mRewards app क्या है (mRewards app kya hai) | mRewards से पैसे कैसे कमाए ?

mRewards App kya hai: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको mRewards App से पैसे कमाने के बारे में बताने जा रहे हैं। जब भी आप Free रहते हैं, तब उस Time का उपयोग करके इस एप्लीकेशन के द्वारा आप आसानी से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

वर्तमान समय में हर कोई पैसा कमाना चाहता है। क्योंकि सभी के घर के खर्चे इतने अधिक बढ़ गए हैं कि यदि एक्स्ट्रा इनकम का मौका मिलता है तो कोई भी इसे ना नहीं कहता। क्योंकि हमारी Monthly Income हो या घर पर मिलने वाली Pocket Money हो यह हमारी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते।

इसलिए यदि हमें हमारे शौक पूरे करने हैं तो एक्स्ट्रा इनकम तो करनी ही होगी इसलिए आपको ऑनलाइन काम करके एक्स्ट्रा इनकम करना होगा। तो आइए हम बताते हैं कि इस ऐप से कैसे फ्री में गेम खेल कर या टास्क को पूरा करके या किसी सर्वे में शामिल होकर हम ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

mRewards एप के द्वारा आप रोज पैसा कमा सकते हैं इस एप्लीकेशन पर आपको फ्री में उपहार कार्ड कूपन फ्री Paytm Gift Card , Flipkart Gift Card , Amazon Gift Card जैसे कई तरह की बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। अधिकतर लोगों का फालतू में ही मोबाइल यूज करने में आधा समय सोशल मीडिया पर ही निकल जाता है। और इसके बदले में हमें कुछ भी हाथ नहीं लगता है।

हमारा समय भी हमारे हाथ से बर्बाद हो जाता है तो क्यों ना हम अपने समय को इस एप्लीकेशनपर काम करके बताएं जहां पर हम रोज कमाई भी कर सकते हैं।
 
जिससे आपके साथ भी पूरे हो जाएंगे और आपका समय भी बच जाएगा एप्लीकेशन रियल कैश एप्लीकेशन है जो कि तुरंत ही आपके पेटीएम में कैश withdraw कर देता है।
 
यदि आप M Rewards app से पैसा कमाने के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें और अपने शौक को पूरा करने के लिए एक्स्ट्रा इनकम प्राप्त करें।

M Rewards App Overview

App NamemRewards – Games & Earn Money
App Size26 MB
रेटिंग प्ले स्टोर4.3 स्टार Out Of 5 Star
डॉउनलोड प्ले स्टोर50 लाख से अधिक
कैटेगरीGame & Earn Money

mRewards App क्या है? (mRewards App kya hai)

mRewards App एक ऑनलाइन पैसा देने वाला Earning app है। जिसके द्वारा आप सर्वे पूरे करके, टास्क पूरे करके या गेम खेलकर या फिर अपने दोस्तों को इस एप्लीकेशन को शेयर करके कैसे प्राप्त कर सकते हैं। और साथ ही फ्री गिफ्ट कार्ड एवं रिवार्ड्स भी प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप इस ऐप में मेहनत करते हैं, और लगातार काम करते रहते हैं, तो रोजाना आप इसके द्वारा ₹500 तक कमा सकते हैं। और यदि आप इससे अधिक पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको इस एप्लीकेशन पर और अधिक काम करना होगा।
 
यदि आपके पास extra समय हैं और आप मोबाइल चलाकर सोशल मीडिया पर अपना टाइम पास करते हैं, तो इस ऐप पर काम करके ऑनलाइन रिवार्ड्स के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं।

mRewards app को कैसे डाउनलोड कैसे करें? (mRewards app kaise download karte hai)-

इस ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर m rewards ऐप को सर्च करना होगा और उस बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड बहुत ही आसान तरीके से कर सकते हैं। या फिर आप चाहे तो इस लेख के नीचे ऐप डाउनलोड के माध्यम से भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

app डाउनलोड link

mRewards app real ya fake –

आपको इस बात की जानकारी होना चाहिए कि यह ऐप पूरी तरीके से रियल एप्लीकेशन है। जिस पर यदि आप काम करते हैं तो वह इसके बदले में आपको पेटीएम कैश देता है। यदि आप इस एप्लीकेशन पर मेहनत करते हैं और गेम खेलते हैं या फिर किसी टास्क को पूरा कर देते हैं।
 
आप जैसा भी काम करेंगे उतना पैसा तुरंत ही आपके बैंक अकाउंट में withdraw कर दिया जाएगा। इसलिए आप इस बात पर निश्चिंत रहें यह app आपसे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या फ्रॉड का काम करेगा। आप जितनी मेहनत करेंगे उतना ही पैसा आपको दे दिया जाएगा।

mRewards app पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं? (mRewards app New Account Create)-

जब आप अपने मोबाइल में एक बार ऐसा एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते हैं तो इसे ओपन करने के बाद अपना मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी एंटर करके इस ऐप पर अपना अकाउंट बना लेना है।
 
इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है बस आपको एक बार यहां पर क्लिक करना होगा और आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
 
किसी भी प्रकार की कोई अन्य जानकारी की जरूरत नहीं होती बस आप के नंबर और जीमेल आईडी के द्वारा ही इस पर अपना अकाउंट बनाया जा सकता है। अब आप इस एप्लीकेशन पर काम करके बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं। तो आइए और हम आपको बताते हैं कि इस ऐप से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाता है।

mRewards app से पैसा कैसे कमाए? (mRewards app se paise kase kamaye)-

अब हम आपको इस ऐप की मुख्य काम के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके माध्यम से आप घर बैठकर आसानी से अच्छा खाता पैसा कमा सकते हैं। निचे कुछ तरीके दिए हुए है जिनसे आप पैसे कमा सकते है।

