MPL app क्या है | MPL App से पैसे कैसे कमाए?

MPL app क्या है : नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको ऑनलाइन पैसा कमाने वाले MPL App के बारे में बताने जा रहे हैं। वैसे तो वर्तमान समय में कई ऐसे गेम इंटरनेट पर उपलब्ध है। जिनसे हम पैसा कमा सकते हैं।

जब हम घर बैठकर गेम खेल कर पैसा कमाते हैं तो उसकी खुशी कुछ और ही होती है पर क्या आपको पता है कि गेम खेल कर पैसा कमाने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है अगर आप नहीं जानते हैं तो बिल्कुल सही जगह आए हैं इस लेख में हम आपको ऐसे ही MPL App के बारे में बताएंगे।

वैसे तो कई लोगों ने एमपीएल का नाम भी जरूर सुना होगा परंतु कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं है वहीं कुछ लोग दूसरी तरफ MPL ऐप से गेम खेल कर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। तो कुछ लोगों के मन में यह सवाल बना रहता है कि एमपीएल एप से पैसे कैसे कमाए?

तो आप बिल्कुल परेशान ना हो इसलिए हम आपको MPL app की संपूर्ण जानकारी देंगे बस आप हमारे साथ अंत तक बनी रहे, तो आइए जानते हैं MPL app क्या है ?

MPL APP (Overview)-

Full FormMobile Premier League
CategoryGaming App
Head officeBangalore
App Size85 MB
Mpl Real & FakeReal Earning Apps
MPL Founderसुभम मल्होत्रा और साईं श्रीनिवास

MPL app क्या है? (MPL App kya hai)-

एमपीएल एप से आप ऐसा गेम खेलकर कमा सकते हैं। यह एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ऐप के नाम से जाना जाता है। इसका पूरा नाम मोबाइल प्रीमियर लीग है जिसे शार्ट में MPL कहा जाता है।

आपको इस एमपीएल ऐप में कई प्रकार के गेम मिलते हैं और साथ ही आप इसके अंदर बहुत से प्रकार के गेम खेल सकते हैं। उदाहरण के तौर पर लूडो, सांप और सीढ़ियाँ, कार्ड गेम्स, रमी, पोकर, कॉल ब्रेक जिन्हें खेलकर आप बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि बिना इंटरनेट के आप एमपीएल ऐप में गेम नहीं खेल सकते हैं। क्योंकि यहां गेम ऑनलाइन ही खेला जाएगा ऑफलाइन नहीं।

जब आप गेम खेलना शुरू करेंगे तो आपके competitor आपके ही समान एक रियल व्यक्ति के साथ गेम खेलता है और आप दोनों के बीच में जब गेम शुरू हो जाता है। और इस गेम के अंत में जो ज्यादा score करेगा वही prize pool को भी जीतेगा। उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे कि एमपीएल एप क्या है। तो आइए जानते हैं एमपीएल ऐप से पैसा कैसे कमाए।

MPL app को कैसे डाउनलोड करें (MPL App Download Kaise kare)-

यदि आप आपके मोबाइल में एमपीएल ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो गूगल प्ले स्टोर में यह ऐप आपको नहीं मिलेगा, क्योंकि प्ले स्टोर इन जैसे ऐप को Allowed नहीं करता है जिनमें कांटेक्ट चलते रहते हैं।

एमपीएल एप डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न steps को अपनाना होगा

Step 1-  एमपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं –

ऑफिशियल वेबसाइट www.mpl.live : हमने आपको ऊपर बताया है कि एमपीएल ऐप को डाउनलोड गूगल प्ले स्टोर से नहीं कर सकते इसलिए आपको एमपीएल को उसकी ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा। क्योंकि गूगल प्ले स्टोर अपने प्लेटफार्म पर ऐसे ऑनलाइन गेम खेलने की सुविधा उपलब्ध नहीं कराता है जिसमें सारा काम इंटरनेट के द्वारा ही होता है।

Step 2 –   मोबाइल नंबर डालें –

आपको होम स्क्रीन पर ही मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन शो होगा –

यहां पर आपको TO download the app please share your number का ऑप्शन मिलेगा और उसके सामने आपको बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डाल लेना है। और इसके बाद आपको get sms with download link के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 3 –  मोबाइल नंबर पर आए मैसेज पर क्लिक करें –

जैसे ही आप एमपीएल की वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर डालते हैं तो एमपीएल की तरफ से आपको एक मैसेज भेजा जाता है। इसमें आपको एमपीएल एप का डाउनलोड लिंक भी दिया जाता है।
 
बस उस लिंक पर आपको एक बार क्लिक कर देना है इसके बाद आपकी मोबाइल फोन में एमपीएल एप डाउनलोड हो जाएगा।

एमपीएल ऐप पर गेम कैसे खेले (how to play game on mpl app)-

एमपीएल ऐप में आपको बहुत सारे गेम खेलने को मिलते हैं। परंतु ये दो प्रकार होते हैं, पहले गेम ऐसे होते हैं जो बिल्कुल फ्री होते हैं और इनमे आपको किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना पड़ता और आप फ्री में गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे गेम भी होते हैं जिनको खेलने के लिए आपको कुछ एंट्री फीस देनी पड़ती है। यदि आप फ्री में गेम खेलते हैं तब आप बहुत कम पैसा कमाते हैं। परंतु यदि आप कुछ एंट्री फीस देकर गेम खेलते हैं तो आपको अच्छी खासी कमाई होती है।

इसलिए यदि आपके पास थोड़ा बहुत पैसा है तो आपको एंट्री फीस देकर ही गेम खेलना चाहिए। ताकि आपको बहुत सारे पैसे मिल सके जब भी आप अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करेंगे आपको जॉइनिंग बोनस मिलेगा। जिससे कि आप शुरुआत में ऐसी बोनस का उपयोग करके एक गेम खेल सकते हैं और आपका पैसा भी खर्च नहीं होगा और यदि आप गेम जीत जाते हैं तो आपके पास वैसे भी बहुत सारा पैसा आ जाएगा।

एमपीएल से पैसे कमाने का तरीका (how to earn money from mpl)-

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि किन तरीकों की मदद से आप इस ऐप में पैसा कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि एमपीएल ऐप से पैसा कैसे कमाया जाता है।

MPL में Referral करके पैसा कमाए-

एमपीएल एप से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Referral करना है। इसमें आपको अपने मोबाइल से रिफेरल कोड को शेयर करना होता है। और जैसे ही बाद में आपको दोस्त इस रेफरल कोड से स्वयं का अकाउंट बनाता है। तो आपको तुरंत ही पैसा मिल जाता है। और यदि आपके द्वारा शेयर किए गए रिफेरल कोड से बहुत से व्यक्ति अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको बहुत ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलेगा।

MPL app Tournament से पैसे कमाए-

यदि आप एमपीएल ऐप tournament से पैसा कमाना चाहते हैं। तो आपको एमपीएल में हो रहे टूर्नामेंट में भाग लेना होगा आपको इस बात की जानकारी होना चाहिए कि एमपीएल में हमेशा समय-समय पर टूर्नामेंट होते रहते हैं।

यदि आप इन टूर्नामेंटों में अच्छा रैंक कर लेते हैं तो 1 दिन में आप लाखों करोड़ों रुपए भी कमा सकते हैं परंतु इन टूर्नामेंट में जीतने की संभावना बहुत ही कम होती है।

क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस प्रकार के टूर्नामेंटों में भाग लेते हैं और इस ऐप में हर गेम के लिए टूर्नामेंट होता है। आपका मन चाहे उस टूर्नामेंट में आप भाग ले सकते हैं।

MPL App से गेम को खेल कर पैसा कमाए-

एमपीएल गेम से यदि आप पैसा कमाना चाहते हैं तो दूसरा तरीका यह भी है कि आप इस में उपस्थित गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं। इस ऐप में लगभग 60 से भी ज्यादा गेम खेलने को मिलते हैं।
 
जिन्हें खेलकर आप पैसा बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं। परंतु आपको यह ध्यान रहे कि इन गेम को खेलने के लिए पहले आपको थोड़ा एंट्री फीस के तौर पर इन्वेस्ट करना पड़ता है।
 
MPL में जो फ्री गेम होते हैं, यदि आप उन्हें खेलकर जीत भी जाते हैं तो आपको उनसे पैसा नहीं मिलता है और यदि आपको पैसा मिल भी जाता है तो वह बहुत ही कम होता है।
 
इसलिए आपको यदि इस ऐप में गेम खेलना है तो एंट्री फीस देकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं इसलिए आपको पैसे वाले गेम ही खेलना चाहिए ताकि आपका समय भी बर्बाद ना हो और आपको पैसे भी मिल जाए।

MPL App से ज्यादा पैसा देने वाले गेम-

#  Ludo

एमपीएल एप का सबसे सरल और आसान खेल लूडो ही है। जिसे हर कोई बड़ी ही आसानी के साथ खेल सकता है। इसमें आप दूसरे खिलाड़ियों के साथ मिलकर लूडो गेम खेल सकते हैं।
 
आपको बता दें कि यह जुए के समान गेम है यदि आपने इसमें ₹10 तक लगाए हैं और आप जीत जाते हैं तब आपको इस से डबल पैसे मिलेंगे परंतु दूसरे खिलाड़ियों से यदि आप हार जाते हैं तो आपके पास जो भी पैसे आपने लगाए थे उसे काट लिए जाएंगे और आपको कुछ नहीं मिलेगा।
 
परंतु यदि आप एमपीएल से जुड़कर लूडो की रेल लिंक को अपने करीबी दोस्तों को शेयर कर देते हैं। और आपके द्वारा दी गई लिंक को आप आपके दोस्त डाउनलोड कर लेते हैं तो आपको ₹50 तुरंत ही मिल जाते हैं।

# Football

एमपीएल ऐप में जितने भी युवा हैं वह फुटबॉल गेम को खेलकर बहुत कम समय में अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं और यदि आप एमपीएल एप्स जोड़कर फुटबॉल गेम खेलते हैं। तो आप भी सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं इस ज्ञान से कमाए हुए पैसे को आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में withdraw करवा सकते हैं।

# Cricket

यदि आप क्रिकेट खेलने के साथ-साथ देखने के भी शौकीन है, तो यह ऐप आपको बहुत पैसा देगा क्योंकि इस ऐप में आपको क्रिकेट का भी ऑप्शन मिल जाता है जिसका उपयोग करके आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
 
परंतु आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि इस ऐप में आपको क्रिकेट खेलना नहीं है बस एक Virtual  टीम को बनाना होता है। उस दिन के आधार पर आपको अंदाजा लगाना होता है कि उस टीम का कौन सा प्लेयर खेलेगा।
 
आपको इस बात का ध्यान रहे कि एमपीएल में जब क्रिकेट टीम बनाते हैं तब आपको कुछ एंट्री फीस पे करनी होती है। जैसे ही टीम मैच शुरू करती है और आपके अंदाजे लगाने के अनुसार जो खिलाड़ी अच्छा मैच खेल रहा है तब आपको बहुत सारे पैसे मिलते हैं।

एमपीएल एप से कमाए हुए पैसे को कैसे निकालें (how to withdraw money earned from mpl app)-

यदि आपने एमपीएल ऐप से गेम खेल कर पैसे कमा लिए हैं तो आपको पेटीएम के माध्यम से पैसा निकालना है इसके लिए वॉलेट के ऑप्शन पर जाकर withdraw पर क्लिक करना होगा।
 
withdraw amount की एंट्री करके पेटीएम के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर इसके बाद आपको withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। और इसके बाद एमपीएल एप आपकी पैसे को आपके पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर देगा।

एमपीएल से कमाए हुए पैसे को बैंक अकाउंट में कैसे मंगाए (How to get money earned from MPL in bank account)-

यदि आप एमपीएल से कमाए हुए पैसे को सीधा बैंक खाते में मंगाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको एमपीएल एप के वॉलेट ऑप्शन में जाकर अपने बैंक के अकाउंट की संपूर्ण जानकारी देनी होगी।
 
इसके बाद आपको withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और जब आपने MPL से पैसा निकालने के लिए अपने अकाउंट की एंट्री की थी उससे लगभग 24 घंटे बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसा आ जाएगा।

निष्कर्ष-

दोस्तों इस लेख में हमने आपको MPL app क्या है और MPL App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में विस्तार रूप से जानकारी बताई। यह एक पैसे कमाने वाला ऐप है जिसके द्वारा हम घर बैठे आसानी से पैसे कमाए सकते हैं। हमने इस ऐप से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस ग्रुप में आपके लिए साझा की है।
 
आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको हेल्प होगी। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर जरूर करें धन्यवाद।

MPL app क्या है ?

MPL एक ईस्पोर्ट्स और मोबाइल गेमिंग प्लेटफॉर्म है। इसमें 9 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता वास्तविक पैसे के खेल जैसे रम्मी, शतरंज, फैंटेसी क्रिकेट, फ्रूट चॉप, 8 बॉल पूल, कैरम, और बहुत कुछ एक ही मंच पर खेल रहे हैं। 

क्या हम MPL से पैसे कमा सकते हैं?

हां, कमा सकते है। इसके अंदर बहुत से प्रकार के गेम खेल सकते हैं। उदाहरण के तौर पर लूडो, सांप और सीढ़ियाँ, कार्ड गेम्स, रमी, पोकर, कॉल ब्रेक आदि जिन्हें खेलकर आप बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

अन्य पढ़े-


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment