Navi App kya hai? Navi App review इन हिंदी || Real or Fake, Navi Loan Application से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी, Navi Loan Application से कितना लोन मिलेगा?
आज हम NAVI app के बारे में जानेगे, NAVI app kya hai और इससे हम कैसे उसे कर सकते है। सारी इनफार्मेशन इस पोस्ट में हम जानेगे। तो चेलये स्टार्ट करते है
Table of Contents
Navi App kya hai ?
Navi App व्यक्ति की व्यक्तिगत वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए ऋण संबंधी सुविधा प्रदान करता है। जो भारत के सभी राज्यों के बड़े-बड़े शहरों में लोन की सुविधा प्रदान करता है, NAVI APP को Navi Finserv Private Limited द्वारा बनाया गया है।
Navi कंपनी के फाउंडर सचिन बंसल है, कंपनी NBFC द्वारा रजिस्टर्ड हैं तथा Navi loan application पूरी तरह से RBI के नियमों के अंतर्गत काम करता है। कंपनी की शुरुआत 2020 में की गई थी। इस इंस्टेंट लोन प्लेटफार्म की मदद से आप घर बैठे बिना किसी भी तरह की गारंटी के होम लोन तथा पर्सनल लोन को ले सकते हैं।
इस Navi App की मदद से लोन लेने पर आपको ज्यादा दस्तावेजों कि जरूरत नहीं होती है, यदि आपके पास आधार कार्ड तथा पैन कार्ड है तो आप बहुत ही आसानी से आप से लोन को ले सकते हैं। इसी के साथ ही Navi App की मदद से आप म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं।
NAVI APP से कितना लोन लिया जा सकता हैं?
Navi App की मदद से आप दो तरह के लोन पर्सनल लोन तथा होम लोन को ले सकते हैं। दोनों तरह के मिलने वाले लोनों में आपको नहीं मिलने वाली लोन राशि अलग-अलग होती है। इसलिए हमने आगे पर्सनल तथा होम लोन में कितना लोन मिल सकता है, इसकी संपूर्ण जानकारी हमने विस्तार से बता रखी है।
1. Navi personal loan
Navi पर्सनल लोन में आप रूपये 10,000 से लेकर ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं। जिसमें आपको 12 – 36 % ब्याज प्रतिवर्ष देना होता है। इसी के साथ ही Navi App की मदद से पर्सनल लोन लेने पर आपको लगभग 3 से 4 परसेंट की प्रोसेसिंग फीस देनी होती है।
2. Home loan
Navi होम लोन में आप घर के निर्माण संबंधी कार्यों के लिए रुपए 1 करोड़ तक का होम लोन ले सकते हैं। जिसमें आपको लगभग 6-7 % ब्याज प्रतिवर्ष होता है। होम लोन लेने पर आपको किसी भी तरह की अतिरिक्त शुल्क को नहीं देना होता है।
Navi app से कितने समय के लिए लोन मिल सकता हैं ?
किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको इस बात को जरूर जान लेना चाहिए। कि आखिर वह लोन एप्लीकेशन जिससे आप लोन को लेना चाहते हैं। वह कितने समय तक आपको लोन दें सकती है। तथा कितने समय बाद तक आपको लोन लिए गये पैसों को चुकाना होता है। अगर बात करें कि आप Navi, लोन एप्लीकेशन से कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं। तो इसकी पूरी जानकारी हमनें नीचे विस्तारपूर्वक बता रखी है तो चलिए जानते हैं।
Navi एप्लीकेशन की मदद से आप 3 महीने से 36 महीने तक के कार्यकाल में पर्सनल लोन को ले सकते हैं।
Navi लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आप 25 वर्षों तक के कार्यकाल में होम लोन को ले सकते हैं।
Navi loan application की विशेषताएं –
- Navi App की मदद से आप ₹500000 तक का लोन ले सकते है।
- लोन लेने के लिए आपको 3-6% + GST तक का शुल्क प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में देना होता है।
- यदि आप लोन लेने के लिए योग्य होते हैं। तो लोन की राशि को तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
- Navi App से लोन अप्लाई करने के लिए आपको किसी भी तरह के बैंक के स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप की आवश्यकता नहीं होती है।
- Navi App से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है जिस कारण लोन लेने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- Navi App से लोन लेने के लिए आपको ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है।
- Navi App से लोन लेने पर ब्याज दर 12 से 36 % प्रतिवर्ष तक की होती है।
- Navi App से लोन लेने के लिए योग्य है या नहीं.. इसकी जानकारी आप बहुत ही कम समय में ऑनलाइन देख सकते हैं।
Navi loan application से लोन के लिए जरूरी योग्यता –
आपको Navi App से लोन तभी मिलता है। जब आप लोन लेने के योग्य होते हैं। Navi App से लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए। इसकी जानकारी हमनें नीचे बता रखी है।
- Navi App से लोन लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए। तभी आपको लोन मिल सकता है।
- Navi App से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- Navi App से लोन आपको तभी दिया जाता है, जब आपके पास आय का कोई स्त्रोत हो।
- लोन लेने के लिए आपका न्यूनतम क्रेडिट स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए।
NAVI APP से लिये गये लोन पर लगने वाला ब्याज –
किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको लोन पर लगने वाले ब्याज की जानकारी जरूर करनी चाहिए। इस प्रकार Navi App से लिए गए लोन पर कितना ब्याज लगता है। इसकी जानकारी हमने नीचे बता रखी है।
Navi पर्सनल लोन की ब्याज दर, लोन ली गयी राशि, चुकाने की अवधि तथा लोन के लिए आप किस प्रकार से योग्य इन सब बातों पर निर्भर करता है। यदि आप Navi App से पर्सनल लोन को लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 6 से 12% तक की दर से सालाना ब्याज देना होता है। इसके अलावा यदि आप होम लोन लेते हैं तो इसके लिए आपको 12 – 36 पर्सेंट तक का ब्याज देना होता है।
Navi App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज –
Navi App से लोन लेने के लिए आपको केवल 2 दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
Navi App से लोन लेने के फायदे –
Navi App से लोन लेने पर आपको कई तरह के फायदे मिलते है।
- Navi App से लोन लेने पर आपको आपकी लोन राशि सीधे बैंक अकाउंट में मिल जाती है।
- लोन लेने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होती है। आप अपने घर पर बैठकर अपने मोबाइल फोन की मदद से लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- यह आपको जल्द से जल्द लोन मुहैया कराती है।
Navi App से लोन कैसे लें ?
यदि आप भी Navi App से लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- लोन लेने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से Navi App को डाउनलोड करें।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर आए हुए OTP को डालकर वेरीफाई कर लेना है।
- उसके बाद आपको लेने वाले लोन के प्रकार को सिलेक्ट करके Navi App द्वारा मांगी गई सभी जानकारियों को भर देना है।
- जिसके बाद यदि आप लोन लेने के लिए योग्य हैं तो आपको अपना आधार कार्, पैन कार्ड तथा एक अच्छी सी सेल्फी को अपलोड कर देना।
- इसके बाद आपको लोन राशि तथा मासिक किस्तों का चुनाव कर लेना।
- इसके बाद आप जिस भी बैंक खाते में लोन राशि लेना चाहते हैं उसकी बैंक डिटेल्स को बार देना है
- जिसके बाद लोन की राशि को सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।।
FAQ
Navi Loan App Fake हैं या Real है?
Navi App एक ऋण प्रदान करने वाली एक बिल्कुल REAL लोन एप्लीकेशन है इसकी मदद से आप लोन को आसानी से ले सकते हैं।
Navi App से कितना लोन ले सकते है ?
Navi loan application की मदद से आप 1.5 करोड़ तक के होम लोन को ले सकते हैं। जिसको चुकाने की अधिकतम समय 25 साल है
क्या Navi App आरबीआई से रजिस्टर्ड है?
Navi App आरबीआई द्वारा लागू किए गए सभी नियमों के अंतर्गत लोन मुहैया कराता है।
Navi App का customer care नम्बर क्या हैं?
Navi loan से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर +918010833333 है।
निष्कर्ष (Conclusion) –
आशा करते हैं कि आज का यह लेख Navi App क्या है तथा Navi App से लोन कैसे ले? आपको पसंद आया होगा। इस प्रकार यदि आप भी Navi App से किसी भी तरह के लोन के लिए अप्लाई लचाहते हैं। तो इसकी पूरी जानकारी हमने ऊपर बता रखी है इसके अलावा यदि इस लेख से जुड़ा हुआ आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप उसे हमें नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। इसी के साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस लोन सुविधा का लाभ ले सके।
अन्य पढ़े:
नमस्कार दोस्तों, मैं विकल सिंह, HMB(Hindi Me Business) का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Post Graduate हूँ. मुझे बिज़नेस में बहुत रूचि है, चाहे Online या Offline. HMB भी Business, Finance, Online Money Making आदि इस सभी विषयो की जानकारी देता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. 🙂 About Us
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Mobail number adhar se link n ho to apply kr sakte he
OTP के लिए आपको नंबर आधार कार्ड से कनेक्ट होना जरुरी है, इससे थोड़ा जल्दी प्रोसेस हो जाता है.