Beat the Heat प्रतियोगिता – दोस्तों, इस पोस्ट में आप जानोगे Beat the Heat प्रतियोगिता के बारे में जो सरकार द्वारा चलायी गयी है। हाल के दिनों में, पूरे देश में गर्मी की लहर चल रही है। ये प्रतियोगिता गर्मी के मौसम में जो हीट वेव चलती है उसको ध्यान में रखकर चलायी गयी है। इस प्रतियोगिता को जीतकर आप कुछ पैसे कमा सकते है। तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते है।
Table of Contents
Beat the Heat प्रतियोगिता क्या है ?
यह प्रतियोगिता गर्मी के मौसम में जो हीट वेव चलती है, उस से कैसे बचे, इस टॉपिक पर हम पोस्टर बनाकर या फिर निबंद लिखकर अगर हम सरकार को भेजते है, और हमारा काम सरकार को पसंद आता है तो हम कैश प्राइज जीत सकते है। यह प्रतियोगिता 8 मई से 22 मई 2024 तक ही चलेगी।
अगर आप एक अच्छे चित्रकार है तो आप अपनी कला हीट वेव से कैसे बचे, इस टॉपिक पर चित्र बनाकर सरकार को भेज सकते है। और अगर आप एक अच्छे लेखक है तो इस टॉपिक पर निबंद भी लिखकर भेज सकते है। आपको इनको mygov.in वेबसाइट पर जाकर अपलोड करना होगा।
कैसे अपलोड करे ?
जैसा कि हमने बताया आप दो तरीको से इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है। चित्र बनाकर या लेख लिखकर। अब आपको कैसे अपलोड करना है, स्टेप by स्टेप समझते है। सबसे पहले तो आपने अपना चित्र या निबंद कम्पलीट कर लेना है।
- उसके बाद आपको mygov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- Poster Making Competition on Beat the Heat इस लिंक पर क्लिक करना है।
- फिर आपको प्रतियोगिता भाग लेने के लिए लॉगिन करना पड़ेगा। निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देखो और लॉगिन पर क्लिक करे
- अगर आपने पहले रजिस्टर नहीं किया है mygov.in पर तो पहले रजिस्टर करे उसके बाद लॉगिन कर ले। रजिस्ट्रशन आप मोबाइल नंबर या ईमेल के साथ कर सकते है और लॉगिन भी।
- लॉगिन करने बाद आपको प्रतियोगिता का मेन पेज दिखेगा। फिर आपको अपना निबाद या चित्र अपलोड करना होगा। निचे स्क्रीनशॉट देंखे।
- इस प्रकार से आपका चित्र या निबंद इस प्रतियोगिता में सबमिट हो जायेगा।
प्राइज कितना मिलेगा ?
- फर्स्ट प्राइज – Rs.10,000/-
- सेकंड प्राइज – Rs.5000/-
- थर्ड प्राइज – Rs.3000/-
- और अगले 3 लोगो को 1000 – 1000 हजार का प्राइज मिलेगा।
तो इस तरह से कुल 6 लोगो को प्राइज मिलेगा। और ये 6 विनर पोस्टर प्रतियोगिता में अलग होंगे और निबंद प्रतियोगिता में अलग होंगे। तो टोटल कुल मिलाकर 12 लोगो को प्राइज मिलेगा।
JUDGEMENT/निर्णय का CRITERIA/मानदंड क्या है ?
निचे कुछ मानदंड दिए हुए है। इनके अनुशार आप अपना कार्य करना। ये मानदंड आपको वेबसाइट पर भी मिल जायँगे।
- विषय पर प्रभाव और प्रासंगिकता
- पोस्टर या निबंद को निर्धारित विषय के स्पष्ट संचार के रूप में सक्षम होना चाहिए।
- पोस्टर में दृश्य साफ सूंदर और अपील होने चाहिए।
- ग्राफ़िक की गुणवत्ता
Beat the Heat प्रतियोगिता किसके द्वारा चलायी गयी ?
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), MyGov के सहयोग से इस पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता को चलाया गया।
निष्कर्ष
तो इस तरीके से आप Beat the Heat प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते है और सरकार आपका चित्र या निबंद को भी प्रकशित करेगी। तो ये बहुत ही अच्छा मौका है आपके पास। ये Beat the Heat प्रतियोगिता 8 मई – 22 मई 2024 तक ही चलेगी। तो अगर आप एक अच्छे चित्रकार या लेखक है तो देर किस बात कि जल्दी से अपना रगतृश्ण करे और अपना काम सबमिट करे।
अन्य पढ़े –
Beat the Heat प्रतियोगिता क्या है ?
यह प्रतियोगिता गर्मी के मौसम में जो हीट वेव चलती है, उस से कैसे बचे, इस टॉपिक पर हम पोस्टर बनाकर या फिर निबंद लिखकर अगर हम सरकार को भेजते है, और हमारा काम सरकार को पसंद आता है तो हम कैश प्राइज जीत सकते है। यह प्रतियोगिता 8 मई से 22 मई 2024 तक ही चलेगी।
Beat the Heat प्रतियोगिता कब तक चलेगी ?
यह प्रतियोगिता 8 मई से 22 मई 2024 तक ही चलेगी।
नमस्कार दोस्तों, मैं विकल सिंह, HMB(Hindi Me Business) का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Post Graduate हूँ. मुझे बिज़नेस में बहुत रूचि है, चाहे Online या Offline. HMB भी Business, Finance, Online Money Making आदि इस सभी विषयो की जानकारी देता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. 🙂 About Us
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Good opportunity