Upstox क्या है in Hindi, पैसे कैसे कमायें, Account Opening कैसे करे, Customer Care Number, refer & earn प्रोग्राम।
दोस्तों आजकल हर कोई अपने पैसे को इन्वेस्ट करना चाहता है और उसके लिए कोई प्लेटफार्म को ढूंढता है आज हम एक बेहतरीन प्लेटफार्म के बारे में इस पोस्ट में डिस्कस करेंगे वह है Upstox
Table of Contents
Upstox क्या है ?
Upstox क्या है इसमें Account Opening कैसे करे, इस पर हम डिटेल्स में डिस्कस करेंगे:
Upstox एक फ्री ट्रेडिंग मोबाइल app है जिसके दवारा हम स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट कर सकते है और Demat account open कर सकते है, शेयर मार्किट में पैसा इन्वेस्ट करके हम पैसा कमा सकते है, Upstox हमे मोबाइल app प्रोवाइड करता है। App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे।
Mobile app के दवारा हम शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है, और पैसे कमा सकते है। भारत की बहुत तेजी से बढ़ती हुई ब्रोकरेज मोबाइल अप्प है Upstox, 70 लाख से भी अधिक कस्टमर इससे जुड़े हुए है।
यदि आप Mutual funds या Stock market में रुचि रखते है तो Upstox आपके पैसे invest करने के लिए सबसे अच्छा platform बन सकता है, इसमें आलरेडी बहुत से लोग इन्वेस्ट करके पसे कमा रहे है।
Upstox का उपयोग करना काफी आसान है आपको इस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करना है aur अकाउंट ओपन करना है अकाउंट कैसे ओपन करना है वह सभी स्टेप्स हम आगे चर्चा करेंगे Upstox अप्प का यूज़ करना बहुत ही ज्यादा आसान है दूसरे ब्रोकर ऐप के मुकाबले।
Upstox इतना पॉपुलर क्यों है
Upstox भारत की सबसे तेजी से grow करने वाली ब्रोकरेज कंपनी में से एक है और यह equity, commodity, और बहुत से डिस्काउंट एंड ऑफर भी प्रोवाइड करती है. और इसने एक बहुत ही जबरदस्त अचीवमेंट प्राप्त किया है- 1 महीने में एक लाख से ज्यादा अकाउंट ओपन करके। भारत के बिजनेस legends Mr. Ratan Tata ने भी इसमें investment किया है| इन सभी कारणों से ही upstox पॉपुलर हुआ है
Upstox पर पैसे कमाने के लिए या पैसे इन्वेस्ट करने के लिए हमें एक डीमैट(Demat) अकाउंट की जरूरत पड़ती है तो आइए चलिए अब हम जानते हैं कि Upstox में Demat अकाउंट कैसे ओपन करते हैं आइये इसको Step by Step समझते हैं।
Account Opening in Upstox
Upstox पर demat और trading account बनाना बहुत ही simple और easy है| उसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट पहले से ही रेडी रखने होंगे, और इन सभी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी आपके पास होनी चाहिए. उन डाक्यूमेंट्स की लिस्ट यह है—
1. आधार कार्ड (aadhar कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाईए, तो फिर आपको जायदा डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरुरत नहीं होगी, अगर लिंक नहीं है तो आपको कुछ अधिक डॉक्युमेंट अपलोड करने पड़ेंगे)2. पैन कार्ड3. वोटर आईडी कार्ड4. एड्रेस प्रूफ5. स्कैन किये हुए हस्ताक्षर6. बैंक डिटेल्स (account नंबर, IFSC Code)7. कैंसल चेक8 .मोबाइल नंबर9. ई – मेल आईडी10. इनकम प्रूफ (only for derivatives trading & commodity)
और जब यह सभी डाक्यूमेंट्स आपके पास रेडी हो गए हैं तो चलिए अकाउंट ओपन कर दी करने की प्रक्रिया समझते हैं।
Upstok अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
Step 1. सबसे पहले आपको https://upstox.com website को open करना है। Website open करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का interface देखने को मिलेगा। इसमें आपको ईमेल और मोबाइल नंबर से sign up करंगे।
Step 2. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आपने उस OTP को fill करना है और आगे बढ़ना है।
Step 3. इसके बाद आपको अपना PAN card number और Date of birth fill करना है और next पर click करना है।
Step 4. इस स्टेप में आपको अपने बारे में कुछ इंफॉर्मेशन देने होगी जैसी gender, marital स्टेटस, annual इनकम। …..और Trading Experience – आप को जितना ट्रेडिंग एक्सपीरियंस है उस हिसाब से आप सेलेक्ट कर लेना है, आगे politically exposed के बारे में पूछेंगे और फिर उसके बाद आपकी ऑक्यूपेशन(पेसा) और Tax Payer Declaration accept करनी है। ये सभी इंफॉर्मेशन भरने के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
Step 5. इसके बाद आपको Congratulations की screen आएगी, अभी आपका अकाउंट प्रोसेस कम्पलीट नहीं हुआ, केवल एक पार्ट पूरा हुआ है अब आपको नेक्स्ट जाना है।
Step 6. अब आपको अपना address करना है और नेक्स्ट जाना है, और अगर address में edit करना है तो आप यह से के सकते hai.
