Hostinger Hosting Review Hindi | Best Hosting For Blog 2024

हेलो दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में अपने ब्लॉग की होस्टिंग का रिव्यु करेंगे। हमारे इस ब्लॉग की होस्टिंग “Hostinger” कंपनी की है। इस पोस्ट में हम जानेगे Hostinger Hosting की पूरी डिटेल्स।

दोस्तो Hostinger hosting के बारे में जानने से पहले आपको होस्टिंग के बारे में जाना चाहिए। आखिर होस्टिंग होती क्या हैं।

Hosting क्या हैं ?

Hosting एक ऐसा स्पेस होता है, जो हमें इंटरनेट पर मिलता है। जिससे हमारी वेबसाइट ऑनलाइन रहती हैं। जिससे हम दुनियां में किसी भी कोने से अपनी वेबसाइट को देख सकते है। यह हमे इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट को अपलोड़ करने की सुविधा देता हैं। Hostinger एक कंपनी है, जो हमे ये स्पेस प्रदान करती है। जिसे हम होस्टिंग कहते है।

Hostinger क्या है ?

होस्टिंगर एक वेब होस्टिंग कंपनी है। 2004 में लिथुआनिया में Hostinger टेक स्टार्टअप के रूप में लॉन्च किया गया था। Hostinger अब वेब होस्टिंग समाधानों का एक अग्रणी कंपनी है। जो 150+ देशों के लाखों लोगो की वेबसाइट को होस्ट करने की सेवा प्रदान करता है।

Hostinger Hosting क्या है ?

जैसा की हमने बताया की होस्टिंगर एक कंपनी है, जो की वेबसाइट के लिए स्पेस प्रदान करती है। जिससे हम अपनी वेबसाइट होस्ट कर सकते है, उसे ही Hostinger Hosting कहते है।

Hostinger Hosting के सर्वर लोकेशन –

किसी भी होस्टिंग कंपनी को अपने डेटा सेंटर (सर्वर) स्थापित करने होते है, अलग – अलग लोकेशन पर, अगर वो पूरी वर्ल्ड में अपनी सर्विस देना चाहती है। होस्टिंगर के Web होस्टिंग, WordPress होस्टिंग और Cloud होस्टिंग प्लान्स के साथ उपलब्ध सर्वर लोकेशन: यूएसए, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, भारत, सिंगपोर, ब्राज़ील, लिथुआनिया और नीदरलैंड।

Price139 Rs (ये चेंज होता रहता है)
Hosting TypeShared Web Hosting, Cloud Hosting, VPS Hosting, Email Hosting
Website migrationFree
BackupsHigher plans के लिए डेली बैकअप और सस्ते प्लान्स के Free weekly backups 
Refund policy30 दिन की मनी बैक गारंटी 
DomainFree with Higher plans (केवल 1 साल के लिए)
Customer supportईमेल, लाइव चैट, Tutorials

Hostinger की मुख्य विवेशतांये –

  • अधिक से अधिक Performance (Up to 10x)
  • 300 Websites तक होस्ट कर सकते है।
  • 200 GB तक का स्टोरेज
  • रोजाना बैकअप
  • Unlimited Free सस्ल
  • Unlimited Bandwidth
  • Free Email
  • Free Domain (₹799.00 value)
  • Free CDN
  • Dedicated IP Address

Hostinger सर्विस और सपोर्ट –

  • 30-Day Money-Back गारंटी
  • 99.9% Uptime गारंटी
  • Global Data Centres
  • 24/7 Customer Support
  • Priority Support

Hostinger में WordPress वेबसाइट कैसे लॉन्च करें?

होस्टिंगर WordPress ब्लॉग के लिए बहुत ही बढ़िया होस्टिंग कंपनी है। इसमें हम WordPress वेबसाइट केवल कुछ ही चरणों में बनाई जा सकती है।

  • WordPress होस्टिंग प्लान खरीदें और अपना डोमेन नाम रजिस्टर करें।
  • 1-क्लिक इंस्टॉलर के उपयोग से अपने अकाउंट में WordPress इंस्टॉल करें।
  • अपनी पसंदीदा WordPress थीम और प्लगइन्स सेट अप करें।
  • वेबसाइट के पेज बनाएं और पब्लिश करें।

होस्टिंगर WordPress blog के लिए अलग से बहुत कुछ बेनिफिट देता है –

  • ऑटो-इंस्टॉलर के साथ केवल एक क्लिक में WordPress सेट अप 
  • WordPress के लिए 24/7 विश्वस्तरीय ग्राहक सहायता
  • निःशुल्क WordPress वेबसाइट माइग्रेशन
  • WordPress समुदाय के लिए Hostinger

Hostinger Hosting कैसे ख़रीदे ?

बहुत ही आसान स्टेप्स में हम होस्टिंग खरीद सकते है। यह क्लिक करे – Hostingerहोस्टिंग के पेमेंट हम UPI, क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड, आदि से भी कर सकते है।

निष्कर्ष –

यदि आप ब्लॉगिंग के साथ शुरुआत करना चाहते हैं तो होस्टिंगर शुरू करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 2 से अधिक वर्षों से मैं होस्टिंगर का उपयोग कर रहा हु, तो मैं कह सकता हूं कि यह अभी सबसे अच्छी सस्ती होस्टिंग सेवाओं में से एक है।

FAQ

Hostinger WordPress प्लान्स की क्या कीमतें हैं?

Premium – ₹139.00/माह
Business – ₹249.00/माह
Cloud Startup – ₹699.00/माह

Hostinger वेबसाइट बिल्डर क्या कर सकता है?

वेबसाइट शुरू करने में आपकी मदद करने के लिए Hostinger वेबसाइट बिल्डर में पूरी तरह से कस्टमाइज़ेबल टेम्पलेट्स की एक विशाल लाइब्रेरी का समावेश किया गया है। आप विभिन्न पेज बना सकते हैं और उनके लेआउट, इमेजेस, टेक्स्ट, बैकग्राउंड कलर, फॉन्ट्स आदि एडिट कर सकते हैं।

क्या Hostinger वेबसाइट निर्माता SEO-फ्रेंडली है?

यदि आप SEO के लिए सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट बिल्डर की तलाश में हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। Hostinger वेबसाइट बिल्डर SEO-फ्रेंडली टेम्पलेट और AI-संचालित SEO टूल्स से लैस है।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment