप्रूवल के लिए क्या जरूरी है
YouTube पर Google AdSense अप्रूवल के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक Channel होना जरूरी है। आपको YouTube पर पहले तो एक Channel बना लेना है आपको Channel ऐसा बनाना है ताकि वह देखने में काफी अच्छा लगे एकदम प्रोफेशनल लगे।
दूसरा आपको AdSense के अप्रूवल के लिए काफी कंटेंट (video) बनाना होगा क्योंकि काफी टाइम पहले होता था कि आप पहली Video से ही AdSense के साथ मोनेटाइज कर सकते थे। लेकिन अब आपके 1000 Subscriber और 4000 Hours watch time होना जरूरी है।
किस प्रकार की Video’s आप बना सकते हैं
- आप चाहे तो फनी Videos बना सकते हैं । जैसे कि आपने अशीष चंचलानी और भुवन बम को बनाते हुए देखा है।
- आप चाहे तो Product की Review से रिलेटेड Video’s बना सकते हैं चाहे आप उसमें अपना फेस दिखा सकते है। या फिर आप photo लगाकर उसके पीछे अपनी Voice देकर भी Video बना सकते हैं।
- किसी चीज के Tutorial से Related भी Video बना सकते हैं। जिसमें आप किसी को किसी बारे में Tutorial दे सके।
- अगर आपके पास कोई Skill है, तो उस से रिलेटेड YouTube पर Channel आप बना सकते हैं।
- आप चाहे तो अपनी कोचिंग क्लासेज Online YouTube पर Video बनाकर भी चला सकते हैं।
- आप चाहे तो न्यूज़ का भी Channel YouTube पर बना सकते हैं। यह भी काफी बेहतरीन Channel आईडिया है।
और भी बहुत से आईडिया आपको यूट्यूब से वीडियो देककर भी पता लग जायेगा,
YouTube पर अच्छा Channel कैसे बनाएं
अगर आप YouTube पर Channel बना रहे हैं तो आपको उसके लोगों पर उसके Background बैनर पर ध्यान देना होगा आपको वह एकदम प्रोफेशनल बनाना है। ताकि देखने वाले को आपका Channel काफी अच्छा लगे क्योंकि आजकल YouTube पर इतना कंटेंट आ रहा है और Quality काफी बढ़ चुकी है सबसे पहले तो यही मायने रखता है कि आपका Channel देखने में कैसा है।
Channel बनाने के बाद आपको अपनी Videos काफी अच्छी बनानी है अगर आप अपनी फेस Video दिखाकर बना रहे हैं। तो आपको सबसे पहले तो अपनी फेस Video में आपको अच्छा दिखना होगा ताकि लोगों को अच्छा दिखे एक तरीके से ही आपके प्रजेंटटेंशन ही है जो लोगो को अट्रैक्ट करेगा, आपको अच्छे Background की जरूरत है और Voice Quality के लिए अच्छा माइक और अच्छे कैमरे की जरूरत है क्योंकि Quality काफी मायने रखती है YouTube की Video के लिए।
और वीडियो का कंटेंट बहुत ही डिटेल्स और शार्ट में होना चाईए। शुरुआत में आपसे इतना सही से वीडियो नहीं बनेगा लकिन आप धीरे धीरे और लगातार काम करेंगे तो एक दिन बहुत ही अच्छी वीडियो बना लोगे।
निष्कर्ष
मैं इस Articles में आपको काफी आईडिया दे चुका हूं और भी बहुत तरीके हैं और बहुत आईडिया है। Channel बनाने के जैसे जैसे आप YouTube के बारे में ज्यादा जानेंगे आपको सब धीरे-धीरे समझ आने लगेगा।
मुझे आशा है आपको हमारा यह Articles पसंद आया होगा आपने YouTube के बारे में काफी कुछ सीखा होगा और हो सकता है, आप YouTube Channel भी बना ले। ऐसे ही और भी अच्छे-अच्छे आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे Blog को फॉलो करें। अब आपको समझ आ ही गया होगा YouTube Kya hai और YouTube se paise kaise kamaye इस Articles को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी कुछ सीखने का मौका मिले।
अगर आपके पास भी कोई YouTube से रिलेटेड जानकारी है। तो हमें भी बताएं कमेंट करके ताकि हमें भी आपसे कुछ सीखने को मिले तो ऐसे ही हमारे साथ बने रहे और हमारे Articles पढ़ते रहे। Thanks
नमस्कार दोस्तों, मैं विकल सिंह, HMB(Hindi Me Business) का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Post Graduate हूँ. मुझे बिज़नेस में बहुत रूचि है, चाहे Online या Offline. HMB भी Business, Finance, Online Money Making आदि इस सभी विषयो की जानकारी देता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. 🙂 About Us