FatakPay Loan App Review in Hindi: 7 मिनट में ₹10,000 तक का Instant Loan | सच या झूठ?

आजकल अगर अचानक पैसों की ज़रूरत पड़ जाए तो बैंक की लंबी लाइनों, जटिल कागज़ी प्रक्रिया और हफ्तों की वेटिंग से गुजरना किसी के लिए भी मुश्किल काम है। ऐसे में Instant Personal Loan ऐप्स हमारी बड़ी मदद कर सकते हैं।

इन्हीं ऐप्स में से एक है FatakPay Loan App, जो दावा करता है कि यह आपको सिर्फ 7 मिनट में ₹10,000 तक का Instant Loan दे सकता है। इतना ही नहीं, कुछ मामलों में ₹1,000 से ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन भी यहां से लिया जा सकता है।

इस आर्टिकल में हम FatakPay Loan App Review in Hindi के जरिए जानेंगे —

  • FatakPay Loan App Kya Hai
  • FatakPay से लोन कैसे लें
  • FatakPay Loan Eligibility & Process
  • क्या यह ऐप सच में भरोसेमंद है या सिर्फ एक प्रचार?

अगर आप भी सोच रहे हैं “FatakPay Loan App से Instant Loan कैसे मिलेगा?” तो यह आर्टिकल आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आया है। आइए शुरू करते हैं और जानते हैं कि FatakPay आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है।

FatakPay Loan App क्या है?

FatakPay एक डिजिटल क्रेडिट और पर्सनल लोन ऐप है जो आपको कम समय में छोटे-बड़े दोनों लोन उपलब्ध कराता है। इसका पूरा प्रोसेस पेपरलेस है और यूजर को केवल मोबाइल ऐप के जरिए KYC पूरी करनी होती है।

आप ₹1000 से लेकर ₹2 लाख तक का पर्सनल लोन बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, यह लोन आपको 12% से 35.95% की इंटरेस्ट रेट पर 3 महीने से 36 महीने तक की EMI पर दिया जाता है।

FatakPay पर 500+ brands की तरफ से ₹1500 worth के ऑफर्स चलते रहते हैं, अगर आपको यहां पर किसी तरह की परेशानी आ रही है तो आप 9987178747 पर पूछताछ कर सकते हैं, ध्यान रहे कस्टमर केयर से संपर्क करने की समयसीमा सोमवार से शनिवार है 10 am से 7 pm तक, अपने प्लेटफार्म पर दी जा रही सुविधाओं के चलते ही लोग FatakPay को इतना पसंद करते हैं।

FatakPay Loan App की मुख्य विशेषताएं-

Loan Amount₹1,000 से ₹2,00,000 तक
Loan Approval Timeमात्र 7 मिनट (प्रोफाइल के आधार पर)
Process100% पेपरलेस और ऑनलाइन
RepaymentEMI / Auto-Debit
Availabilityभारत के कई शहरों में उपलब्ध
Customer Supportईमेल / Call / Whatsapp सपोर्ट

App के बारे में –

App NameFatakPay: Financial Wellness
CategoryLoan / Financial
Loan TypePersonal Loan, Virtual Card Loan, Instant Advance Salary (B2B)
Total Downloads 5M+
Reviews4.3 ⭐️
Download LinkClick here


FatakPay App पर अकाउंट कैसे बनाए?

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर FatakPay डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा।
  • उसके बाद आपको ऐप ओपन करके लैंग्वेज सेलेक्ट करके Next पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जैसे ही आप यह OTP वेरिफाई करेंगे तो आपका FatakPay Account बनकर तैयार हो जाएगा।
  • अकाउंट बनाने के बाद आपको KYC कंप्लीट करनी होगी जिसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे जैसे कि पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि, KYC पूरी होने के बाद ही आप यहां पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

FatakPay से लोन कैसे लें? (Step-by-Step Process)

दोस्तों जैसा कि आपको पता है, आजकल हमें लोन लेने के लिए बैंक में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। मार्केट में ऐसे कई एप्स हैं, जो लाखों रुपए का Loan घर बैठे-बैठे दे देते हैं। बशर्ते यूजर सभी नियम एवं शर्तों का पालन करता हो। इसी प्रकार आप FatakPay पर भी ₹1000 से लेकर ₹2 लाख तक का लोन बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

