इस बार के ओपिनियन पोल में बीजेपी को फायदा होने की भविष्यवाणी की गई है, जो पहले ही अपने अभियान में तेजी ला चुकी है। लेकिन सीटों के 230 के दायरे में गिरने का अनुमान है, जो पिछली बार पार्टी द्वारा जीती गई 312 सीटों से कम है। यूपी विधानसभा में आधे का आंकड़ा 202 है।