Step 7. आगे आपको अपने signature करने होंगे, आप अपनी फिंगर से ही signature कर सकते है और नेक्स्ट जाये।
Step 8. आगे आपको अपना फोटो ऐड करना होगा, जो की कैमरा की परमिशन allow करके यही से ही फोटो क्लिक हो जाएगी।
Step 9. और अब आपको अपनी बैंक अकाउंट की डिटेल्स fill करनी है, अकाउंट नंबर, IFSC Code etc…
Step 10. आगे आपको अपनी email id को वेरीफाई करना है, आपकी ईमेल पर एक OTP जायेगा उसको यह पर fill करना है।
Step 11. आगे आपको demat अकाउंट की फीस शो होगी अगर कोई ऑफर है तो नहीं होगी (fees डिपेंड करता है करंट ऑफर पर because Upstox पर ऑफर चलते रहते है)। और आपको अपना आधार कार्ड लिंक है तो आपको yes पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
Step 12. आगे आपको फीस पाय करनी है (अगर फीस लगी है तो), और आपका अकाउंट on the way का मैसेज आएगा। और फिर आपको आधार e-Sign प्रोसेस करना होगा, आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा आधार कार्ड वेबसाइट की तरफ से, OTP fill करने के बाद आपको अपने demat अकाउंट की कम्पलीट फाइल डाउनलोड करने की लिए लिंक मिल जायेगा यह से आप उसे डाउनलोड कर लेना है।
इतने स्टेप्स के बाद आपका demat account की एप्लीकेशन रजिस्टर हो चुकी है आप आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं है, अब Upstox की तरफ से इस एप्लीकेशन को वेरीफाई किया जायेगा, करीब 3 दिनों के अंदर आपको यूजरनाम और पासवर्ड आपको ईमेल पर मिल जायेगा।
इस तरह से आपका अकाउंट प्रोसेस कम्पलीट होता है और आप अपने यूजरनाम और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते है।
Upstox से पैसे कमाए
Upstox आपकी हेल्प भी करता है स्टॉक buy करने में लेकिन आपको stock marketing के बारे में थोड़ी बहुत information जरूर होनी चाहिए। इसमें आपको कुछ पैसे invest करने होंगे तभी आपको आगे अच्छी earning होगी।
आप इसमें refer & earn program से भी अपनी एअर्निंग कर सकते है वो भी बिना पसे लगाए। आपको Upstox app को अपने family members और friends को refer करना है, फिर जितने भी लोग आपके द्वारा refer किये हुए app को install करते है उसी के according आपको Rs 1000 ( ये कम या ज्यादा भी हो सकते है) दिए जाते है।
इसमें आप Mutual Funds के जरिये, Stock Marketing के जरिये अच्छे पैसे कमा सकते है, Upstox में आप shares को खरीद व बेच भी सकते है, इसमें आप digital gold भी खरीद या बेच सकते है।
Upstox Customer Care Number
उपस्टेक्स का कस्टमर सपोर्ट बहुत ही अच्छा है आपको हर स्टेप पर सपोर्ट देते है, आप कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं जोकि 022-4179-2999 है. इसके अलावा यदि आप नया अकाउंट बना रहे हैं तो 022-48789991 नंबर पर कॉल करें, Upstox सपोर्ट के लिए 022-71309999 नंबर पर कॉल करें। Contact सपोर्ट के लिए 022-61309999 नंबर पर कॉल करें।
निष्कर्ष
इस article में आपने जाना की Upstox क्या है और इससे पसे कैसे earn कर सकते है। इसके जरिए आप अपने future की अपने investment की अच्छे से planning कर सकते हैं। आप जानते ही है यह एक trading platform है तो इसमें आप अपना trading account भी बना सकते है।
आपको हमारी Post Upstox क्या है यह पसंद आई होगी। ऐसे और भी बहुत अच्छी Information के लिए आप हमारे Blog को Follow कर सकते हैं। जिससे आपको आने वाली Information जल्दी से मिलती रहे। अगर आपका भी कुछ सुझाव देना कहते है। अगर आप इस बिज़नस के बारे में कुछ और जानना कहते है, तो आप उसके लिए Comment करके बता सकते हैं।
FAQ
Upstox क्या है?
Upstox एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो online stock trading, mutual fund, Future & Options, IPOs में Investment करने का एक प्लेटफार्म है। जहाँ से लोग किसी भी कंपनी का शेयर खरीद और बेच सकते है। 70 लाख से भी अधिक कस्टमर इसके साथ जुड़े हुए हैं। और भारत की एक बहुत तेजी से बढ़ती हुई ब्रोकरेज मोबाइल एप कंपनी है।
Demat account apps कौन से है?
India में best Demat account apps Upstox, 5 paisa, Sharekhan, Zerodha, HDFC securities, ICICI Direct आदि हैं.
Upstox के Founder कौन है?
RKSV Securities Pvt. Ltd. Company है। इस company के funders का नाम है: Ravi Kumar (Co-founder & CEO), Kavitha Subramanian (Co-founder) and Shrini Viswanath (Co-founder).
अन्य पढ़े-
नमस्कार दोस्तों, मैं विकल सिंह, HMB(Hindi Me Business) का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Post Graduate हूँ. मुझे बिज़नेस में बहुत रूचि है, चाहे Online या Offline. HMB भी Business, Finance, Online Money Making आदि इस सभी विषयो की जानकारी देता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. 🙂 About Us
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.