यहां पर लोन पाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

  • 📱अगर आप FatakPay App पर लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यह प्रक्रिया कैसे पूरी होगी इसके बारे में हमने ऊपर बता दिया है।
  • 🆔 डिजिटल KYC पूरी करें – अकाउंट बनाने के बाद आप आधार कार्ड और पैन कार्ड अपलोड करके KYC वेरिफिकेशन करें। यह प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन है और कुछ मिनटों में पूरा हो जाता है।
  • 💰 एलिजिबिलिटी चेक और लोन ऑफर देखें – आपकी प्रोफाइल और KYC के आधार पर ऐप आपके लिए उपलब्ध लोन ऑफर्स दिखाएगा। यहां आप लोन अमाउंट, ब्याज दर और EMI डिटेल देख सकते हैं।
  • 🏦 बैंक डिटेल जोड़ें – लोन डिस्बर्सल के लिए अपना एक्टिव बैंक अकाउंट डिटेल भरें। पैसे सीधे इसी अकाउंट में ट्रांसफर होंगे।
  • ✍️ E-NACH के लिए रजिस्टर करें – E-NACH के जरिए ऑटोमेटिक EMI डेबिट की सुविधा सेट करें, ताकि आपकी EMI समय पर कट सके और लेट फीस से बचा जा सके।
  • 💼 इनकम वेरिफिकेशन ऑनलाइन पूरा करें – सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट या अन्य इनकम प्रूफ अपलोड करें। इससे कंपनी को आपकी रीपेमेंट क्षमता का पता चलेगा।
  • लोन अप्रूवल और डिस्बर्सल – सभी स्टेप्स पूरी करने के बाद, अगर आप एलिजिबल हैं, तो लोन अप्रूव होकर कुछ ही मिनटों में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

FatakPay Loan Eligibility Criteria –

क्राइटेरियाजरूरी शर्त
राष्ट्रीयताभारतीय नागरिक होना जरूरी
उम्र सीमा21 से 55 वर्ष
आय का स्रोतस्थिर नौकरी या व्यवसाय
KYCआधार कार्ड, पैन कार्ड
बैंक खातासक्रिय बैंक खाता होना चाहिए

FatakPay Loan के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट (पिछले 3-6 महीने)
  • पासपोर्ट साइज फोटो or Selfie

FatakPay Loan Interest Rate & Charges –

चार्जडिटेल (अनुमानित)
Interest Rate12% से 35.95% (प्रोफाइल के आधार पर)
Processing Fee2% से 5% तक
Late Payment Feedepends on your profile
Platform fees₹ 200 + 36(Includes GST) 

FatakPay Loan Repayment Process –

  • EMI के जरिए पेमेंट
  • ऑटो-डेबिट फीचर
  • एडवांस EMI क्लियर करने की सुविधा (कुछ केस में)

FatakPay Loan App के फायदे –

✅ तेज अप्रूवल (7 मिनट में लोन)
✅ पूरी तरह ऑनलाइन और पेपरलेस
✅ छोटे और बड़े दोनों लोन उपलब्ध
✅ यूजर-फ्रेंडली मोबाइल ऐप

FatakPay Loan App के नुकसान –

❌ ब्याज दर थोड़ी ज्यादा हो सकती है
❌ नए यूजर के लिए लोन लिमिट कम
❌ सभी शहरों में उपलब्ध नहीं

क्या FatakPay Loan App सुरक्षित है?

FatakPay एक रजिस्टर्ड NBFC के साथ पार्टनरशिप में लोन प्रोवाइड करता है और Google Play Store पर उपलब्ध है। फिर भी, किसी भी लोन ऐप से लोन लेने से पहले ब्याज दर और चार्जेस की पूरी जांच जरूर करें।

FatakPay हेल्पलाइन –

Whatsapp – +91 9987178747Email : help@fatakpay.comSend us a mail with your queryCall : +91 9987178747Get in touch with our customer support team

निष्कर्ष –

अगर आपको तुरंत पैसों की जरूरत है और आप बैंक प्रोसेस के झंझट में नहीं पड़ना चाहते, तो FatakPay Loan App एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

लेकिन ध्यान रहे, ब्याज दर अधिक हो सकती है, इसलिए केवल उतनी ही रकम का लोन लें जितना आप समय पर चुका सकें।

उम्मीद करते हैं कि आपको FatakPay App से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी, हालांकि अभी भी आपका कोई सवाल बाकी रह गया है तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देंगे, अंत में अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

FAQ –

FatakPay Loan App से कितना लोन मिल सकता है?

FatakPay से ₹1,000 से लेकर ₹2,00,000 तक का लोन मिल सकता है, जो आपकी प्रोफाइल और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।

FatakPay Loan App कितने समय में लोन देता है?

कंपनी का दावा है कि अप्रूवल के बाद 7 मिनट में लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।

क्या FatakPay Loan App सुरक्षित है?

अगर आप इसे ऑफिशियल Play Store से डाउनलोड करते हैं और सभी टर्म्स पढ़ते हैं तो यह सुरक्षित है। फिर भी लोन लेने से पहले ब्याज दर और चार्ज जरूर जांच लें।

FatakPay Loan लेने के लिए क्रेडिट स्कोर जरूरी है?

अच्छा क्रेडिट स्कोर लोन अप्रूवल में मदद करता है, लेकिन कम स्कोर वाले यूजर्स को भी छोटे अमाउंट का लोन मिल सकता है।

FatakPay Loan App से लोन चुकाने का तरीका क्या है?

आप EMI के जरिए या ऑटो-डेबिट फीचर का इस्तेमाल करके लोन चुका सकते हैं।

अन्य पढ़ें –


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment