TrueBalance loan aap review in hindi : दोस्तों जीवन में पैसे की आवश्यकता आज की तारीख में हर एक व्यक्ति को है और हम सभी लोग अपने समाज के अनुरूप पैसे कमाते हैं और उनको अपने दैनिक जरूरत को पूरा करने में खर्च भी करते हैं।
लेकिन जिस प्रकार महंगाई बढ़ रही है, वैसे मैं आप जितने भी पैसे कमाते हैं। उसे बचा पाना संभव नहीं है, ऐसे में अगर आपके घर में कोई ऐसा काम आ जाए जिसे पूरा करने के लिए आपको अधिक पैसे की आवश्यकता है। तब आपको दूसरे व्यक्ति के पास पैसे उधार लेने के लिए जाना पड़ता है और वहां से पैसे मिल जाएंगे इसकी कोई गारंटी नहीं होती है।
ऐसे में हम खाली हाथ घर वापस आ जाते हैं और दिन-रात इस चिंता में डूबे रहते हैं कि हमें पैसे कहां से प्राप्त हो ताकि हम अपने उस काम को पूरा कर सके जो पैसे के अभाव में रुका हुआ है। अगर आप भी अपने जीवन में इस प्रकार के परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं तो आपको आप घबराने की जरूरत नहीं है।
क्योंकि मैं आज आपको जबरदस्त तत्काल लोन प्रदान करने वाली एप्स के बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम से आप अपनी जरूरत के मुताबिक पैसे लोन के तौर पर ले सकते हैं उस एप्स का नाम TrueBalance – Personal Loan App
अब आपके मन मे सवाल आएगा कि यहां पर लोन लेने की प्रक्रिया क्या है आपको लोन की राशि कितनी मिलेगी डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे योग्यता क्या होनी चाहिए ब्याज दर क्या होगा लोन चुकाने की समय अवधि क्या होगी अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है। मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आखिर तक पढ़े आइए जाने-
Table of Contents
TrueBalance loan app क्या है
TrueBalance एक प्रकार का मोबाइल एप्लीकेशन है इसके माध्यम से आप मोबाइल रिचार्ज के अलावा पर्सनल loan तत्काल में अपनी जरूरत के मुताबिक ले सकते हैं। इसके अलावा आप इस एप से शॉपिंग भी कर सकते हैं। इस एप्स की खासियत है कि इसे NBFC और RBI के द्वारा सर्टिफाइड किया गया है।
इसलिए यहां पर आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी होगी उसकी संभावना ना के बराबर है। 1 अक्टूबर 2014 को इस एप्स को Google Play Store में पब्लिश किया गया था। आज की तारीख TrueBalance loan एप्स को कुल मिलाकर 50M+ लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है इसकी रेटिंग गूगल प्ले स्टोर में 3+ है।
TrueBalance loan app की विशेषताएं
- इस एप्स के माध्यम से आप आसानी से न्यूनतम हजार रुपए और अधिकतम ₹50000 का लोन ले सकते हैं।
- अगर आपको तत्काल में पैसे की आवश्यकता है तो आप इस ऐप से ऑनलाइन आवेदन कर पैसे तत्काल में अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
- TrueBalance loan app अगर आप किसी प्रकार का भी लोन लेंगे तो इसके लिए आपको गारेंटर जरूरत नहीं पड़ेगी।
- अगर आप लोन ले रहे हैं तो उसके लिए आपको सैलरी स्लिप डॉक्यूमेंट के तौर पर देना नहीं है।
- True balance loan app पर लोन चुकाने के लिए अच्छा खासा समय अवधि आपको दिया जाएगा ताकि आप अपने लोन की राशि आसानी से चुका सके।
- लोन लेने के लिए कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ती है।
- यहां पर लोन की राशि बहुत जल्दी approved कर दी जाती है।
TrueBalance loan का उपयोग कहां – कहां कर पाएंगे
- अपने निजी जरूरत को पूरा करने के लिए आप इसके पैसे का इस्तेमाल कर पाएंगे।
- घर की मरम्मत करनी हो बच्चों की स्कूल फीस देनी हो या आप कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आप इसके माध्यम से लोन ले सकते हैं और उस पैसे का इस्तेमाल आप यहां पर कर पाएंगे।
- गाड़ी खरीदने के लिए भी इसके पैसे का उपयोग कर सकते हैं।
- अगर आपके घर में कोई बीमार है और आप उसका मेडिकल ट्रीटमेंट करवाना चाहते हैं उसमें लोन की राशि का उपयोग करेंगे।
- घर में अगर किसी की शादी है उसमें भी TrueBalance loan का उपयोग कर पाएंगे।