# Game play and install करके पैसा कमाए –

शायद आपको इस बात की जानकारी ना हो परंतु यह app दूसरे एप्लीकेशनओं से बिल्कुल हटकर है। जिस पर काम करने में आपको मजा भी आएगा। क्योंकि mRewards आपको गेम खेलने के बदले पैसा देता है। इसका मतलब यह हुआ।
 
कि आप इस एप्लीकेशन पर जितनी अधिक गेम खेलेंगे उतना अधिक पैसा यह आपको पैसा देता है। इस एप्लीकेशन पर पैसा आपको coins  के रूप में दिया जाता है। आप ज्यादा समय गेम खेलकर सिक्कों को पैसे में कन्वर्ट कर सकते हैं। और UPI के माध्यम से अपने अकाउंट में ले सकते है।

# Survey Submit करके पैसा कमाए-

mRewards ऐसे पैसा कमाने का यह दूसरा बहुत ही आसान तरीका है। जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक रोचक सर्वे करना होगा और उसे सम्मिट कर देना है। जिसके बदले में आपको यह ऐप coins देगा।
 
जितनी ज्यादा सर्वे भरेंगे उतने ही आपको पैसे मिलेंगे। इसलिए आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी तभी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और सर्वे करके इस ऐप का फायदा भी उठा सकते हैं।

# Refer and earn करके पैसा कमाए-

यदि आप इस ऐप से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह तीसरा और सबसे बड़ा तरीका है। जिसके द्वारा आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। यह ऐप आपको रेफर एंड अर्न का ऑप्शन देता है। जिसके द्वारा आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस ऐप की रेफरल लिंक शेयर कर सकते हैं।
 
यदि आपका दोस्त है इस Link को खोल कर देखता है, तो आपको ₹10 एक Refer को open करने के मिलते हैं और यदि आपका दोस्त इस लिंक को Download कर लेता है।
 
तो आपको आपके दोस्त की कमाई का 15 % कमीशन मिलेगा साथ ही आपके दोस्त को भी Game खेलकर पैसे कमाने का मौका मिलेगा।
 
इस तरह इस app से आप सोते समय भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि इसे पढ़कर आपको मजा आया होगा कि कितने आसान तरीके से हम पैसा कमा सकते हैं।

# Task को पूरा करके पैसा कमाए-

यदि आप इस ऐप से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह सबसे लास्ट और आखरी Option है। जिसके माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको mRewards app पर कुछ टाइप कर दिए रहेंगे। जिन्हें पूरा करने के लिए आपको Coin मिलेंगे और साथ ही आप Application पर रजिस्ट्रेशन करके भी पैसा कमा सकते हैं।
अपने मोबाइल की मदद से इस Application पर रजिस्ट्रेशन करके ज्यादा तक पूरे करके ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

हमें पूरी आशा है कि आप अच्छे से समझ गए होंगे कि mRewards app से पैसे कैसे कमाए जाते हैं और इस ऐप को डाउनलोड करके अपने एक्स्ट्रा समय को कैसे उपयोग में लाया जा सकता है।
 
इस ऐप की मदद से आप प्रतिदिन ₹500 तक की कमाई कर सकते हैं। यह फ्री में पैसा कमाने का बहुत अच्छा एप्लीकेशन है। जिस पर आपको पैसे के साथ साथ अच्छे पुरस्कार वाउचर कूपन कोड भी दिए जाते हैं।

mRewards app से पैसे withdraw कैसे करें ?

mRewards app से पैसा निकालना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन के reward वाले ऑप्शन पर जाना होगा और यहां जाते ही आपको Paytm, Google Play Store, UPI, PhonePe ऑप्शन दिखाई देंगे। आप इनमे से किसी का भी उपयोग कर सकते है। आपने जितने भी पैसे कमाए हैं उसे Select करके redeem लगा सकते हैं।
 
चलिए आपको बताते हैं कि हमें पेटीएम वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करना है। तो इसके लिए आपको पेटीएम का ऑप्शन चुनना होगा। उसके पश्चात आपको कितनी amount का redeem निकालना है।
 
उस amount को सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आपको अपना पेटीएम नंबर एंटर करना होगा इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक कर दें और आपका पैसा तुरंत आपके अकाउंट में withdraw कर दिया जाएगा।

ऐसे ही UPI का उपयोग कर सकते है, अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए।

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको बताया कि mRewards App se Paise kaise kamaye. यह app एक रियल मनी application है। जहां पर आप आसानी से Online पैसा कमा सकते हैं। आप सोशल मीडिया पर अपने कीमती समय को यूं ही बर्बाद कर देते हैं।

यदि आप mRewards app को डाउनलोड करके इसके माध्यम से पैसा कमाना शुरू कर देते हैं, तो आपको अच्छी खासी कमाई प्राप्त हो जाएगी।

यदि आपको है हमारा लेख पसंद आया होगा तो आपके दोस्तों को जरूर शेयर करें और हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बताएं।

mRewards app kya hai

mRewards app एक प्रकार की Online Money Earning ऐप है, यानी एक पैसे कमाने वाला ऐप हैं। यहां पर आप गेम खेल, दुसरे ऐप डॉउनलोड कर, वीडियो देख कर, सर्वे में भाग लेकर आदि बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकतें हों। और कमाएं पैसों को आसानी से निकाल भी सकतें हों।

mRewards app से पैसे withdraw कैसे करें ?

इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन के reward वाले ऑप्शन पर जाना होगा और यहां जाते ही आपको Paytm, Google Play Store, UPI, PhonePe ऑप्शन दिखाई देंगे। आप इनमे से किसी का भी उपयोग कर सकते है।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment