Relevel क्या है – पूरी जानकारी | Relevel in Hindi 2023

Relevel क्या है? दोस्तो आपने देखा होगा कि बेरोजगारी दर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसलिए आज हम यह जानेंगे कि Relevel क्या है? कैसे काम करता है? बेरोजगारी दर बढ़ने की वजह है कि सरकार और प्राइवेट कंपनियों की तरफ से नौकरियां निकलना काफी कम हो गई हैं।

कई युवा ऐसे हैं जिन्हें ज्ञान तो होता है पर अक्सर कंपनियां उन तक नही पहुंच पाती है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी जल्द में नौकरी भी चली गई है। 

आपने देखा कैसे Google, Facebook जैसे कंपनियों ने अपने एम्प्लॉय को निकाला है। इसके अलावा कुछ नए स्टार्टअप भी ऐसे हैं जिन्होंने एम्प्लॉय को निकाल दिया है। अब ऐसे लोगो का काम आसानी से हो जाए और उन्हे नौकरी मिल जाए।

इसके लिए हमें जानना होगा कि Relevel क्या है? आइए जानते हैं Relevel एप के बारे में जो युवाओं की कई समस्या खत्म कर सकता है।

Relevel क्या है - पूरी जानकारी
Relevel क्या है – पूरी जानकारी

Unacademy का App Relevel क्या है ?

एप का नामRelevel 
सर्विसनौकरी प्रदान कराना 
पैरेंट कंपनी का नामUnacademy 
शुरुआतमई 2021

Relevel क्या है हिंदी में जानकारी

Relevel एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए आप टेस्ट और इंटरव्यू देकर 15 दिनो के अंदर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। आज हजारों युवा इस एप के माध्यम से अपने स्किल के आधार पर नौकरी प्राप्त कर रहे हैं।

इस एप की पैरेंट कंपनी Unacademy है। Unacademy एक एड टेक स्टार्टअप है जो देश भर में स्कूल व कॉलेज के छात्रों को शिक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से देता है।

Relevel की शुरुआत मई 2021 में की गई थी। इसके सीईओ शशांक मुरली हैं। Relevel भारत में ही बना एक App है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसे Unacademy समूह चलाता है। 

Unacademy समूह देशभर में युवाओं को अपने ऑफलाइन और ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम जीवन में कुछ बड़ा पाने या करने की प्रेरणा देता है।

Relevel कैसे काम करता है 

Relevel एप या वेबसाइट पर विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही कंपनियां नौकरी देती हैं।

इस एप पर पहले टेस्ट होता है उसके बाद इंटरव्यू रखा जाता है। इंटरव्यू तक पहुंचने में आपको कई टेस्ट देने पड़ते हैं और उन्हें क्लियर करना होता है।

अगर आप Relevel app/website पर दिए गए टेस्ट को शर्त अनुसार पूरा कर लेते हैं तो आपको नौकरी आसानी से मिल जाती है।

अब तक इस आर्टिकल में हमने जाना है कि Relevel क्या है और Relevel के काम करने का तरीका क्या है? अब आगे जानते हैं कि क्या Relevel से फ्री नौकरी मिलती है क्या ?

क्या Relevel से फ्री में नौकरी मिलती है 

Relevel पूरी तरह से एक निशुल्क वेबसाइट है। यह नौकरी दिलाने का नाम पर कुछ भी चार्ज नहीं करते हैं।

लेकिन जब रिलीवेल कुछ चार्ज नहीं करते तो यह रुपए कैसे कमाते हैं ? 

Relevel के App/Website पर कुछ paid courses बेचते हैं। यह कोर्स आपके लिए थोड़े महंगे जरूर लग सकते हैं। लेकिन अगर आप उनके अंदर का कंटेंट देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि कोर्स का रेट बिलकुल सही है।

Relevel इस तरह से ही रुपए कमाता है और लोगो को नौकरी प्रदान कराता है।

Relevel App पर नौकरी के लिए कौन आवेदन कर सकता है

Relevel App पर नौकरी पाने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना है :

  1. आपकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  2. आपके पास परीक्षा पास करने के लिए उचित ज्ञान और स्किल्स होने चाहिए।
  3. आपके पास वेबकैम होना चाहिए।
  4. आपके पास लैपटॉप या डेस्कटॉप के साथ इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।

अगर आप ऊपर लिखी गई बातो का ध्यान रखते हैं तो आपको Relevel के माध्यम से नौकरी मिल सकती है। 

अगर आप पहले प्रयास में असफल भी हो जाते हैं तो घबराए नहीं अपनी तैयारी करे और दोबारा से रिलेवेल पर टेस्ट दे और अपने सपनो की नौकरी पाए।

Relevel से नौकरी पानी की प्रक्रिया क्या है

  1. Relevel Qualification Tests
  2. Interview

Relevel के द्वारा किसी कंपनी में नौकरी पाने के लिए आपको परीक्षा देनी पड़ती है। अगर आप इस परीक्षा में योग्य होते है तो आपके नंबर के हिसाब से ही आपको नौकरी प्रदान की जाती है।

इसमें कुल अंक 1000 होते हैं और आपको 500 से ज्यादा नंबर लाना पड़ता है। अगर आप ज्यादा नंबर लेकर आते हैं तो आपके किसी नौकरी को पाने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।

रिलेवल से जॉब के लिए आवेदन कैसे करें ?

अगर आप इस समय कोई नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आप नीचे दिए हुए तरीके को अपना कर Relevel के माध्यम से टेस्ट दे सकते हैं।

Step 1 : सबसे पहले आपको Relevel by Unacademy की वेबसाइट पर जाना है। आपके पास अगर फोन है तो आप इनका प्लेस्टोर से एप भी इंस्टॉल कर सकते हैं।

Step 2: हम इस आर्टिकल में वेबसाइट की बात करेंगे। आपको सबसे पहले वेबसाइट पर जाना है और Get Hired पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखेंगे जैसे कि Frontend Development Test, Backend Development Test, Data Analytics Test, Full Stack Development Test, Software Testing Test etc.

Step 3 : आप इनमे से अपनी स्किल्स के अनुसार किसी एक को चुन सकते हैं और आपको Book Your Free Slot पर क्लिक कर देना है।

Step 4 : इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जिसके बाद आपको OTP मिलेगा। आप otp डालकर अपना registration कर सकते हैं।

Step 5 : इसमें आपको अपना पूरा नाम और ईमेल आईडी डालना होगा। इसके अलावा आपकी निजी जानकारी जैसे जन्मतिथि,लिंग आदि डाल दे और Create Account पर क्लिक कर दें।

Step 6 : जो विंडो खुलेगी उसमे आप अपने पेपर की तिथि सिलेक्ट कर सकते हैं। अगर आप तिथि से सहमत नही हैं तो Select Another Date के ऑप्शन को भी सिलेक्ट कर सकते हैं।

इस तरह से ही आप Relevel पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब इस आर्टिकल Relevel क्या है के अंत पर आ जाते हैं।

  • Relevel पर भरोसा करने वाली कंपनी कौन है

देशभर की नामी कंपनियां Relevel से एम्प्लॉय को नौकरी देती हैं। इन कंपनियों के नाम हैं –

  1. Upgrad
  2. Cred
  3. SmallCase
  4. Spinny
  5. Moengage
  6. Flipkart आदि।

निष्कर्ष – Relevel क्या है 

दोस्तो इस लेख में Relevel क्या है – हमने जाना कि भारत में ही unacademy के द्वारा एक प्लेटफार्म दिया जा रहा है जिससे देशभर के युवा टेस्ट देकर अपने लिए नौकरी ढूंढ सकते हैं।

इसके लिए आपको जरूरी स्किल्स और ज्ञान होना चाहिए। अगर आपको जानना है कि टेस्ट में क्या आता है तो एक बार आप Relevel की वेबसाइट पर जाकर टेस्ट सिलेबस को देख सकते हैं।

अगर आपको यह स्किल्स नही भी आते तो आप सीख सकते हैं और नौकरी ले सकते हैं।

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा लिखा हुआ लेख Relevel क्या है – पसंद आया होगा। अगर आपको पसंद आया हो तो कमेंट सेक्शन में अपनी राय हमें अवश्य दीजिएगा।

Relevel प्लेसमेंट परीक्षा कौन दे सकता है?

18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति और जिसने रीलेवल कोर्स के लिए नामांकन किया है, प्लेसमेंट परीक्षा दे सकता है। और उसके पास वेबकैम-सक्षम डेस्कटॉप/लैपटॉप होना चाईय।

मैं Relevel के माध्यम से नौकरी कैसे प्राप्त करूं?

एक बार जब आप Relevel प्लेसमेंट टेस्ट पास कर लेते हैं, तो Relevel आपका रीलेवल अकॉउंट में प्रोफाइल बना देगा। इसके बाद, आपको नौकरी पाने के लिए शॉर्टलिस्ट की गई कंपनियों के साथ इंटरव्यू/साक्षात्कार के लिए कहा जाएगा।

अन्य पढ़ें – 


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

2 thoughts on “Relevel क्या है – पूरी जानकारी | Relevel in Hindi 2023”

Leave a Comment