दोस्तों, क्या आप भी यह जानना चाहते है कि GroMo app क्या है ? और इससे Paise Kaise Kamaye? अगर हां, तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए ही लिखा गया है। इस पोस्ट में मैने आपको GroMo App क्या है, GroMo App को डाउनलोड कैसे कर, ग्रोमो एप्प पर अकाउंट कैसे बनाए और ग्रोमो ऐप से पैसे कैसे कमाए, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी है। तो आप इसे पूरा पढ़े।
Table of Contents
GroMo app क्या है ?
GroMo App एक Financial Product Reselling App है। जिस पर बैंकिंग संबंधित प्रोडक्ट जैसे क्रेडिट कार्ड, डिमेट अकाउंट, बैंक अकाउंट, इन्शुरन्स , और लोन दिये जाते हैं। आप इन्हीं financial प्रोडक्ट को बेचकर GroMo ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते है, वो भी बिना इन्वेस्टमेंट के। तो GroMo App एक बहुत अच्छा आइडिया है। आप इस ऐप के साथ एक एजेंट के रूप में काम कर सकते हैं, और हर महीने 40 से 50 हजार रूपयें कमा सकते हैं।
GroMo App के माधयम से आप चाहे स्टूडेंट हो या हाउसवाइफ या किसी बिज़नेस में, आप घर बैठे ऑनलाइन माधयम से आप यह वर्क कर सकते है। इसके अलावा आप यहां पर लाइफ टाइम तक पैसिव इनकम भी कमा सकते हैं।
GroMo App के बारे में –
Application Name | GroMo App |
Downloads | 1 मिलियन+ |
Rating | 4.2 ⭐ |
Category | Finance App |
Products | Credit Card Savings Account Demat Account Loan Line of Credit Investment Sell Insurance |
Website | https://gromo.in/ |
GroMo App को Download कैसे करें –
आप इसे को Google Play store से download कर सकते है।
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है और इसमें GroMo App लिखकर सर्च करना है।
- इसके बाद आपको सबसे ऊपर GroMo App का विकल्प मिल जाएगा, इस पर क्लिक करें।
- अब आप Install का बटन क्लिक करके इसे इनस्टॉल कर लेना है।
- अब GroMo ऐप आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी।
- GroMo App को Download करने के बाद आपके सामने सबसे बड़ी समस्या यह रहेगी की आप अपने ग्रोमो एप में अकाउंट को किस प्रकार बनाये। आगे देकते है की आप किस प्रकार आप अपने ग्रोमो एप्प में अकाउंट को बना सकते है।
GroMo App में Account कैसे बनाये –
अब तक अपने GroMo App के बारे में जान लिया है और इसे डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लिया है। अब इसमें आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा। तो चलिए ग्रोमो ऐप में अकाउंट बनाने के तरीके को जानते हैं step by step
- सबसे पहले हमें GroMo App में Account बनाने के लिए हमें ग्रोमो एप को डाउनलोड करना पड़ेगा। जो आपने कर लिया है
- जब आप App को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करते है, तो स्क्रीन पर आपको Phone No को Enter करने का Option दिखाई देगा
- अगले step में आपने जिस मोबाइल नंबर को दर्ज किया है उस पर एक OTP आएगा। उस OTP को fill करके Verify करले।
- अगले स्टेप में आपको अपना नाम और ईमेल डालने के बारे में बताया गया होगा। आप अपना नाम और ईमेल को अच्छी तरह से check करके भर ले।
- अब आपको यहां पर सारी पर्सनल डीटेल्स भर लेनी है। अब आपको यहां पर Referal code का Option दिखाई देगा। अगर आपके पास किसी का Referal code है तो डाल दीजिए नहीं तो इसे छोड़ दीजिए।
- अगर आपने इन सारे स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको सेव के बटन पर क्लिक कर देना है और यहां पर आपकी अकाउंट बनाने की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। और आपका अकाउंट रेडी हो जायेगा। आप बाद में भी अपनी प्रोफाइल में एडिट कर सकते है।
GroMo ऐप में अपना बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें –
GroMo App पर अपने अकाउंट तो बना लिया लेकिन आपको अपना बैंक अकाउंट भी जोड़ना पड़ेगा। क्योकि जो आपकी कमाई होगी वो डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में आएगी।
तो चलिए शुरु करते है की किस प्रकार आप bank अकाउंट को ग्रोमो एप्प में जोड़ सकते हो और Visiting Card को बना सकते हो –
- सबसे पहले आपको Home Page पर क्लिक करके आपको Menu के option पर क्लिक करना है।
- फिर आप स्क्रीन पर दिख रहे Visiting Card के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने नाम और फोटो अपलोड करने के बारे में पूछ रहा होगा आप अपना नाम और फोटो डालने के बाद आपको सबसे नीचे Save बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके अपनी सम्पूर्ण जानकारी को सेव कर लीजिये।
- अब आपका Visiting Card बन गया है। तथा आपको जो भी scratch कार्ड मिला हे उसे स्क्रैच बाद आपको 100 रु का cash बोनस मिलेगा आप इस अमाउंट को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करके उसका उपयोग कर सकते हैं। (ये बोनस चेंज होता रहता है)
- अब आपको अपनी होम स्क्रीन पर नीचे की तरफ Transfer to Bank का option दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक कर लीजिये।
- अब आप अपनी Bank Account की Details को जैसे अकाउंट नंबर, IFSC कोड तथा Pan card number डालकर submit के option पर क्लिक करके अपनी सारी बैंक Information को सब्मिट कर लीजिये।
GroMo App से पैसे कैसे कमाए –
अब अपने अपना अकाउंट बना लिया और बैंक अकाउंट भी ऐड कर लिया है। अब हम जानेगे पैसे कैसे कमाए –
GroMo एक ऐप है जो लोगों को वित्तीय सलाह और निवेश सेवाएं प्रदान करता है। इस ऐप से पैसे कमाने के कुछ तरीके निम्नलिखित हो सकते हैं
1. Financial Services Share करके paise kamaye
इस ऐप में बहुत सारी Financial Services है। जिन्हे आप शेयर करके पैसे कमा सकते है। इस तरीके में credit account, saving account, Demat account जैसी और भी बहुत services शामिल है। आपको जो कोई भी services पसंद आती हैं उनमें से किसी एक को चुनना है उसके बाद आपको अब एक लिंक प्रोवाइड कराया जाएगा।
अब आपको इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम आदि में शेयर करना होगा। अब जब कोई भी यूजर आपके इस लिंक पर क्लिक करके कोई सर्विस लेता है, जैसे क्रेडिट कार्ड लेना, तो आपको उसका एक कमीशन मिलता है। जो आपके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट आता है।
अब आपको इन सर्विसेस से कितना रुपया मिलेगा वह हर अलग-अलग सर्विसेस पर निर्भर करता है। आप जितना ज्यादा शेयर करोगे आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा पाओगे।
2. GroMo App में Refer & Earn करके Paise kamaye
GroMo ऐप में Refer & Earn करके हम पैसे कमा सकते है। जिसे GroMo रेफरल प्रोग्राम कहता है। जिसमें आपको दोस्तों को ऐप पर साइन अप करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और उनके रेफरल से प्राप्त किए गए योगदानों के लिए आपको भी एअर्निंग होती है।
आप जैसे ही GroMo ऐप को ओपन करो और Refer and earn के ऑप्शन पर क्लिक करते है। आपको वहां से आपका रेफरल कोड मिल जाएगा। अब आपको यहां से एक लिंक मिलेगा इस लिंक को अपने जितने भी सोशल मीडिया अकाउंट है वहां पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना होगा। अगर आपने जिस को भी शेयर किया है वह आपके लिंक से डाउनलोड कर लेता है तो आपको हर एक डाउनलोड पर ₹100 मिलेंगे। इसके अलावा जिसने भी डाउनलोड किया है आपकी लिंक से उसे भी ₹100 मिलेंगे।
3. GroMo App मे पैसे कमाने के अन्य तरीके –
- Financial Products को sell करे
- Demant Account खोलकर पैसे कमाए
- Credit Card बनवाकर पैसे कमाए
- Saving Account खुलवाकर पैसे कमाए
- Loan दिलवाकर पैसे कमाए
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको बताया कि GroMo app क्या है और इससे Paise कैसे कमाए। यह app एक रियल मनी application है। जहां पर आप आसानी से Online पैसा कमा सकते हैं। आप सोशल मीडिया पर अपने कीमती समय को यूं ही बर्बाद कर देते हैं। आप अपने समय का सदुपयोग कर सकते है।
यदि आप GroMo app को डाउनलोड करके इसके माध्यम से पैसा कमाना शुरू कर देते हैं, तो आपको अच्छी खासी कमाई प्राप्त हो जाएगी।यदि आपको है हमारा लेख पसंद आया होगा तो आपके दोस्तों को जरूर शेयर करें और हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बताएं।
GroMo app क्या है ?
GroMo App एक Financial Product Reselling App है। जिस पर बैंकिंग संबंधित प्रोडक्ट जैसे Credit Card, Savings Account, Demat Account, Loan, Line of Credit, Investment, Sell Insurance दिये जाते हैं। आप इन्हीं financial प्रोडक्ट को बेचकर GroMo ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
GroMo App से कितने पैसे कमा सकते हैं ?
ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितना कमाना चाहते हो। इसके अंदर पैसे कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है आप इसको जितना ज्यादा शेयर करेंगे आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। आप इसके अंदर महीनों का लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।
GroMo App से पैसे कमाना कैसे सीखे ?
GroMo ऐप आपको ट्राइंग की भी सुविधा देती है, जिससे आप पैसे कैसे कमाए ये सीख सकते है।
GroMo ऐप contact details –
अन्य पढ़ें –
नमस्कार दोस्तों, मैं विकल सिंह, HMB(Hindi Me Business) का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Post Graduate हूँ. मुझे बिज़नेस में बहुत रूचि है, चाहे Online या Offline. HMB भी Business, Finance, Online Money Making आदि इस सभी विषयो की जानकारी देता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. 🙂 About Us
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.