TrueBalance loan app पर लोन कितना मिलेगा
TrueBalance loan app के ऊपर आप अपनी जरूरत के मुताबिक लोन ले सकते हैं यहां पर आप न्यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम ₹50000 का लोन यहां पर ले सकते हैं।
TrueBalance loan app लोन लेने पर ब्याज दर
दोस्तों आज की तारीख में अगर आप किसी प्रकार के भी बैंक या फाइनेंसियल कंपनी से लोन ले रहे हैं तो आपको उसके ब्याज दर के बारे में जानकारी जरूर हासिल करें क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि जो आप पैसे लोन के तौर पर ले रहे हैं उससे अधिक आपको ब्याज दर देना पड़ता है।
जो आपके लिए एक प्रकार का अतिरिक्त नुकसान है इसके अलावा अगर ब्याज दर अधिक है तो आपको पैसे चुकाने में काफी दिक्कत और परेशानी आ सकती है। इसलिए आप हमेशा लोन लेने से पहले एक बार जरूर चेक कर ले इसके विपरीत अगर आप true balance एप्स के माध्यम से अगर आप लोन लेते हैं तो आपको 5% मासिक ब्याज दर आपको यहां पर देना होगा।
TrueBalance loan app से लोन लेने पर चुकाने की समय अवधि
TrueBalance ऐप से अगर आप लोन ले रहे हैं तो आपको चुकाने के लिए यहां पर 62 दिन से लेकर 90 दिन का आपको यहां पर समय दिया जाएगा। यह कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आप यहां पर कितने रुपए का लोन ले रहे हैं उसके अनुसार यहां पर लोन चुकाने के लिए समय अवधि दी जाएगी।
TrueBalance लोन लेने की योग्यता
- भारत का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
- उम्र सीमा 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आय का स्रोत होना आवश्यक है।
- क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- सभी प्रकार के आवश्यक डॉक्यूमेंट आपके पास होने आवश्यक है।
- आप की मासिक इनकम ₹15000 से अधिक होनी चाहिए।
TrueBalance loan app लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड और पैन कार्ड पहचान पत्र के तौर पर
- वोटर ID कार्ड, बिजली का बिल, एड्रेस प्रूफ के तौर पर
- इतने दिनों के 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट की भी आपको जरुरत पड़ेगी, अगर आपके पास बैंक स्टेटमेंट नहीं है तो आप अपने पासबुक की पिछले 6 महीनों के लेनदेन की की फोटो कॉपी आपको डॉक्यूमेंट के तौर पर देना होगा।
TrueBalance loan app लगने वाले फीस और चार्जेस क्या है
- 3 से 15 प्रतिशत तक Processing Fees GST के साथ।
- Late Payment Charge, अगर आप लोन का भुगतान तय समय पर नहीं करते हैं तो आप पर Late Payment Charge भी लगाया जाता है।
TrueBalance loan app से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा और TrueBalance सर्च करना या फिर आप डायरेक्ट यह क्लिक (TrueBalance) करके जा सकते है।
- जिसके बाद आपके सामने इस एप्स को डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा।
- उस पर आपको क्लिक करना है और कुछ मिनटों तक इंतजार करना है फिर आपके मोबाइल में या एप्स डाउनलोड हो जाएगा।
- इसके बाद आप अपने मोबाइल में इस एप्स को ओपन करेंगे।
- जिसके बाद पहले आप Privacy Policy और Terms and Condition एक्सेप्ट करेंगे और agree or continue के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद आपको TrueBalance कुछ परमिशन को allow करने को कहेगा और आपको yes बटन पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपको अपने यहां पर भाषा का चयन करना है और अपना मोबाइल नंबर डालना है।
- फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे आपको खाली बॉक्स में भरना है।
- जिसके बाद आप इस एप्स पर रजिस्टर्ड हो जाएंगे और आपको अपना यहां पर पासवर्ड सेट करना होगा, और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देंगे।
- इस प्रकार आपका अकाउंट यहां पर बनकर तैयार हो गया है।
- इसके बाद आपको यहां पर दो प्रकार के लोन के ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे Cash Loan और Level – up Loan.
- उनमें से किसी एक का चयन कर लेंगे।
- इसके बाद आपको यहां पर अपना KYC पूरा करना होगा।
- KYC पूरा करने के लिए पैन कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है।
- सबसे पहले आपको अपना यहां पर पैन कार्ड अपलोड करना है और फिर आपका जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है उसका विवरण डालना है इसके बाद आपका यहां पर KYC पूरा हो जाएगा।
- इसके बाद आपको get to loan ऑप्शन का चयन करेंगे।
- यहां पर आपको लोन कितना लेना है और कितने समय में आप लोन चुकाएंगे उसकी समय अवधि का चयन करेंगे, और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करेंगे।
- उसके बाद जो भी यहां पर बेसिक जानकारी है उसका विवरण आपको देना होगा।
- इसके बाद आपको अपना आवेदन पत्र जमा कर देना होगा और फिर एप्स के टीम के द्वारा आपके द्वारा जमा किए गए ।आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन किया जाएगा अगर आपका आवेदन पत्र नियम और शर्तों के अनुरूप है तो आपकी लोन की राशि यहां पर अप्रूव कर दी जाएगी।
- जिसके बाद पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
TrueBalance loan app helpline number
अगर आपको यहां पर लोन लेने में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर जाकर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं इसका हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-
(0120)-4001028
Email : cs@balancehero.com
For grievance : terms@balancehero.com
website: https://www.truebalance.io/
TrueBalance app लोन के लिए कौन- कौन आवेदन कर सकता है?
कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी आयु 21 वर्ष या उससे अधिक हो और जिसके पास आज का निश्चित साधन हो TrueBalance app पर लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
TrueBalance Loan Disbursement Time क्या है?
TrueBalance लोन एप्लीकेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद, आप की डिटेल्स वेरीफाई की जाती हैं। और आपका लोन अप्रूव कर दिया जाता है। लोन अप्रूव होने के 1 से 2 घंटे के अंदर आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
TrueBalance loan app लगने वाले फीस क्या है
3 से 15 प्रतिशत तक Processing Fees GST के साथ।
TrueBalance loan app ki website
https://www.truebalance.io/
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि आपको यह महत्वपूर्ण लेख पसंद आया होगा जो हमने लिखा है कि TrueBalance Review आपको पसंद आया होगा, शेयर जरूर करें। यदि इस लेख के संबंध में आपके कोई प्रश्न या सुझाव हैं, तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
नमस्कार दोस्तों, मैं विकल सिंह, HMB(Hindi Me Business) का Technical Author & Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Post Graduate हूँ. मुझे बिज़नेस में बहुत रूचि है, चाहे Online या Offline. HMB भी Business, Finance, Online Money Making आदि इस सभी विषयो की जानकारी देता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. 🙂 About Us
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
ब्याज बहुत ज्यादा है और प्रोसेसिंग चार्ज भी देना पड़ता है 5%से भी ज्यादा ब्याज देना पड़ता है, इससे बढ़िया तो गांव में ही 3% पर मिल जाता है।